कांग्रेस के अधिवेशन संबंधित प्रश्नोत्तरी 1

Free Online Convention of Congress MCQ Test

प्रश्न-01.कांग्रेस का प्रथम विभाजन सूरत अधिवेशन में हुआ था, उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?

प्रश्न-02.किस अधिवेशन में लाला लाजपत राय ने कांग्रेस के मंच से पहली बार सत्याग्रह को अपनाने का सुझाव दिया ?

प्रश्न-03. कांग्रेस के  प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?

प्रश्न-04.कांग्रेस के किस अधिवेशन में बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' उन्हीं के द्वारा गाया गया ?

प्रश्न-05.कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन 1916 कांग्रेस के नरम व गरम दल पुनः एक हुए, इस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?

प्रश्न-06. किस अधिवेशन में कांग्रेस ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधित्व की मांग की ?

प्रश्न-07. किस अधिवेशन में लखनऊ समझौते के तहत कांग्रेस ने मुस्लिमों की सांप्रदायिक निर्वाचन प्रणाली को मान्यता दी ?
 

प्रश्न-08. अमृतसर अधिवेशन 1919 में कांग्रेस द्वारा खिलाफत आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय किया गया, उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?

प्रश्न-09.किस अधिवेशन में कांग्रेस ने असहयोग आंदोलन की बागडोर गांधी जी को सौंपी ?

प्रश्न-10. किस अधिवेशन में कांग्रेसी नो चेंजर्स व प्रो.चेंजर्स में विभक्त हुए ?

प्रश्न-11. महात्मा गांधी ने एकमात्र अधिवेशन की अध्यक्षता की थी वह कांग्रेस का कौन सा अधिवेशन था ?

प्रश्न-12. बेलगांव अधिवेशन 1924 के अध्यक्ष कौन थे ?

प्रश्न-13. कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्षा कौन थी ?

प्रश्न-14. कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज्य का प्रस्ताव पारित किया गया ?


प्रश्न-15. कांग्रेस की स्थापना के बाद सविनय अवज्ञा आंदोलन के कारण पहली बार किस वर्ष कांग्रेस का अधिवेशन नहीं हुआ ?

प्रश्न-16. किस अधिवेशन में गांधी इरविन समझौता (दिल्ली समझौता) का अनुमोदन किया गया ?

प्रश्न-17. किस अधिवेशन में गांधी जी ने कहा- 'गांधी जी मर सकते हैं लेकिन गांधीवाद सदा जीवित रहेगा।'

प्रश्न-18. परतंत्र भारत की अंतिम कांग्रेसी महिला अध्यक्ष कौन थी ?

प्रश्न-19. कांग्रेस का रजत जयंती अधिवेशन किस स्थान पर मनाया गया ?

प्रश्न-20. भारत की स्वतंत्रता के बाद प्रथम अधिवेशन कहां आयोजित हुआ था ?


हमारे द्वारा प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली निःशुल्क परीक्षा में भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप संदेश भेजकर हमारे ग्रुप से जुड़ें – धन्यवाद

नीचे दिए गए महत्वपूर्ण नोट्स और प्रश्नोत्तरी भी जरूर पढ़ें


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website