किशनगढ़ प्रजामंडल आंदोलन

?किशनगढ़ में कांति चंद्र चौथाणी ने 1930 में उपचारक मंडलकी स्थापना की थी
?जिसका उद्देश्य अपाहिजों और असहाय लोगों तथा हड़ताली मजदूरों की सेवाकरना था
?सार्वजनिक कार्य में हस्तक्षेप करने के कारण कांति चंद्र चोथाणी को राज्य सेवा से हटा दिया गया
?जिसके कारण उन्होंने किशनगढ़ प्रजामंडल की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
?किशनगढ़ राज्य में श्री कांति चंद्र चोथानी के प्रयासों से 1939 में प्रजामंडल की स्थापना की गई
? इस प्रजा मंडल का अध्यक्ष श्री जमाल शाह को बनाया गया और इसका मंत्री महमूद को बनाया गया था
?राज्य की ओर से प्रजामंडल की स्थापना का कोई विरोध नहींकिया गया
?1942 में किशनगढ़ प्रजामंडल ने चुनाव लड़ा और बहुमत प्राप्तकिया
?महाराजा किशनगढ़ ने 15 अगस्त 1947 से पूर्व एक सन्धि-पत्र पर हस्ताक्षर कर किशनगढ़ को भारतीय संघका एक अंग बना दिया था
? किशनगढ़ भी 1948 में राजस्थान संघ में विलय हो गया था

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website