1. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने गुलाम वंश के किस अंतिम शासक की हत्या कर 1290 ई. में खिलजी वंश की नींव डाली ? ? कैयूमार्स
2. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी के शासनकाल में अलाउद्दीन खिलजी ने दक्षिणी भारत में प्रथम सैन्य अभियान कहां किया ? - देवगिरी
3. दिल्ली सल्तनत का प्रथम शासक कौन था जिसका हिंदू जनता के प्रति उदार दृष्टिकोण था ? - जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
4. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी के समय किसको हाथी के पैरों तले कुचला दिया गया ? - ईरानी फकीर सिद्धि मौला
5. किस सुल्तान के समय 2000 मंगोल इस्लाम धर्म को स्वीकार कर दिल्ली के निकट मुगलपुर में बस गए जो नवीन मुसलमान कहलाए ? - जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
6. अलाउद्दीन खिलजी ने अपना राज्यभिषेक कहां पर करवाया ? - दिल्ली में बलबन के लाल महल में
7. अलाउद्दीन खिलजी की नवीन विजय कौन सी थी और उस विजय के बाद उसने उस शहर का नाम क्या रखा ? - चित्तौड़ की विजय और उसका नाम खिजराबाद रखा
8. दक्षिणी भारत का वह कौन सा राज्य था जिसने अलाउद्दीन खिलजी का न तो कभी आधिप्तय स्वीकार किया और ना ही कभी कर दिया ? - पाण्ड्य
9. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने सिकंदर द्वित्तीय की उपाधि धारण की और उसे अपने सिक्कों पर अंकित करवाया ? - अलाउद्दीन खिलजी
10. किसके अनुसार सुल्तान के लिए एक बुद्धिमान वजीर से बढ़कर अभिमान और यश का दूसरा स्त्रोत नहीं है और हो भी नहीं सकता ? - बरनी
*ख़िलजी वंश की स्थापना को ख़िलजी क्रांति कहा जाता हे *जलालुद्दीन ख़िलजी ने 1291 में रणथम्भौर दुर्ग पर आक्रमण किया *10000 सैनिको की टुकड़ी को तुमुन कहा जाता था? सुल्तान के अंग रक्षकों को सर्जन दार कहा जाता था * जलालुद्दीन ख़िलजी ने एक सूफी संत सीधी मोला को हाथी के पैरों से कुचलबा कर मर बाया था
1 दिल्ली सल्तनत काल में सुल्तान बनने वाला एकमात्र भारतीय मुसलमान शासक -नासिरुद्दीन खुसरव शाह
2 दक्षिण भारतीय राज्यों को दिल्ली सल्तनत में मिलाने की शुरुआत करने वाला प्रथम सल्तनत कालीन शासक था -मुबारक शाह
3 अमीर खुसरो ने सल्तनत कालीन कितने शासकों का शासन काल देखा -8
4 तारीख ए फिरोजशाही के लेखक बरनी ने कितने सल्तनत सुल्तानों का शासन काल देखा था - 6
5 अल्लाउद्दीन खिलजी ने बाजार नियंत्रण के लिए किन अधिकारियों को नियुक्त किया - दीवान ए रियासत, शाहना ए मंडी, बदिर ए मंडी
6 खिलजी वंश के किस सुल्तान ने खलीफा से अपने पद की स्वीकृति ली -किसी ने भी नहीं
7 अलाउद्दीन खिलजी के राजत्व सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया - अमीर खुसरो ने
8 अल्लाउद्दीन खिलजी के जालौर अभियान जो कि कान्हड़देव के विरुद्ध था उसका नेतृत्व किसने किया - नौकरानी गुले बिहिश्त
9 अलाउद्दीन खिलजी के किस सेनापति को हजार दिनारी भी कहा जाता है -मलिक काफूर
10 सुल्तान बनने के पश्चात अल्लाउद्दीन खिलजी का प्रथम सैन्य अभियान था - गुजरात आक्रमण 1299
11 मंगोल आक्रमणकारीयो के विरुद्ध अल्लाउद्दीन खिलजी का सेनापति कौन था -जफर खान
12 दीवाने वक़ूफ़ नामक विभाग की स्थापना किसने की - जलालुद्दीन खिलजी
13 दक्षिण भारत पर प्रथम मुस्लिम आक्रमण किस शासक के समय हुआ -जलालुद्दीन खिलजी
14 किस शासक ने कहा कि वह एक मुसलमान के सिर के 1 बाल की कीमत भी ऐसे 100 किलो से ज्यादा समझता है -जलालुद्दीन खिलजी ने रणथंबोर अभियान के समय
-1.बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी⏭अलाउद्दीन खिलजी द्वारा 2.सुल्तान वंश की विशालतम स्थायी सेना जिसका भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था बनाई थी⏭अलाउद्दीन खिलजी ने
3.स्वयं को दूसरा सुल्तान कहने वाला सुल्तान था⏭अलाउद्दीन खिलजी 4.किसके शासन काल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए⏭अलाउद्दीन खिलजी के 5.दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे⏭तुर्क 6.खुशरों खाँ को पराजित करके गाजी मलिक ने किस वंश कि स्थापना की⏭तुगलक वंश की 7.खिलजी वंश का अंतिम शासक कौन था⏭जलालुद्दीन फिरोज खिलजी 8.खिलजी वंश के किस शासक ने खलीफा की उपाधि धारण की⏭अलाउद्दीन खिलजी ने 9.चराई कर व गढी कर का समबन्ध किस खिलजी सुल्तान से है⏭अलाउद्दीन खिलजी से 10.तारीखे फिरोजशाही कृति की रचना किसने की थी⏭जियाउद्दीन बरनी ने 11.अलाई दरवाजा एवं हजार खम्भा महल का निर्माण किस खिलजी शासक ने करवाया⏭अलाउद्दीन खिलजी ने
12.खिलजी वंश के किस शासक ने घोड़ा दागने एवं सैनिको का हुलिया लिखने की प्रथा की शुरुआत की⏭अलाउद्दीन खिलजी ने
13.खिलजी वंश के किस सुल्तान के बचपन का नाम अली व गुरशास्प था⏭अलाउद्दीन खिलजी का 14.किस वंश के शासन को समाप्त कर जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने खिलजी वंश की स्थापना की⏭गुलाम वंश
15.खिलजी वंश की स्थापना किस शासक ने की⏭जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने
0 Comments