इल्तुमिश 1.गुलाम वंश के शासकों में से किसने खलीफा से खिल्लत प्राप्त की? -इल्तुमिश
2.175 ग्रेन के चांदी के टंके चलाने वाला प्रथम दिल्ली का सुल्तान कौन था? -इल्तुमिश
3.किसने तुर्की अमीर एतगीन को नियुक्त करने के लिए नायब का पद बनाया? -बहराम ✍मुईजुदिन बहराम इल्तुमिश का पुत्र था।
4.बदायू में जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया? -इल्तुमिश ने
5.दिल्ली सलतंत्त्वका प्रथम सम्प्रभुता सम्पन शासक कौन था? -इल्तुमिश
6.मदरस-ए-मुइज्जी का निर्माण किसने करवाया? -इल्तुमिश ने
7.दिल्ली सल्तनत में सर्वप्रथम मंसूर किसको मिला था? -इल्तुमिश को
8.इल्तुमिश की मृत्यु के बाद गद्दी पर कौन बैठा? -रुक्नुदीन
9.इल्तुमिश के शासन काल में कौनसा एक चाँदी का सिक्का चलता था? -टंका
10."इस्लाम की राजधानी से भेजे गये लाल वस्त्र,आभूषण एवं उपहारों को सुल्तान,उसके पुत्रों तथा अमीरों ने स्वीकार किया",इस कथन मे वस्त्र और उपहार प्राप्त करने वाला शासक कौन था? -इल्तुमिश
Q.1 सल्तनत काल मे एक दास का अपने स्वामी के प्रति विद्रोह की घटना किससे संभान्धित है❓ -बंगाल के गर्वनर तुगरिल खाँ का विद्रोह, बलबन के समय
Q.2 दिवान ए आरिज विभाग के गठन से पूर्व सैन्य विभाग का दायित्व किस विभाग के पास था❓ -रवात ए आरिज विभाग
Q.3 दिल्ली के उस व्यापारी का क्या नाम था जिसने अपनी सम्पूर्ण संपत्ति देने के बदले में सुल्तान बलबन से मिलना चाहता था, लेकिन उसकी यह इच्छा पूर्ण नही हुई❓ -फख्र बाबनी
Q.4 बलबन ने उत्तर पश्चिमी सीमा की सुरक्षा हेतु कितनी सुरक्षा पंक्तियों की व्यवस्था की ओर उनका अधिकारी किस किस को बनाया❓ -दो सुरक्षा पंक्तियों में 1 मुल्तान, लाहौर, व दीपालपुर की, सुरक्षा अधिकारी शहजादा मुहम्मद 2 सुनाम, समाना, भटिटा सुरक्षा अधिकारी बुगरा खाँ
Q.5 किस मंगोल आक्रमणकारी के विरुद्ध शहजादा मुहम्मद शहीद हुआ? -1285 तमर के आक्रमण के समय
Q.6 बलबन ने मेवातियों के आक्रमण से रक्षा हेतु कितने किलो का निर्माण कराया व उनके नाम❓ 4 किले - कम्पीली, जलाली, भोजपुर, पटियाली में स्थित
Q.7 किस इतिहासकार के अनुसार ऐबक पुत्रहीन था❓ -मिनहाज उस सिराज
Q.8 इल्तुतमिश ने किस युद्ध मे आरामशाह को हराया था❓ -जूद की लड़ाई में
Q.9 मंगोल इस्लाम धर्म स्वीकार करने से पूर्व किस धर्म के अनुयायी थे❓ -बोद्ध धर्म
Q.10 इल्तुतमिश ने बगदाद के किस खलीफा से शासन करने की सनद प्राप्त की थी❓ -अल मुंतसिर बिल्लाह
Q.11 इल्तुतमिश ने राज्य खर्च से कितने कालेज स्थापित किये व उनके नाम❓ 2 कॉलेज 1 म्युजिया 2 नासिरिया कालेज
Q.12 सल्तनत कालीन शासक रुकनुद्दीन का शासन काल कितने समय का था -7 माह
Q.13 रजिया ने सिक्को पर कोनसी उपाधि अंकित कराई❓ -उमदत उल निस्वा
1. ऐबक वंश का अंतिम शासक -आरामशाह (1210) 2. इल्तुतमिश का राज्याभिषेक -दिल्ली में 3. 1215 ई० में इल्तुतमिश ने एल्दोज़ को तराइन के मैदान में पराजित किया । 4. इल्तुतमिश ने पहली बार राजस्थान के किस क्षेत्र पर अधिकार किया -रण थम्बोर (1226) 5. इल्तुतमिश की किस क्षेत्र पर आक्रमण के समय बीमार होने पर 29 अप्रैल 1236 को मृत्यु हो गयी - बयाना 6. मिनहाज ए सिराज (रचना-तबक़ात ए नासिरी) किसके राजदरबार में था - इल्तुतमिश
* गुलाम वंश ने (1206 से1290) 84 वर्ष तक शासन किया * कुतुबुद्दीन ऐबक की 1206 में चौगान खेलते समय घोड़े से गिर कर मृत्यु हुई थी * इल्तुमिस कुतुबुद्दीन ऐबक का गुलाम,सेनापति एवं दामाद था * इल्तुमिस को सल्तनत काल का वास्तविक संस्थापक कहा जाता है * इल्तुमिस ने नागौर में अतारकिन दरबाजे का निर्माण कर बाया * शुद्ध अरबी के सिक्के चलाने बाला प्रथम सुल्तान इल्तुमिस था
1. 'मामलूक' शब्द का सर्वप्रथम नाम किसने लिया ? - हबीबुल्लाह
2. ' ऐबक ने दिल्ली सल्तनत की रूपरेखा के बारे में सिर्फ दिमाग की खाका बनाया था, इल्तुतमिश ने उससे एक व्यक्तित्व, एक पद, एक प्रेरणा शक्ति, एक दिशा, एक शासन व्यवस्था और एक शासक वर्ग प्रदान किया' यह कथन किसका है ? - डॉ. के.ए. निजाम
3. सिक्कों पर अपना नाम 'खलीफा के प्रतिनिधि' के रूप में अंकित करवाने वाला शासक कौन था ? - इल्तुतमिश
4. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान के उत्तराधिकार के प्रश्नपर 'दिल्ली की जनता' ने स्वयं फैसला लिया ? - रजिया
5. 'यदि रजिया स्त्री ना होती तो उसका नाम भारत के महान मुस्लिम शासकों में लिया जाता' यह कथन किसका है ? - एलफिस्टन
6. अलाउद्दीन मसूद शाह ने बलबन को किस पद पर नियुक्त किया ? - अमीर ए हाजिब
7. मिनहाजूद्दीन सिराज को मुख्य काजी के पद पर नियुक्त करने वाला सुल्तान कौन था ? - नासिरुद्दीन महमूद
8. बलबन को नासिरुद्दीन मुहम्मद ने कौनसी उपाधि प्रदान की ? - उलूग खां
9. बलबन के समय बंगाल में किस सूबेदार ने विद्रोह किया था जिसे 'प्रथम गुलाम सरदार विद्रोह कहा जाता है' ? - तुगरिल खां
10. बलबन ने कौन सी प्रथाओं को अपने दरबार में शुरू करवाया जो मूलत: इरानी थी और गैर इस्लामी समझा जाता था ? - सिजदा और पाबोस
0 Comments