❇राजस्थान की धरती जल के स्त्रोत एवं नदियों के अभाव मे प्यासी रहती है❇
❇राजस्थान की अधिकांश नदियाँ का प्रवाह क्षेत्र अरावली पर्वत के पूर्व मे है❇
?बहाव की दृष्टि से नदियाँ को तीन भागो मे बांटा गया है-?
1⃣ बंगाल की खाड़ी मे जल ले जाने वाली नदिया
2⃣ अरब सागर मे जल ले जाने वाली नदियां
3⃣ आन्तरिक प्रवाह की नदियाँ
?आन्तरिक प्रवाह नदियाँ:- वे नदियों जिनका जल समुद्र तक नहीं पहुँच पाता है, अपने प्रवाह क्षेत्र मे ही विलुप्त हो जाती है, उन्हें आन्तरिक प्रवाह की नदियां कहते है
ये राजस्थान के 60%भाग मे है
?आन्तरिक प्रवाह नदियाँ?
✴TRICK:-?????? ✳ काका साम को घर बारात लाना✳
?काका— काकनेय/काकनी,कांतली
?सा— सागरमती,साबी
?म— मेन्था
?घ— घग्घर
?र— रुपारेल,रुपनगढ़
✴घग्घर नदी✴
?उद्गम— शिवालिका पहाड़ी, कालका(हिमाचल प्रदेश)
?बहाव क्षेत्र — हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पाकिस्तान
?लम्बाई— 465 किमी.
सहायक नदी— सरसूती(सरस्वती)
उपनाम— सरस्वती, दृषदृती,मृत, सोतर,नट,नाली
?झील— ओटू झील (हरियाणा), तलवाड़ा झील (राज.)
?अन्य प्रसिद्ध स्थल — बनवाली सभ्यता (हरियाणा), भटनेर दुर्ग, कालीबंगा, रंगमहल(राज.)
??????????
?विस्तार से व्याख्या?
?इस नदी का उद्गम शिवालिका पहाड़ी, कालका(हिमाचल प्रदेश)से होता है
?हिमाचल प्रदेश मे बहने के पश्चात पंजाब व हरियाणा मे बहती हुई राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के तलवाड़ा गॉव से प्रवेश करती है और भटनेर मे विलुप्त हो जाती है।
?जब इसमे वर्षा अधिक होती है तो इसका जल श्रीगंगानगर के अनुपगढ़तक पहुँच जाता है ।
?जब यह नदी पूर्व मे पूरे उफान पर होती है तो इसका जल पाकिस्तान के बहावलपुर जिले के फोर्ट अब्बास तक पहुँच जाता है ।
✳आन्तरिक प्रवाह की यह सबसे लम्बी नदी है✳
❇इसकी लम्बाई 465 किमी. है❇
??????????
✴यह वैदिक संस्कृति की सरस्वती नदी कहलाती है✴
?सरस्वती नदी के पाट पर बहने के कारण स्थानीय भाषा मे इसे नालीभी कहते है (हनुमानगढ़ मे)
? हरियाणा के अम्बाला जिले के छोटी पहाड़ियों वाले इलाके से 'सरसूती नदी'(सरस्वती का बिगड़ा हुआ रुप) आती है, और पंजाब मे शत्रानाके पास घग्घर नदी मे मिल जाती है।
?इस नदी का पाकिस्तान मे बहाव क्षेत्र 'हकरा'(फारसी शब्द) कहलाता है
?पाकिस्तान मे इसका प्रवेश बिन्दू बिजौर है।
?हरियाणा मे बनवाली सभ्यता व ओटू झील इस नदी पर स्थित है
?हनुमानगढ़(राज.)मे तलवाड़ा झील, भटनेर दुर्ग, कालीबंगा,रंगमहल,इस नदी के किनारे स्थित है!
0 Comments