चुनाव सुधार : Election Reform

चुनाव सुधार : Election Reform


Que. 1 = किस सविधान संसोधन अधिनियम (Constitution amendment bill) के तहत वोट देने की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दी थी ?
【a】41वा
【b】44
【c】55
【d】61✔

Que.2 = राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए प्रस्तावक तथा समर्थक निर्वाचकों की संख्या 10 से बढ़ाकर 50, कब कर दी थी ?
【a】1950
【b】1965
【c】1972
【d】1977✔

Que.3 = 1996 के चुनाव सुधार में शामिल हैं ?
【a】डाक मत पत्र के द्वारा वोट डालना
【b】इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
【c】प्रस्तावकों की संख्या✔
【d】यात्रा वयय में छूट

Que.4 = कब 5 राज्यों में 6 उपचुनाव हुए जिनमें प्रथम बार मतपत्रों पर उम्मीदवारो के फोटो का उपयोग किया गया था ?
【a】अप्रेल 2010
【b】जून 2015✔
【c】मई 2019
【d】मई 2005

Que.5 = नोटा का विकल्प किस लोकसभा के चुनावों (Lok Sabha elections) में किया गया था ?
【a】14वी
【b】15वी
【c】16वी✔
【d】17वी

Que.6 = मतदाता सूची में ऑनलाइन फाइलिंग ( Online filing) के लिए प्रावधान कब किया गया था ?
【a】2010
【b】2005
【c】2013✔
【d】2015

Que.7 = विदेशों में रहने वाले भारतीयों को वोट का प्रावधान कब हुआ था ?
【a】2005
【b】2010 ✔
【c】2013
【d】2015

Que.8 = चुनाव कानूनों में सुधार पर भारत की विधि आयोग (Law Commission of India) की 170वी रिपोर्ट कब मिली ?
【a】1995
【b】1998
【c】1999✔
【d】2003

Que.9 = आपराधिक कानून (Criminal law) में संसोधन पर कौनसी समिति ने 2013 में अपनी रिपोर्ट दी ?
【a】इंद्रजीत गुप्ता
【b】के एस सन्ताम
【c】तनखा
【d】जे एस वर्मा✔

Que.10 = चुनाव सुधार के लिए दिनेश गोस्वामी समिति ने कब अपनी रिपोर्ट पेश की है ?
【a】1990✔
【b】1993
【c】1998
【d】2004

Que.11 तारकुंडे समिति का गठन कब किया गया था ?
【a】 1968
【b】 1975
【c】 1974✔
【d】1990

Que.12 चुनाव सुधार समिति के लिए दिनेश गोस्वामी समिति का गठन हुआ था ?
【a】 1990 में✔
【b】 1996 में
【c】 2000 में
【d】 2003 में

Que.13 पहली बार EVM का प्रयोग कब किया गया था ?
【a】 1985 में
【b】 1989 में✔
【c】 1996
【d】 2004 में

Que.14 राष्ट्रीय गौरव अपमान निरोधक अधिनियम 1971 के तहत निम्न में से कौन से अपराध निर्धारित किए गए थे ?
【a】 राष्ट्रीय झंडे का अनादर करना
【b】 भारत के संविधान का अनादर करने का अपराध
【c】 राष्ट्रगान गाने से रोकने का प्रयास
【d】 उपरोक्त सभी✔

Que.15 उपर्युक्त प्रश्न में निर्धारित किए गए अपराधों में शामिल होने वाले किसी व्यक्ति या चुनावी उम्मीदवार को कितने साल तक चुनाव न लड़ने की सजा का प्रावधान है ?
【a】 3 year
【b】 6 years✔
【c】 8 years
【d】 आजीवन( Lifelong)

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


कपिल, त्रिपाठी सर ,लोकेश सर ,दिनेश भाई जी, पी एस शेखावत, कंचन दीदी जी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website