जहाँगीर से संबंधित प्रश्नोतरी | Mughal Empire MCQ Question

जहाँगीर से संबंधित प्रश्नोतरी | Mughal Empire MCQ Question

हमने जहाँगीर से संबंधित प्रश्नोतरी में महत्वपूर्ण प्रश्न & पिछली परीक्षाओं में भी आए हुए प्रश्नों को सम्मिलित किया है, सभी केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा आयोजित परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Railway, RAS, Banking, State PSC, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Police, CTET, TET, Army, IBPS PO, IBPS Clerk, REET, में इनसे संबंधित 1-2 प्रश्न अवश्य पूछे जाते है, यह Test आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा |

Free जहाँगीर से संबंधित प्रश्नोतरी Specific Instructions – 

  1. सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर और समझकर उत्तर देवे
  2. इस टेस्ट में 17 प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है जिनके लिए 10 मिनट का समय रखा गया है
  3. सभी सही प्रश्नों के लिए 1-1 अंक दिया जाएगा
  4. यदि आपको किसी प्रश्न में आपत्ति है तो नीचे Comment Box में लिख कर हमारे साथ साझा जरूर करे

0%
1 votes, 5 avg
2

जहाँगीर से संबंधित प्रश्नोतरी | Mughal Empire MCQ Question

Best of Luck for Quiz

1 / 17

1. जहांगीर ने किस सिख गुरु को मृत्युदंड दिया?

 

2 / 17

2. इकबाल नामा एए- जहांगीरी किसने लिखी?

 

3 / 17

3. सिवाय हरी घास के मेरी कब्र को किसी भी चीज से न ढका जाए क्योंकि केवल घास ही इस दीन की क़ब्र ढकने के लिए काफी है यह लेख किस के मकबरे से संबंधित है?

 

4 / 17

4. भारत में ब्रिटिश दूत कैप्टन हॉकिंग तथा सर टॉमस रो किसके दरबार में आए?

 

5 / 17

5. जहांगीर के शासनकाल में भारत में स्थापत्य कला की उपलब्धि उसके पिता के मकबरे का निर्माण था यह कहां बनवाया गया था ?*

 

6 / 17

6. निम्नलिखित में से कौन एक जहांगीरी चित्रकार  था

7 / 17

7. गढ़ कटंगा के प्रसिद्ध हिंदू राज्य की स्थापना किसने की?

 

8 / 17

8. निन्मलिखत में से जहांगीर के १२ आदेशों में नहीं था ?

 

9 / 17

9. किस मुगल सम्राट ने तंबाकू के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया था ?

10 / 17

10. उस्ताद  मनसूर को जहांगीर ने किस उपाधि से नवाजा?

 

11 / 17

11. जहांगीर ने किस आदेश के तहत शराब और मादक पर्दाथ की बिक्री और निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया ?

 

12 / 17

12. जहांगीर ने किस आदेश के तहत तंमगी नामक कर वसूली पर प्रतिबंद लगा दिया ?*

 

13 / 17

13. जहांगीर की किस रानी ने जहर खाकर आत्महत्या की

14 / 17

14. जहांगीर ने अपनी प्रजा को कोनसे नियम का पालन करने के लिए प्रेरित किया ?

 

15 / 17

15. जहांगीर ने सप्ताह में गुरुवार ( जहांगीर का राजभिषेक का दिन ) और रविवार ( अकबर का जन्मदिन ) के दिन किस पर पुनः तह प्रतिबंध लगा दिया गया ?*

 

16 / 17

16. जहांगीर ने बादशाह बनने के बाद कौन सी उपाधि धारण की ?

 

17 / 17

17. जहांगीर की पत्नी नूरजहां का वास्तविक नाम क्या था ?

 

Please fill in your name and email to check the result. ( रिजल्ट चेक करने के लिए कृपया अपना नाम और ईमेल भरें। )

Your score is

The average score is 65%

0%

आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे?
How many stars out of 5 would you like to give this exam?

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए 9015746713 पर Whatsapp मैसेज करें।

Important Notes & Test Series को जरूर पढ़ें –

Specially thanks to – नेहा शर्मा झालावाड़, कोमल शर्मा, लालशंकर पटेल, महेंद्र चौहान

आपको हमारे द्वारा आयोजित जहाँगीर से संबंधित प्रश्नोतरी कैसा लगा | कृपया Comment Box में अपने विचार जरूर साझा करें, अपना कीमती समय देने के लिये – धन्यवाद

जहाँगीर से संबंधित प्रश्नोतरी | Mughal Empire MCQ Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top