✴माउन्ट आबू ,सिरोही✴
✳निर्माण- (किंवदन्ती) —देवताओ द्वारा नाखुनो से खोदकर निर्माण किया गया।
✴नक्की झील माउंट आबू का एक सुंदर पर्यटन स्थल है।
??मीठे पानी की यह झील, जो राजस्थान की सबसे ऊँची झील हैं सर्दियों में अक्सर जम जाती है।
? राजस्थान की सबसे ऊँची झील-नक्की झील झील से चारों ओर के पहाड़ियों का दृश्य अत्यंत सुंदर दिखता है।
?? इस झील में नौकायन का भी आनंद लिया जा सकता है।
?? नक्की झील के दक्षिण-पश्चिम में स्थित सूर्यास्त बिंदू से डूबते हुए सूर्य के सौंदर्य को देखा जा सकता है।
??यहाँ से दूर तक फैले हरे भरे मैदानों के दृश्य आँखों को शांति पहुँचाते हैं।
??सूर्यास्त के समय आसमान के बदलते रंगों की छटा देखने सैकड़ों पर्यटक यहाँ आते हैं।
??प्राकृतिक सौंदर्य का नैसर्गिक आनंद देनेवाली यह झील चारों ओऱ पर्वत श्रृंखलाओं से घिरी है।
?⛰यहाँ के पहाड़ी टापू बड़े आकर्षक हैं।
?यहाँ कार्तिक पूर्णिमा को लोग स्नान कर धर्म लाभ उठाते हैं।
??इस झील मे टॉड रॉक (मेंढक आकृति)
??नन रॉक (घूंघट निकाले स्त्री, क्रिश्चियन औरत)
??नन्दी रॉक (बैल आकृति) चट्टाने है।
??यह झील गरासिया जाति की पवित्र झील है
?गरासिया लोग पूर्वजों की अस्थियाँ यही विसर्जित करते है
✴ NOTE—
✳गरासिया जनजाति सर्वाधिक सिरोही मे है✳
? इस झील के पास रघुनाथ जी का मन्दिर है
?इस मन्दिर मे सन्त रामानंद जी के पद चिह्न सुरक्षित है
✴ विशेष
?⚡रामानंद जी के 12 शिष्य थे
धन्ना,रैदास(चमार),कबीर(जुलाह),पीपा,सैन भगत,सदना कसाई,आदि
??रैदास-मीरा के गुरु ।
??इस झील के निकट सनसेट प्वाइंट एवं हनीमून प्वाइंट स्थित है
??इस झील के पास पर्वत मे हाथी गुफा, चम्पा गुफा तथा राम झरोखा प्रसिद्ध है
❇ विशेष बिन्दू, सिरोही❇
??राजस्थान की सबसे ऊँची झील-नक्की झील, माउंट आबू(सिरोही)
⛰राजस्थान का सबसे ऊँचा पठार-उड़िया(1360M),सिरोही
?राजस्थान की सबसे ऊँची चोटी-गुरु शिखर(1722M) मन्दिर सहित (1727M)
?राजस्थान का सबसे ऊँचा जिला(समुद्र तल से)-सिरोही (1300M)
??सर्वाधिक गरासिया जनजाति -सिरोही
0 Comments