1:- निम्न में से कौन सा देश सबसे ज्यादा ऊर्जा का दोहन करता है-
(A)रशिया (B)चाइना ✔ (C) कनाडा (D)यूनाइटेड स्टेट्स
2:- निम्न में से किस देश में सबसे ज्यादा ऊर्जा का उत्पादन होता है- (A)रशिया (B)चाइना ✔ (C)कनाडा (D)यूनाइटेड स्टेट्स
3:- निम्न में से किस उर्जा स्रोत का नवीनीकरण नहीं किया जा सकता- (A)पेट्रोलियम ✔ (B)बायोमास (C) सौर ऊर्जा (D)पवन ऊर्जा
4:- संसार का कितने प्रतिशत पानी मानव प्रयोग के लिए उपलब्ध है- (A)97% (B)23% (C) 3% (D)1% से भी कम✔
5:- वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के अनुसार संसार का सबसे प्रदूषित शहर कौनसा है- (A)लॉस एंजिलिस कैलिफ़ोर्निया (B) मेक्सिको सिटी मैक्सिको ✔ (C) नई दिल्ली भारत (D)शंघाई चाइना
6:- सबसे ज्यादा बाघ संरक्षण स्थान है- (A)कर्नाटक (B)आंध्र प्रदेश (C)मध्य प्रदेश ✔ (D)पश्चिम बंगाल
7:- शब्द इकोलॉजी सन 1866 में दिया गया था- (A)चार्ल्स डार्विन द्वारा (B)रॉबर्ट व्हिटकर द्वारा (C)आर्थर टेंस्ले द्वारा (D)एर्नस्ट हेक्केल द्वारा ✔
8:- निम्न में से कौन ग्रीन हाउस गैस नहीं है (A)मेथेन (B)नाइट्रस ऑक्साइड (C) सल्फर हेक्सा फ्लोराइड (D)कार्बन मोनोऑक्साइड ✔
9:- पर्यावरण के दो महत्वपूर्ण घटक है- (A)पौधे एवं प्रकाश (B)पौधे व जल (C) जैविक व अजैविक कारक ✔ (D) पौधे एवं पशु
10:- पृथ्वी पर जीवन की सबसे बड़ी इकाई है? (A)पर्यावरण (B)बायोम (C)बायोस्फीयर ✔ (D)जनसंख्या
11:- पर्यावरण में मौजूद समस्त कार्बनिक पदार्थ कहलाता है?
A.बायोम (B)बायोमास ✔ (C) कूड़ा (D)अपशिष्ट 12:-सड़क रोशनी राष्ट्रीय कार्यक्रम(एस एल एन पी) के बारे में गलत तथ्य है- (a)यह ईईएसएल और द्वारा भारत सर्कार द्वारा क्रियान्वित है (b)यह विश्व का सबसे बड़ा एलईडी प्रकाश कार्यक्रम है (c)इससे ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी आएगी (d)उपरोक्त में से कोई नहीं✔
13:-भारत में प्रथमबार विमुद्रीकरण हुआ था- (a)1948✔ (b)1878 (c)2016 (d)1990
14:-राष्ट्रिय स्तर पर भारत सरकार द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान किस महापुरुष के जन्म दिवस पर प्रारंभ किया गया था? (a)लाल बहादुर शास्त्री (b)महात्मा गाँधी (c)उरोक्त दोनों✔ (d)डा. भीम राव आम्बेडकर
15:-पर्यावरण वाहिनी योजना का प्रारंभ हुआ था- (a)1990 (b)1992✔ (c)1999 (d)2002
0 Comments