पाइपलाइन परिवहन

खनिज तेल और प्राकृतिक गैस का परिवहन पाइपलाइन के जरिए सुरक्षित और सस्ता होता है राज्य से गुजरने वाली महत्वपूर्ण पाइपलाइन निम्न प्रकार है

?एच बी जे गैस पाइप लाइन?

यह गुजरात के हजीरा से बीजापुर मध्यप्रदेश और जगदीशपुर यूपी तक प्राकृतिक गैस का परिवहन करती है इससे खाद के कारखाने और 3 विद्युत गृहो को गैस आपूर्ति की जाती है इसका संचालन गेल (गैर अथॉरिटी ऑफ इंडिया)द्वारा किया जाता है

?जामनगर लोनी एलपीसी पाइपलाइन?
यह एलपीजी गैस की परिवहन हेतु गेल द्वारा बिछाई गई है गुजरात में कांडला जामनगर से दिल्ली होते हुए उत्तरप्रदेश में लोनी तक जाती है राजस्थान में यह आबू रोड पाली अजमेर जयपुर वह अलवर जिले में 630 किलोमीटर लंबी है राजस्थान में जयपुर व अजमेर में इससे गैस प्राप्त की जाती है राजस्थान में आबू रोड पर नसीराबाद अजमेर के निकट गादेरी गांव और जयपुर में बुस्टर लगाए गए हैं

?सलाया मथुरा क्रूड पाइपलाइन?
IOC की यह पाइप लाइन राज्य में आबू रोड अजमेर होते ही मथुरा तक जाती है

?विजयनगर कोटा गैस पाइपलाइन? 

यह मध्यप्रदेश में गुना जिले के विजयनगर से गढे पान कोटा तक बिछाई गई है वर्तमान में इसे केशोरायपाटन बूंदी में बनने वाले गैस आधारित विद्युत गृह को गैस आपूर्ति हेतु ले जाया जाना प्रस्तावित है

?कांदला भटिंडा पेट्रोलियम पदार्थ पाइप लाइन?

यह लाइन जयपुर व जोधपुर शहरों को डीजल व पेट्रोल की आपूर्ति करती है

?मूंदड़ा भटिंडा क्रूड पाइपलाइन?

HPCL द्वारा यह पाइप लाइन मुंदडा बंदरगाह से भटिंडा तक बिछाई जा रही है इसकी लंबाई राज्य में 582 किलोमीटर है

पाइपलाइन परिवहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top