बट्टा एवं शेयर QUESTION(Discount and Share QUESTION)
बट्टा एवं शेयर QUESTION
(Discount and Share QUESTION)
प्रश्न 1. किसी शोरूम पर एक वस्तु का सूची मूल्य 2000रुपए हैं तथा वह 20% और 10% के क्रमिक दो बट्टो पर बेची जाती है तो उसका शुद्ध विक्रय मूल्य होगा। A. 19000 रुपए B. 17000 रूपय C. 1440 रुपए✅ D. 1400 रुपए
प्रश्न 2. एक घड़ी का अंकित मूल्य 1600 रुपए हैं । दो क्रमवार बट्टे देने के उपरांत इसे 1224 रुपए में बेचा जाता है यदि पहले बट्टे की दर 10 % हो तो दूसरे बट्टे की दर होगी। A. 15%✅ B. 12% C. 16% D. 18%
प्रश्न 3. किसी घड़ी का अंकित मूल्य 1000रुपए हैं एक फुटकर विक्रेता उसे दो क्रमिक बट्टो पर 810 रुपए में खरीदता है जिसमें से 10 प्रतिशत है और दूसरा अपठिय है दूसरे बट्टे की दर क्या है| A.15% B.10%✅ C.8% D.6.5%
प्रश्न 4. एक दुकानदार किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% का बट्टा देता है और फिर भी 20% का लाभ अर्जित करता है यदि उसका अंकित मूल्य ₹800 है तो उस वस्तु का क्रय मूल्य हैं | A.900₹ B.800₹ C.700₹ D. 600₹✅
प्रश्न 5.कोई व्यापारी अपनी चीजों पर क्रय मूल्य से 20% अधिक मूल्य अंकित करता है वह अपने ग्राहकों को इस अंकित मूल्य पर 8% का बट्टा देता है उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए A.1 2% B.1 0.4%✅ C.8. 6% D.2 8.2%
प्रश्न 6. एक व्यापारी अपने ग्राहकों को अंकित मूल्य पर 10% की छूट देकर 20% का लाभ कमाना चाहता है उसे क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक पर वस्तुओं का मूल्य अंकित करना चाहिए A. 30 B. 33 1/3✅ C. 34 2/3 D. 35
प्रश्न 7.10% 20% और 40% की छूट श्रंखला कितनी एकल छूट के बराबर है। A.50% B.56.8%✅ C.70% D.70.82%
प्रश्न 8. एक रुबी पत्थर जयपुर में 1600 रुपए में खरीदा गया। रूबी पत्थर के साथ अंगूठी बनाने पर 2400 रुपए व्यय किए गए। मुंबई में उसे 7800 रूपय में बिक्री के लिए विज्ञापित किया गया । यदि 10% की छूट दी गई हो तो अर्जित प्रतिशत लाभ है | A. 55% B. 68.5% C. 75.5%✅ D. 80%
प्रश्न 9. बेची गई हर 19 पतंगों के समूह के लिए एक विक्रेता एक पतंग निशुल्क देता है । 10% की छूट देने के लिए 27 पतंगों की बिक्री में कितनी अतिरिक्त पतंगे दें निकटतम पूर्णांक तक? A.3✅ B.6 C.7 D.8
प्रश्न 10. किसी वस्तु का मूल्य 30% बढ़ाकर फिर उस पर 10% और 10% के दो क्रमिक बट्टे दिए जाते हैं अंतिम रुप से वस्तु का मूल्य- A. 10% बढ़ जाता है B. 5.3% बढ़ जाता है✅ C. 3% घट जाता है D. 5.3% घट जाता है
0 Comments