भारतीय राजव्यवस्था और शासन Quiz 01

Indian Politics and Government Quiz


*प्रश्न-1. कैबिनेट मिशन योजना के विषय में कौन-सा सही नही है?*
(a) प्रान्तीय समूहीकरण
(b) भारतीय सदस्यो वाला अन्तरीम मंत्रीमण्डल
(c) पाकिस्तान की स्वीकृति✔
(d) संविधान निर्माण का अधिकार


*प्रश्न-2.मान्टेग्यू - चेम्सफोर्ड सुधार मे प्रावधानों का सार था -*
(a) राज्यो की स्वायतता
(b) प्रान्तो मे दोहरा शासन✔
(c) हिन्दू मुस्लिम हेतु अलग - अलग निर्वाचन व्यवस्था
(d) राज्यपालों को वीटो शक्ति

*प्रश्न-3. बी.आर. अम्बेडकर और महात्मा गांधी के मध्य सन् 1932 मे हस्ताक्षरित पूना समझौते मे प्रावधान था -*
(a) भारत के लिए डोमिनियन स्थिति बनाए जाने का
(b) मुसलमानो के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का
(c) हरिजनो के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का
(d) हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का✔

*प्रश्न-4. निम्नलिखित मे से किस अधिनियम द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गयी ?*
(a) चार्टर एक्ट
(b) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861✔
(c) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
(d) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909

*प्रश्न-5. रेगुलेटिंग ऐक्ट पारित किया गया-*
(a)  1773ई.✔
(b)1771ई.
(c) 1785ई.
(d) 1793 ई.

*प्रश्न-6. संघ का यह कर्तव्य होगा कि वह बाह्य तथा आंतरिक गड़बड़ी से प्रत्येक राज्य की रक्षा करे-ऐसा प्रावधाम भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों मे से किस एक में है ?*
(a) अनुच्छेद 215
(b) अनुच्छेद 275
(c) अनुच्छेद 325
(d) अनुच्छेद 355✔

*प्रश्न-7. जब केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने (वर्ष 2002 मे) चुनाव सुधारो पर अध्यादेश मे बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा, तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन - से अनुच्छेद के अन्तर्गत उसे अपनी सहमति दी ?*
(a) अनुच्छेद 121
(b) अनुच्छेद 122
(c) अनुच्छेद 123✔
(d)  अनुच्छेद 124

*प्रश्न-8. संविधान मे 'मत्रिमंडल' शब्द का एक बार प्रयोग हुआ है, और यह-*
(a) अनुच्छेद 352 में है ✔
(b) अनुच्छेद 74 मे है
(c) अनुच्छेद 356 मे है
(d) अनुच्छेद 76 मे है

*प्रश्न-9. भारत के संविधान के निम्नलिखित कौन - से अनुच्छेद में उपबंध है कि चौदह वर्ष से कम उम्र के किसी बालक को किसी कारखाने या खान मे काम करने के लिए नियोजित नही किया जाएगा या किसी अन्य परिसंकटमय नियोजन में नहीं लगाया जायेगा?*
(a) अनुच्छेद 24✔
(b)  अनुच्छेद 45
(c) अनुच्छेद 330
(d) अनुच्छेद 368

*प्रश्न-10. संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियो में से कौन - सी दल बदल विरोधी कानून से सम्बन्धित है ?*
(a) 9 वाँ
(b) 10 वाँ✔
(c) 11 वा
(d) 12 वाँ

*प्रश्न-11. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यो द्वारा प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का प्रावधान है ?*
(a) अनुच्छेद 349
(b) अनुच्छेद 350
(c) अनुच्छेद 350A✔
(d) अनुच्छेद 351

*प्रश्न-12. सागड़ी निवारण प्रथा का संबंध किस अनुच्छेद से है*
(a) अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 23 ✔
(d) अनुच्छेद 24

*प्रश्न-13. निम्न मे से प्रमुख निवारक अधिनियम असंगत है*
(a) MISA - आन्तरिक सुरक्षा अधिनियम
(b) TADA - आतंकवादी विध्वंशकारी गतिविधि निरोधक अधिनियम
(c) POTA - आंतकवाद निरोद्धक अधिनियम
(d) NAI - राष्ट्रीय जाँच एजेन्सी ✔

*प्रश्न-14. निम्नलिखित मे से कौन - सी  एक राष्ट्रपति की शब्द:श शक्ति नही होती है?*
(a)अनुच्छेद 75 - PM कि नियुक्ति
(b) अनुच्छेद 143 - सर्वोंच्च न्यायालय से परामर्श माँगना✔
(c) अनुच्छेद 123 - अध्यादेश जारी करना
(d) अनुच्छेद 280 - वित आयोग का गठन करना

*प्रश्न-15. सर्वोंच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई-*
(a) 26 जनवरी 1949
(b) 28 जनवरी 1950✔
(c) 01 नवम्बर 1956
(d) 15 अक्टूबर 1937

​प्रश्न =16 संविधान ने जो अन्तर्राज्यीय सौहार्द के संबंध में कई प्रावधान किऐ है जिनमें शामिल हैं ?
(अ) अन्तर्राज्यीय जल विवादों का न्याय निर्णयन
(ब) अन्तर्राज्यीय परिषद द्वारा समन्वयता
(स) अन्तर्राज्यीय व्यापार वार्णिज्य तथा समागम की स्वतंत्रता
(द) सभी✔


प्रश्न =17 संविधान का कौनसा अनुच्छेद अंतर्राज्यीय जल विवादो के न्यायनिर्णयन से संबंधित है ?
(अ) 303
(ब) 262✔
(स)263
(द) 301

प्रश्न =18 अंतर्राज्यीय जल विवादो के न्यायनिर्णयन में कितने प्रावधानों को शामिल किया गया है
(अ) 1
(ब) 2✔
(स) 3
(द) 4

प्रश्न =19 अंतर्राज्यीय जल विवादो के न्यायनिर्णयन में प्रावधानों को शामिल किया गया है इस प्रावधान के अधिन संसद ने कौनसा कानून बनाया ?
(अ) नदी बोर्ड अधिनियम (1956)
(ब) अंतर्राज्यीय जल विवाद अधिनियम  (1956)
(स) अ और ब दोनों को✔
(द) इनमें से कोई नही

प्रश्न =20 अब तक (2013) केन्द्र सरकार कितने अन्तर्राज्यीय जल विवाद न्यायाधिकरणों का गठन कर चुकी है ?
(अ) दो
(ब) चार
(स) छह
(द) आठ✔

प्रश्न =21 कौनसा अनुच्छेद राज्यों के मध्य तथा केन्द्र तथा राज्यों के मध्य समन्वय के लिए अन्तर्राज्यीय परिषद के गठन की व्यवस्था करता है
(अ) 263✔
(ब) 260
(स)268
(द) 269

प्रश्न =22 अन्तर्राज्यीय परिषद आदेश दिनाकः?
(अ) 26 मई 1990
(ब)22 अप्रैल 1990
(स)28 मई 1990 ✔
(द)20 अप्रैल 1990

प्रश्न =23  किस वर्ष सिक्किम पूर्वोत्तर परिषद का आठवां सदस्य बना ?
(अ)1991
(ब)1992
(स)1993
(द)1994✔

प्रश्न =24 कौन सा अनुच्छेद घोषणा करता है कि संपूर्ण भारतीय क्षेत्र में व्यापार , वाणिज्य तथा समागम स्वतंत्र होगा ?
(अ) 269
(ब) 301✔
(स) 303
(द) 309

प्रश्न =25 अन्तर्राज्यीय के किस भाग के अनुच्छेद 301-307 में भारतीय  क्षेत्र में व्यापार , वाणिज्य तथा समागम का वर्णन है ?
(अ) XI
(ब) XII
(स) XII
(द) XIII✔

प्रश्न =26  सरकारिया आयोग की सिफारिशों को मानते हुऐ वी पी सिंह के नेतृत्व वाली जनता दल सरकार ने कब अंतर्राज्यीय परिषद का गठन किया ?
(अ)1982
(ब) 1990✔
(स) 1995
(द) 1992

प्रश्न =27 पूर्वोत्तर परिषद अधिनियम 1971 में  शामिल सदस्य ?
(अ) असम, मणिपुर
(ब) मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, त्रिपूरा
(स) नागालैंड ,मेघालय, सिक्किम
(द) सभी✔

प्रश्न =28 संविधान का कौनसा अनुच्छेद पहली अनुसूची के भाग -बी में कतिपय राज्यों द्वारा व्यापार एवं वाणिज्य पर प्रतिबंध लगाने की शक्ति (निरस्त) से संबंधित है ?
(अ) 306✔
(ब) 305
(स) 307
(द) 303

प्रश्न =29 संविधान का कौनसा अनुच्छेद लोक लेखा अभिलेख तथा न्यायिक प्रक्रिया से संबंधित है ?
(अ) 261✔
(ब) 264
(स) 268
(द) 269

प्रश्न =30अन्तर्राज्यीय  परिषद का प्रावधान  निम्न अनुच्छेद के तहत किया गया ?
(अ)-264
(ब)- 262
(स)-263 ✔
(द)- 261

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website