*1. कोई विधेयक :*
1. राज्य सभा में पेश नहीं किया जा सकता
2. राष्ट्रपति द्वारा इसे प्रमाणित करने की जरूरत होती है l
3. राज्य सभा द्वारा संशोधन किया जा सकता है
4. राष्ट्रपति देरी के बिना इसके अनुमति देता है l
*_कोड :_*
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 2, 4
(c) 2, 3, 4
(d) 2, 4
A✅
*2. वार्षिक वित्तीय विवरण को संसद के दोनों सदनों के समक्ष किस के द्वारा रखा जाता है ?*
(a) राष्ट्रपति के द्वारा
(b) स्पीकर के द्वारा
(c) उप-राष्ट्रपति के द्वारा
(d) वित्तीय मंत्री के द्वारा
A✅
*3. संसद के सदस्यों को प्रदान किये गए व्यक्तिगत विशेषाधिकारों में शामिल हैं :*
1. सभी मामलों में गिरफ्तारी से मुक्ति
2. संसद का सत्र के दौरान गवाह के रूप में उपस्थिति होने से मुक्ति
3. असीमित भाषण की स्वतंत्रता
*_कोड:_*
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3
(c) केवल 2
(d) केवल 3
C✅
*4. संसद को निम्नलिखित में से किसे हटाने का अधिकार है?*
1. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को
2. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को
3. यूपीएससी के अध्यक्ष को
4. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को
*_कोड :_*
(a) 1, 2, 3, 4
(c) केवल 2, 4
(b) 1, 2, 4
(d) 1, 2
A✅
*5. कौन सार्वजनिक सम्पति का संरक्षक किसे माना जाता है?*
(a) संसद
(b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(c) लोक लेखा समिति
(d) राष्ट्रपति को
B✅
*6. भारत सरकार के द्वारा या सरकार की ओर से प्राप्त की गयी सभी प्रकार की धन राशि कहाँ जमा की जाती है?*
1. भारत की संचित निधि में
2. भारत के लोक लेखा में
3. भारत की आकस्मिकता निधि निधि में
*_कोड :_*
(a) 1, 2, 3
(b) 1, 3,
(c) केवल I
(d) 1, 2
C✅
*7. राज्य सभा के सदस्य किस से संबद्ध नहीं हैं?*
1. लोक लेखा समिति
2. प्राक्कलन समिति
3. सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति
*_कोड :_*
(a) 1 और 2
(b) 1
(c) 2
(d) 1 और 3
C✅
*8. कोई विनियोग विधेयक होता है :*
I. भारत की संचित निधि से धन निकलने के लिए आवश्यक होता है
II. किसी भी व्यय की राशि संशोधन नहीं किया जा सकता है l
III. भारत की संचित निधि में लगाये गए व्यय ही केवल शामिल होते हैं
IV. भारत की आकस्मिकता निधि से धन निकलना आवश्यक होता है
*_कोड :_•*
(a) I और III
(c) I, II और III
(b) I और II
(d) I, II, III और IV
C✅
*9. निम्न में से किस के द्वारा संसद वित्तीय प्रणाली पर नियंत्रण करती है?*
1. संसद किसी कर को लागने या संग्रह करने के लिए अधिकृत l
2. भारत की संचित निधि से उसी दशा में निकला जा सकता है यदि इसे अनुमोदित करे तो l
3. वित्तीय समितियों कि सरकारी व्यय की जांच के माध्यम से
4. प्रत्येक वर्ष इसके यह समक्ष बजट रखा जाता है l
*_कोड :_*
(a) 1, 2, 3, 4
(b) केवल 1, 2
(c) 2, 3, 4
(d) 1, 2, 3
A✅
*10. संसद के संयुक्त सत्र में एक विधेयक पारित किया जाना है :*
(a) दोनों सदनों के सदस्यों की कुल संख्या के एक साधारण बहुमत से
(b) दोनों सदनों के सदस्यों की कुल संख्या के तिहाई बहुमत से
(c) दोनों सदनों में उपस्थित और मतदान करने वाली सदस्यों की कुल संख्या के एक साधारण बहुमत से
(d) दोनों सदनों में उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों की कुल संख्या के दो तिहाई बहुमत से
C✅
*11. भारत के उप-राष्ट्रपति को उसके कार्यकाल से पूर्व कैसे हटाया जा सकता है?*
(a) राज्यसभा द्वारा दो-तिहाई बहुमत से पारित प्रस्ताव के द्वारा
(b) उच्चतम न्यायालय की संस्तुति पर राष्ट्रपति के द्वारा
(c) मंत्री परिषद के द्वारा
(d) राष्ट्रपति के द्वारा
A✅
*12. राष्ट्रपति की शक्ति और कार्य के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?*
1. भारत की संचित निधि से किये गए व्यय से जुड़े सभी विधायी प्रस्तावों पर संसद में विचार करने के बाद राष्ट्रपति द्वारा सिफारिश की जाती है l
2. वह किसी विशेष मामले निपटान के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को निर्देशित कर सकते हैं l
3. वह लोकसभा में बहुमत प्राप्त करने वाले दल के नेता को प्रधानमंत्री पद के लिए आमंत्रित करता है और बाद में उसे इस पद पर नियुक्त करता है l
4. कोई भी विधयेक या अनुदान मांग संसद में राष्ट्रपति की संस्तुति के बना संसद में न ही रखा जाता है और न ही हटाया जाता है l
*_कोड :_*
(a) 1, 3, 4
(b) 2, 3, 4
(c) 1, 2, 4
(d) 3, 4
A✅
*13. निम्न में से कौन कथन सत्य है?_*
1. भारत में, सभी महत्वपूर्ण कानून संसद में मंत्रिपरिषद के द्वारा रखे जाते है l
2. मंत्रिपरिषद के द्वारा जाने वाले सभी विधेयक सरलता से पास हो जाते है क्योंकि लोक सभा में इनका बहुमत है l
3. प्राइवेट मेम्बर द्वारा रखें जाने वाला विधयेक अधिनियम बन जाता है भले ही मंत्रियों की परिषद इसका समर्थन न करें l
4. प्राइवेट मेम्बर द्वारा रखें जाने वाला विधयेक अधिनियम बन जाता है भले ही मंत्रियों की परिषद इसका समर्थन करें l
*_कोड :_*
(a) 1, 2, 4
(b) 1, 3, 4
(c) 2, 3, 4
(d) 1, 2, 3
A✅
*14. राष्ट्रपति पर लगायें जाने वाले विधयेक की प्रक्रिया को कहाँ प्रारम्भ किया जाता है?*
(a) केवल लोक सभा में
(b) इस प्रयोजन के लिए विशेष रूप से बुलाये गए सयुंक्त सत्र में l
(c) संसद के किसी भी सदन में
(d) सर्वोच्च न्यायालय में
C✅
*15. उप-राष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है ?*
(a) राष्ट्रपति का चुनाव करने वाले निर्वाचन मंडल
(b) राज्यसभा के सदस्य
(c) संसद के सदस्यों से बना निर्वाचन मंडल
(d) संसद और राज्य विधानमंडलों के सदस्य।
C✅
0 Comments