भारतीय राजव्यवस्था और शासन Quiz 24

Indian Politics and Government Quiz 24


प्रश्न=1-?

?कथन (A) और कारण (R) प्रतिरूप?
?कथन:- अखिल भारतीय सेवाएं राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने में सहायक है !
?कारण:- इसके सदस्यों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा होती है !

(अ) A और R दोनो सही है तथा R, A की सही व्याख्या है !✔?
(ब) A और R दोनो सही है किंतु R, A की सही व्याख्या नही है !
(स) A सही है किंतु R गलत है !
(द) A गलत हैं किंतु R सही है !

प्रश्न=2-?
?कथन:- संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है !
?कारण:- संघ लोक सेवा आयोग एक संवैधानिक निकाय है !

(अ) A और R दोनो सही है तथा R, A की सही व्याख्या है !✔?
(ब) A और R दोनो सही है किंतु R, A की सही व्याख्या नही है !
(स) A सही है किंतु R गलत है !
(द) A गलत हैं किंतु R सही है !

प्रश्न=3-?
?कथन:-राजमन्नार समिति ने आईएएस और आईपीएस के उन्मूलन की सिफारिश की थी !
?कारण:-आईएएस और आईपीएस संघवाद के सिद्धांत और राज्य स्तर पर अनुसचिवीय जिम्मेदारी का उल्लंघन करते हैं !

(अ) A और R दोनो सही है तथा R, A की सही व्याख्या है !✔?
(ब) A और R दोनो सही है किंतु R, A की सही व्याख्या नही है !
(स) A सही है किंतु R गलत है !
(द) A गलत हैं किंतु R सही है !

प्रश्न=4-?
?कथन:-संघ लोक सेवा आयोग ग्रुप ए और ग्रुप बी सेवा के लिए भर्ती करता है !
?कारण:-कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी पदों पर भर्तियां करता है !

(अ) A और R दोनो सही है तथा R, A की सही व्याख्या है !
(ब) A और R दोनो सही है किंतु R, A की सही व्याख्या नही है !✔?
(स) A सही है किंतु R गलत है !
(द) A गलत हैं किंतु R सही है !

प्रश्न=5-?
?कथन:- राज्यसभा को वित्तीय मामलों पर काफी कम शक्तियां प्राप्त है !
?कारण:-लोकसभा अनुदान मांगों पर अकेले मतदान कर सकती है !

(अ) A और R दोनो सही है तथा R, A की सही व्याख्या है !✔?
(ब) A और R दोनो सही है किंतु R, A की सही व्याख्या नही है !
(स) A सही है किंतु R गलत है !
(द) A गलत हैं किंतु R सही है !

प्रश्न=6-?
?कथन:- लोकसभा में वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद बजट को ऊपरी सदन (राज्यसभा) में रखा जाता है !
?कारण:-इसे लोक सभा में फरवरी के अंतिम कार्य दिवस को प्रस्तुत किया जाता है !

(अ) A और R दोनो सही है तथा R, A की सही व्याख्या है !
(ब) A और R दोनो सही है किंतु R, A की सही व्याख्या नही है !✔?
(स) A सही है किंतु R गलत है !
(द) A गलत हैं किंतु R सही है !

प्रश्न=7-?
?कथन:-भारतीय संविधान के अनुच्छेद 149 में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति और उसकी सेवा शर्तों से संबंधित उपबंध है !
?कारण:-संवैधानिक सुरक्षा प्राप्त किए बिना वह स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं कर सकता है !

(अ) A और R दोनो सही है तथा R, A की सही व्याख्या है !
(ब) A और R दोनो सही है किंतु R, A की सही व्याख्या नही है !
(स) A सही है किंतु R गलत है !
(द) A गलत हैं किंतु R सही है !✔?

प्रश्न=8-?
?कथन:- राष्ट्रपति अथवा उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन से जुड़े या उत्पन्न सभी शंकाओ और विवादों का समाधान उच्चतम न्यायालय द्वारा किया जाएगा जिसका निर्णय अंतिम होगा !
?कारण:- संसद, राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन से संबंधित किसी मामले को कानूनन विनियमित कर सकती हैं !

(अ) A और R दोनो सही है तथा R, A की सही व्याख्या है !
(ब) A और R दोनो सही है किंतु R, A की सही व्याख्या नही है !✔?
(स) A सही है किंतु R गलत है !
(द) A गलत हैं किंतु R सही है !

प्रश्न=9-?
?कथन:- प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक मंत्रिपरिषद होगी जो राष्ट्रपति को कार्यों के निर्वहन में सलाह और सहायता प्रदान करेगी तथा राष्ट्रपति इसकी सलाह के अनुसार कार्य करेगा !
?कारण:-राष्ट्रपति को मंत्रियों द्वारा दी गई सलाह की जांच किसी न्यायालय में नहीं की जा सकेगी !

(अ) A और R दोनो सही है तथा R, A की सही व्याख्या है !
(ब) A और R दोनो सही है किंतु R, A की सही व्याख्या नही है !✔?
(स) A सही है किंतु R गलत है !
(द) A गलत हैं किंतु R सही है !

प्रश्न =10-?
?कथन:- संविधान के अंतर्गत राज्य का मुख्यमंत्री, राज्यपाल के प्रसादपर्यंत पद धारण करता है !
?कारण:- मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है !

(अ) A और R दोनो सही है तथा R, A की सही व्याख्या है !✔?
(ब) A और R दोनो सही है किंतु R, A की सही व्याख्या नही है !
(स) A सही है किंतु R गलत है !
(द) A गलत हैं किंतु R सही है !

प्रश्न=11-?
?कथन:- राज्य का राज्यपाल नाम मात्र का कार्यकारी प्रमुख होता है !
?कारण:- संविधान के तहत राज्यों में संसदीय प्रणाली की सरकार का प्रावधान किया गया है !

(अ) A और R दोनो सही है तथा R, A की सही व्याख्या है !✔?
(ब) A और R दोनो सही है किंतु R, A की सही व्याख्या नही है !
(स) A सही है किंतु R गलत है !
(द) A गलत हैं किंतु R सही है !

प्रश्न=12-?
?कथन:- भारत की संघीय व्यवस्था में वित्त आयोग केंद्र और राज्यों के बीच वित्तीय संतुलन बनाए रखने में सहायक होता है !
?कारण:-भारत का संविधान केंद्र सरकार को अधिक वित्तीय शक्तियां देता है !

(अ) A और R दोनो सही है तथा R, A की सही व्याख्या है !✔?
(ब) A और R दोनो सही है किंतु R, A की सही व्याख्या नही है !
(स) A सही है किंतु R गलत है !
(द) A गलत हैं किंतु R सही है !

प्रश्न=13-?
?कथन:- राज्यसभा अनुदान मांगों पर मतदान करने का अधिकार नहीं रखती हैं !
?कारण:- राज्यसभा में कराधान संबंधित धन विधेयक वित्त विधेयक नहीं रखा जा सकता है !

(अ) A और R दोनो सही है तथा R, A की सही व्याख्या है !
(ब) A और R दोनो सही है किंतु R, A की सही व्याख्या नही है !✔?
(स) A सही है किंतु R गलत है !
(द) A गलत हैं किंतु R सही है !

प्रश्न=14-?
?कथन:- स्थगन प्रस्ताव की युक्ति का प्रयोग राज्यसभा में नहीं किया जाता !
?कारण:-स्थगन प्रस्ताव के पारित होने से सरकार नहीं हटती है !

(अ) A और R दोनो सही है तथा R, A की सही व्याख्या है !
(ब) A और R दोनो सही है किंतु R, A की सही व्याख्या नही है !✔?
(स) A सही है किंतु R गलत है !
(द) A गलत हैं किंतु R सही है !

प्रश्न=15-?
?कथन:- राज्यपाल राज्य प्रशासन का विधित प्रमुख है !
?कारण:- राज्य प्रशासन का वास्तविक प्रमुख मुख्यमंत्री है !

(अ) A और R दोनो सही है तथा R, A की सही व्याख्या है !✔?
(ब) A और R दोनो सही है किंतु R, A की सही व्याख्या नही है !
(स) A सही है किंतु R गलत है !
(द) A गलत हैं किंतु R सही है

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website