*1. राज्य में मनी बिल को रखा जा सकता है :*
(a) राज्य विधानमंडल में
(b) केवल विधानसभा में
(c) मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों द्वारा
(d) संबंधित राज्य के राज्यपाल द्वारा
B✅
*2. कितने राज्यों में द्विसदनीय विधानमंडल हैं?*
(a) चार
(b) छह
(c) पांच
(d) सात
D✅
*3. राज्य विधानमंडल के सदस्यों किस प्रकार से मंत्री परिषद पर नियंत्रण रखते हैं :*
(a) प्रश्न और पूरक प्रश्न पूछकर
(b) उनकी नीतियों की आलोचना करके
(c) स्थगन प्रस्ताव लगर
(d) उपरोक्त सभी तरीकों से
D✅
*4. राज्य विधानमंडल निम्नलिखित शक्तियों में से किसे गलत तरीके से दिया गया?*
I. यह राष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेती है
II. यह संविधान संसोधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
III. यह राज्य लोक सेवा आयोग की रिपोर्ट पर विचार करती है l
*कोड:*
(a) I
(b) II
(c) I और II
(d) कोई भी गलत नहीं है
A✅
*5. निम्न लिखत में से किस राज्य में विधान परिषद नहीं है?*
(a) आंध्र प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
कोई नहीं✅
*6. विधान सभा में पारित किये गए किसी विधेयक को विधान परिषद कितने समय तक लटका सकती है?*
(a) एक महीने
(b) दो महीने
(c) तीन महीने
(d) छह महीने
3+1 4 महीने✅
*7. द्विसदनीय विधानमंडल का क्या अर्थ है-*
(a) एक सदन वाली विधान सभा
(b) एक चुनी हुई विधायिका
(c) एक विधायिका में निम्न सदन और उच्च सदन होता है
(d) संसदीय सरकार
C✅
*8. निम्न में से किस विधान परिषद में सदस्यों की संख्या आवश्यक संख्या से कम है?*
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
A✅
*9. किस विधान सभा के सदस्यों की संख्या आवश्यक सदस्यों से कम है?*
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) सिक्किम
A✅
*10.विधान परिषद :*
(a) छह वर्ष का कार्यकाल होता है
(b) पांच वर्ष का कार्यकाल होता है
(c) स्थायी सदन होता है
(d) दो वर्ष का कार्यकाल होता है।
C✅
*11. उप-राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र किसे देता है?*
(a) राज्यसभा के उप सभापति को
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(c) राष्ट्र-पति
(d) लोकसभा अध्यक्ष
C✅
*12. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए निर्धारित होने योग्यता होनी चाहिए सिवाय इसके कि वह होना चाहिए-*
(a) भारत का नागरिक
(b) 35 वर्ष से अधिक की आयु
(c) किसी भी सरकार में किसी भी लाभ के पद पर बैठा नहीं होना चैये
(d) वह राज्य सभा का सदस्य होना चाहिए
D✅
*13.निम्न कथनों पर विचार करें :*
*वित्तीय आयोंग के कार्य होते है/हैं*
1. भारत की संचित निधि से सम्बंधित से धन राशी का निष्कासन
2. करों से प्राप्त आय को राज्यों के बीच आवंटन करना l
3.राज्यों से अनुदान के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार करना
4. केंद्रीय और राज्य सरकारों द्वारा लगाये कर बजटीय प्रावधानों के अनुसार इस की निगरानी और रिपोर्ट करना ।
*निम्न में से कौन से कथन सत्य है/हैं?*
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1, 2 और 4
B✅
*14. भारत में वित्त आयोग का प्राथमिक कार्य क्या है?*
(a) केंद्र और राज्यों के बीच राजस्व वितरित करना
(b) वार्षिक बजट तैयार
(c) वित्तीय मामलों पर राष्ट्रपति को सलाह
(d) संघ शासित राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों के लिए धन का आवंटन करना
A✅
*15. यूपीएससी के सदस्यों को अपने कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व किस के द्वारा पद से हटाया जा सकता है ?*
(a) प्रधान मंत्री के द्वारा
(b) UPSC के अध्यक्ष के द्वारा
(c) सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर राष्ट्रपति के द्वारा
(d) संसद की सिफारिश पर राष्ट्रपति के द्वारा
C✅
0 Comments