भारतीय राजव्यवस्था और शासन Quiz 04

Indian Politics and Government Quiz 04


*1. निम्नलिखित में से कौन भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करता है ?*
I. इन्हें दुर्व्यवहार शिद्ध होने की स्थिति में केवल राष्ट्रपति के द्वारा ही हटाया जा सकता है l
II. उसके वेतन और सेवा शर्तों संसद के कानून द्वारा निर्धारति किया जाता है और उसके कार्यकाल में किसी भी प्रकार की कमी करने के लिए जिम्मेदार नहीं है l
III. नियंत्रक और महालेखा परीक्षक और उसके स्टाफ के के वेतन और प्रशासनिक खर्चे भारत की संचित निधि से दिए जाते है और उन पर कोई मतदान नहीं होता है l
*कोड:*
(a) I और  II
(b) II और III
(c) I और III
(d) I, II और III
B✅



*2. निम्न में से किस अधिकारी को राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री  की सालाह पर नियुक्त किया जाता है l*
1 भारत के मुख्य न्यायाधीश
2. FC के अध्यक्ष
3. राज्यों के राज्यपाल
4. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश
*कोड:*
(a) 1, 2, 3
(b) 1, 2, 3 और  4
(c) 1, 3 और  4
(d) 2, 3 और  4
A✅



*3. निम्न में से कौन-सा कथन प्रधानमंत्री की स्थिति के विषय में सत्य है?*
1. वह  कैबिनेट की बैठकों की अध्यक्षता करता है
2. वह उन मंत्रियों को बर्खास्त कर सकता है जो उसे समर्थन नहीं देते हैं l
3. वह और उसके मंत्री लोक सभा के प्रति उत्तरदायी होते हैं
4. प्रधानमंत्री के  पद से इस्तीफा देने पर, उसकी केबिनेट का वरिष्ठ मंत्री उसका पद ग्रहण कर लेता है l
(a) 1, 2, 3
(b) I और 3
(c) 1, 2, 4
(d) 1, 2, 3, 4
A✅



*4. निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है?*
I. यदि राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति का चुनाव निरस्त कर दिया जाता है, तो यह निर्णय प्राथमिक तिथि तक अवैध रहता है l
II. उप राष्ट्रपति के चुनाव से सम्बंधि विवादों को चुनाव आयोग को दिए जाते है
III. उप-राष्ट्रपति के चुनाव के लिए किसी भी औपचारिक महाभियोग की आवश्यकता नहीं होती है l
IV. इस प्रकार के कोई भी कार्य राष्ट्रपति के चुनाव से सम्बंधित नहीं है
*कोड:*
(a) III और  IV
(b) I, III, IV
(c) II और  III
(d) I, II, III और  IV
A✅



*5. राष्ट्रपति द्वारा लागू किया गया अध्यादेश कितने समय तक मान्य रहता है-*
(a) 1 वर्ष
(b) दो महीने तक
(c) जब तक राष्ट्रपति उसे हटा न दें
(d) छ: महीने तक
D✅



*6. राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है :*
I. एक बार चुने जाने के बाद उसे बीमारी या मृत्यु से पूर्व नहीं हटाया जा सकता है l
II. कार्यकाल पूरा होने से इस्तीफा देने पर
III. महाभियोग के द्वारा
*कोड:*
(a) II और  III
(b) I, II और  III
(c) केवल II
(d) I, II
A✅



*7. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी योग्यता होनी चाहिए?*
1. 35 वर्ष से कम आयु नहीं होनी चाहिए
2. किसी लाभ के पर न हो l
3. उसमे लोकसभा का सदस्य बनने की योग्यता होनी चाहिए
4. संसद के किसी भी सदन का सदस्य होना चाहिए l
*कोड'*
(a) 1, 2, 4
(b) 1, 2
(c) 1, 4
(d) 1, 2, 3
D✅



*8. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (या न्यायाधीश) को हटाया जा सकता है :*
(a) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के द्वारा
(b) वही प्रक्रिया जो कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए अपनाई जाती है
(c) राज्यपाल
(d) केन्द्रीय गृह मंत्री
B✅



*9. मंत्री परिषद के वित्तीय कार्यों के निम्नलिखित में से किसे सम्मलित नहीं किया जाता है :*
1. भारत की आकस्मिकता निधि से बाहर के व्ययों की नियंत्रित करना l
2. बजट को तैयार करना और उसे संसद में रखना
3. यह निर्धारित करना की कोई विधेयक धन विधयेक है या नहीं
4. समय समय पर वित्तीय आयोगों की नियुक्ति करना
*कोड:*
(a) 1, 3, 4
(b) 1, 4
(c) 3, 4
(d) 1, 3
C✅



*10. भारतीय संविधान में भाग V में बताया गया है-*
I. संधीय कार्यकारणी (Union Executive)
II. संसद
III. सर्वोच्च-न्यायालय और उच्च न्यायालय
IV. नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
*कोड:*
(a) I और  II
(b) I, II और III
(c) केवल I
(d) I, II और  IV
D✅



*11. मंत्रियों परिषद की बैठकों की अध्यक्षता किस के द्वारा की जाती है? *
(a) राष्ट्रपति
(b) उप- राष्ट्रपति
(c) प्रधान मंत्री
(d) बारी-बारी से से मंत्री परिषद के सदस्य
C✅



*12. भारतीय सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है?*
(a) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
(b) विधि मंत्री
(c) भारत के महान्यायवादी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
C✅



*13. राष्ट्रपति के कारण उसका पद रिक्त होने के स्थिति में उप-राष्ट्रपति कितने समय तक उस पद पदाशीन रहता है ?*
(a) राष्ट्रपति का शेष बचे कार्यकाल के समाप्त रहने तक
(b) एक वर्ष तक
(c) अधिकतर छ: माह तक
(d) राष्ट्रपति के चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक
C✅



*14. किसी व्यक्ति के  किसी लाभ के पद पर बैठें होने पर उसे संघीय विधायिका का सदस्य बनाने के लिए अयोग्य घोषित किया जाता है, इन लाभ के पदों में सम्मिलित हैं :*
I. भारत सरकार
II. राज्य सरकार
III. स्थानीय प्राधिकारी
*कोड:*
(a) I, II, III
(b) केवल I, II
(c) केवल III
(d) इनमें से कोई नहीं
A✅



*15. राष्ट्रपति के द्वारा अध्यादेश जारी किया जा सकता है :  *
(a) किसी भी विषय पर
(b) संसद विधान के रूप में ही संवैधानिक सीमाओं के अधीन विषयों पर
(c) अपने व्यक्तिगत फैसले में के रूप में मंत्रियों की परिषद की सलाह पर
(d) किसी भी समय
B✅

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website