Start Q.1 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए1. एक नदी तंत्र का जिस क्षेत्र में जल प्रवाहित होता है उसे एक अपवाह द्रोणी कहते हैं |2. कोई भी ऊंचा क्षेत्र दो पड़ोसी अपवाह द्रोनियो को एक दूसरे से अलग करता है, जल विभाजक कहलाता है |कूटसत्य कथन का चयन कीजिए (A) केवल 1 (B) केवल 2 (C) दोनों (D) न तो 1 न 2 Q.2 भारत के किस नदी का अपवाह तंत्र सबसे बड़ा है ? (A) सिंधु नदी (B) ब्रह्मपुत्र नदी (C) गंगा नदी (D) यमुना नदी Q.3 हिमालय से निकलने वाली नदियों के संदर्भ में सत्य कथन का चयन कीजिए1. हिमालय की अधिकतर नदियां बारहमासी होते हैं2. ये अपने साथ सिल्ट एवं बालू का संवहन करती है3 हिमालय से निकलने वाली यह नदियां मध्य और निचले भागों में विसर्प, गोखुर झील का निर्माण करती है |4 हिमालय की दो प्रमुख नदियां सिंधु और ब्रह्मपुत्र पर्वत श्रृंखला के उत्तरी भाग से निकलती है |कूट (A) 1, 2, 3 (B) 2, 3 (C) 2, 3, 4 (D) सभी Q.4 सिंधु नदी जल समझौता कब हुआ था? (A) 1950 (B) 1960 (C) 1966 (D) 1972 Q.5 निम्नलिखित में से असत्य कथन का चयन कीजिए1. बड़ी नदियों के जल ग्रहण क्षेत्र को जल संभर कहते हैं2. छोटी नदियों एवं नालों द्वारा अपवाहित क्षेत्र को नदी द्रोणी कहते हैंकूट (A) केवल 1 (B) केवल 2 (C) दोनों (D) न तो 1 न 2 Q.6 भारतीय अपवाह तंत्र को समुद्र में जल विसर्जन के आधार पर कितने भागों में बांटा जा सकता है - (A) 2 (B) 3 (C) 4 (D) 5 Q.7 जल संभर क्षेत्र के आकार के आधार पर भारतीय अपवाह द्रोणीयों को तीन भागों में बांटा गया है उपर्युक्त के संदर्भ मे असत्य कथन का चयन कीजिए (A) प्रमुख नदी द्रोणी, जिनका अपवाह क्षेत्र 20000 वर्ग किलोमीटर से अधिक हो (B) मध्य नदी द्रोणी, जिनका अपवाह क्षेत्र 2000 से 20000 वर्ग किलोमीटर है (C) लघु नदी द्रोणी, जिनका अपवाह चित्र 2000 वर्ग किलोमीटर से कम हो (D) सभी सत्य है Q.8 हिमालय अपवाह तंत्र में शामिल नदियों द्वारा कौन-कौन सी स्थलकृतियों का निर्माण किया जाता है -1 V- आकार की घटिया2 क्षिप्रिकाय3 जल प्रपात4 समतल घाटी5 डेल्टाई मैदानकूट (A) 1, 2, 3 (B) 2, 3, 4 (C) केवल 3, 4, 5 (D) 1, 2, 3, 4, 5 Q.9 बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है ? (A) दामोदर नदी (B) कोसी नदी (C) महानदी (D) गोदावरी नदी Q.10 निम्नलिखित में से कौन सी दो नदियां भारत के बाहर से निकलती है ? (A) सिंधु और झेलम (B) झेलम और चुनाव (C) रावी और व्यास (D) सिंधु और सतलज Q.11 निम्नलिखित में से सत्य कथन का चयन कीजिए1. भारत में सिंधु नदी जम्मू कश्मीर और पंजाब राज्य में बहती है2. सिंधु नदी में दाहिने तट पर मिलने वाली नदिया - खुर्रम, तोची, गोमल, विभोआ,संगर3. चिनाब नदी सिंधु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी हैकूट (A) 1, 2 (B) 2, 3 (C) 1, 3 (D) 1, 2, 3 Q.12 सिंधु नदी तंत्र के संबंध में सत्य कथन का चयन कीजिए1. व्यास सिंधु की एक महत्वपूर्ण सहायक नदी है जो समुद्र तल से 4000 मीटर की ऊंचाई पर रोहतांग दर्रे के निकट व्यास कुंड से निकलती है2 सिंधु की सहायक नदी व्यास कुल्लू घाटी से गुजरती है3. जम्मू कश्मीर में स्थित डल झील झेलम नदी पर स्थित हैकूट (A) केवल 1 (B) केवल 1, 2 (C) सभी (D) 2, 3 Q.13 सिंधु नदी तंत्र में शामिल नदियों का उत्तर से दक्षिण की ओर सही क्रम बताइए (A) झेलम , चिनाब, व्यास, सतलज , रावी (B) झेलम , चिनाब, रावी, व्यास, सतलज (C) सतलज, व्यास, रावी, चिनाब, झेलम (D) झेलम, रावी, व्यास, चिनाब, सतलज Q.14 भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर स्थित है (A) सिंधु नदी (B) चिनाब नदी (C) सतलज नदी (D) व्यास नदी Q.15 निम्नलिखित में से ऐसा असत्य कथन का चयन कीजिए नदी - प्राचीन नाम (A) झेलम - वित्तस्ता (B) चिनाब - स्तुद्री नदी (C) व्यास - विपासा (D) रावी - पुरुषेणी नदी Q.16 उरी परियोजना किस नदी पर स्थित है (A) सिंधु नदी (B) चिनाब नदी (C) सतलज नदी (D) झेलम नदी Q.17 सतलज नदी के संदर्भ में सत्य कथन का चयन कीजिएसतलज नदी तिब्बत में 4555 मीटर की ऊंचाई पर मानसरोवर के निकट राक्षस ताल से निकलती है, जहाँ इसे लोगचेन खंबाब के नाम se जाना जाता हैसतलज नदी भारत में शिपकिले दर्रे से प्रवेश करती हैयह एक उत्तरी नदी हैसतलज नदी रोपड़ में एक महाखंड से निकलती हैकूट (A) 1, 2, 3 (B) 1, 3, 4 (C) 1, 2, 4 (D) सभी सत्य है Q.18 गंगा नदी का उद्गम स्रोत है (A) गंगोत्री हिमनद (B) सतोपथ हिमनद (C) त्रिशूल हिमनद (D) पिंडार गलेशियर Q.19 सिंधु नदी के संबंध में सत्य कथन का चयन कीजिएसिंधु नदी विश्व के सबसे बड़े नदी द्रोनियों में से एक है जिसका क्षेत्रफल 1165000 वर्ग किलोमीटर है |सिंधु नदी की कुल लंबाई 2880 किलोमीटर है और भारत में इसकी लंबाई 1114 किलोमीटर हैभारत में यह हिमालय की नदियों में से सबसे पश्चिमी नदी हैइसका उद्गम तिब्बती क्षेत्र में कैलाश पर्वत श्रेणी में बोखर चु के निकट एक हिमनद से होता हैयह नदी लद्दाख व जास्कर श्रेणियां के बीच से उत्तर दक्षिण दिशा में बहती है कूट (A) 1, 2, 3 (B) 3, 4, 5 (C) 1, 2, 3, 4 (D) 1, 2, 3, 4, 5 Q.20 चंद्र और भागा दो सरिताओं के मिलने से कौन सी नदी का निर्माण होता है (A) चिनाब (B) रावी (C) झेलम (D) ब्रह्मपुत्र Q.21 सिंधु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी कौन सी है? (A) चिनाब (B) रावी (C) सतलज (D) झेलम Q.22 पंचनद में कौन सी नदी शामिल नहीं है? (A) झेलम (B) सतलज (C) व्यास (D) सिंधु Q.23 निम्नलिखित में से सिंधु नदी की कौन-कौन सी सहायक नदियां सुलेमान पर्वत श्रेणी से निकलती है 1. श्योक 2. नुबरा 3. तोची 4. संगर 5. जास्कर 6. विबोआ 7. गोमलकूट (A) 1,2,4,5 (B) 3,4,6,7 (C) 4,5,6,7 (D) 1,2,3,4,5,6,7 Q.24 सिंधु नदी किन दो पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य प्रवाहित होती है? (A) लद्दाख और जास्कर (B) पीर पंजाल और जास्कर (C) धौलाधार और पीर पंजाल (D) काराकोरम और लद्दाख Q.25 कोसी नदी द्वारा बिहार में भारी तबाही मचाई जाती है इसका प्रमुख कारण क्या है (A) कोसी नदी द्वारा भारी मात्रा में पर्वतों से अवसाद लाकर मैदानी भागो में निक्षेपित करना (B) बिहार के भौगोलिक क्षेत्र में वनों की कमी का होना (C) नदी मार्ग में अत्यधिक बांधों का निर्माण (D) सभी Name Email Phone Submit
Q.1 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए1. एक नदी तंत्र का जिस क्षेत्र में जल प्रवाहित होता है उसे एक अपवाह द्रोणी कहते हैं |
2. कोई भी ऊंचा क्षेत्र दो पड़ोसी अपवाह द्रोनियो को एक दूसरे से अलग करता है, जल विभाजक कहलाता है |कूट
सत्य कथन का चयन कीजिए
Q.2 भारत के किस नदी का अपवाह तंत्र सबसे बड़ा है ?
Q.3 हिमालय से निकलने वाली नदियों के संदर्भ में सत्य कथन का चयन कीजिए1. हिमालय की अधिकतर नदियां बारहमासी होते हैं2. ये अपने साथ सिल्ट एवं बालू का संवहन करती है3 हिमालय से निकलने वाली यह नदियां मध्य और निचले भागों में विसर्प, गोखुर झील का निर्माण करती है |4 हिमालय की दो प्रमुख नदियां सिंधु और ब्रह्मपुत्र पर्वत श्रृंखला के उत्तरी भाग से निकलती है |
कूट
Q.4 सिंधु नदी जल समझौता कब हुआ था?
Q.5 निम्नलिखित में से असत्य कथन का चयन कीजिए1. बड़ी नदियों के जल ग्रहण क्षेत्र को जल संभर कहते हैं2. छोटी नदियों एवं नालों द्वारा अपवाहित क्षेत्र को नदी द्रोणी कहते हैंकूट
Q.6 भारतीय अपवाह तंत्र को समुद्र में जल विसर्जन के आधार पर कितने भागों में बांटा जा सकता है -
Q.7 जल संभर क्षेत्र के आकार के आधार पर भारतीय अपवाह द्रोणीयों को तीन भागों में बांटा गया है उपर्युक्त के संदर्भ मे असत्य कथन का चयन कीजिए
Q.8 हिमालय अपवाह तंत्र में शामिल नदियों द्वारा कौन-कौन सी स्थलकृतियों का निर्माण किया जाता है -1 V- आकार की घटिया2 क्षिप्रिकाय3 जल प्रपात4 समतल घाटी5 डेल्टाई मैदानकूट
Q.9 बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है ?
Q.10 निम्नलिखित में से कौन सी दो नदियां भारत के बाहर से निकलती है ?
Q.11 निम्नलिखित में से सत्य कथन का चयन कीजिए1. भारत में सिंधु नदी जम्मू कश्मीर और पंजाब राज्य में बहती है2. सिंधु नदी में दाहिने तट पर मिलने वाली नदिया - खुर्रम, तोची, गोमल, विभोआ,संगर
3. चिनाब नदी सिंधु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है
Q.12 सिंधु नदी तंत्र के संबंध में सत्य कथन का चयन कीजिए
1. व्यास सिंधु की एक महत्वपूर्ण सहायक नदी है जो समुद्र तल से 4000 मीटर की ऊंचाई पर रोहतांग दर्रे के निकट व्यास कुंड से निकलती है
2 सिंधु की सहायक नदी व्यास कुल्लू घाटी से गुजरती है
3. जम्मू कश्मीर में स्थित डल झील झेलम नदी पर स्थित हैकूट
Q.13 सिंधु नदी तंत्र में शामिल नदियों का उत्तर से दक्षिण की ओर सही क्रम बताइए
Q.14 भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर स्थित है
Q.15 निम्नलिखित में से ऐसा असत्य कथन का चयन कीजिए नदी - प्राचीन नाम
Q.16 उरी परियोजना किस नदी पर स्थित है
Q.17 सतलज नदी के संदर्भ में सत्य कथन का चयन कीजिए
Q.18 गंगा नदी का उद्गम स्रोत है
Q.19 सिंधु नदी के संबंध में सत्य कथन का चयन कीजिए
Q.20 चंद्र और भागा दो सरिताओं के मिलने से कौन सी नदी का निर्माण होता है
Q.21 सिंधु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी कौन सी है?
Q.22 पंचनद में कौन सी नदी शामिल नहीं है?
Q.23 निम्नलिखित में से सिंधु नदी की कौन-कौन सी सहायक नदियां सुलेमान पर्वत श्रेणी से निकलती है 1. श्योक 2. नुबरा 3. तोची 4. संगर 5. जास्कर 6. विबोआ 7. गोमलकूट
Q.24 सिंधु नदी किन दो पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य प्रवाहित होती है?
Q.25 कोसी नदी द्वारा बिहार में भारी तबाही मचाई जाती है इसका प्रमुख कारण क्या है
Specially thanks to the Quiz Author - Ms Monika Churu
हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद
आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये
Add Comment *
Name*
Email*
Website
The quiz has timed out.
0 Comments