Que 1. क्या भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (Auditor General) पद ग्रहण के पूर्व शपथ लेता है ? A. हाँ✔ B. नहीं C. स्पष्ट नहीं है D. कहा नहीं जा सकता
Que 2. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति लोकधन के व्यय की निगरानी के लिए संसदीय प्रहरी के रूप में की जाती है ? A. महान्यायवादी( Attorney general) B. सॉलिसिटर जनरल(Solicitor General) C. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक✔ D. एडवोकेट जनरल( Advocate General)
Que 3. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है | अपने पद से उसे हटाया जाता है - A. राष्ट्रपति द्वारा B. संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर✔ C. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा D. राष्ट्रपति की संस्तुति पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
Que 4. निम्नलिखित में से कौन - सा एक भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक का कार्य नहीं है ? A. आकस्मिकता निधियों और लोक लेखाओं से सम्बन्धित केंद्र एवं राज्य सरकारों के लेन-देनों की लेखा परीक्षा करना B. रक्षा लेखाओं का संकलन करना✔ C. सरकार द्वारा वित्त पोषित संस्थाओं के लेखाओं की लेखा परीक्षा करना D. राज्यों के लेखाओं का संकलन करना
Que 5. भारत के केन्द्रीय स्तर पर लेखांकन तथा लेखा परीक्षण किसके अधिकार क्षेत्र में आता है ? A. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक✔ B. लोक लेखा समिति( Public accounting committee) C. अनुमान समिति(Estimate committee) D. उपर्युक्त सभी
Que 6. किस सेवानिवृत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को वित्त आयोग ( Finance Commission) का अध्यक्ष बनाया गया ? A. के. संथानम B. ए. के. चंदा✔ C. महावीर त्यागी D. जे. पी. शेलट
Que 7. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपना प्रतिवेदन देता है - A. लोकसभाध्यक्ष (Speaker of lok sabha) को B. Prime minister को C. Finance Minister को D. President को✔
Que 8. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा की गई टिप्पणियों पर कार्यवाही करने की अंतिम जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसकी है ? A. Supreme court B. Parliament✔ C. President of India D. National Development Council
Que 9. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? A. वह लोक लेखा समिति का मित्र एवं मार्गदर्शक होता है। B. उसे लोक निधि का अभिभावक कहा जाता है। C. उसके रिपोर्ट पर अंतिम रूप से कार्यवाही संसद द्वारा की जाती है। D. वह लोक-लेखा समिति की बैठकों में भाग नहीं ले सकता है।✔
Que10. संविधान के में उपबंध है कि कैग अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपेगा और राष्ट्रपति उसे संसद के दोनों सदनों के समक्ष रखवाएगा ? A. अनुच्छेद-151(1)✔ B. अनुच्छेद-151(2) C. अनुच्छेद-151(3) D. अनुच्छेद-151(4)
Que 11. लोक वित्त को सुरक्षित करने के साथ-साथ भारत में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) कार्यालय का क्या महत्त्व है,असत्य कथन बताईये ? A. जब भारत का राष्ट्रपति राष्ट्रीय वित्तीय आपात की घोषणा करता है तब कैग संसद की ओर से राजकोष पर नियंत्रण रखता है।✔ B. कैग द्वारा कार्यान्वित परियोजनाओं या कार्यक्रमों पर ज़ारी किये गए प्रतिवेदनों पर लोक लेखा समिति विचार-विमर्श करती है। C. कैग के प्रतिवेदनों से मिली जानकारियों के आधार पर जाँचकर्त्ता एजेंसियाँ उन लोगों के विरुद्ध आरोप दाखिल कर सकती है जिन्होंने लोक वित्त प्रबंधन में कानून का उल्लंघन किया हो। D. ये सभी सही हैं।
Que 12. लेखा परीक्षा बोर्ड ( Audit board) के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं हैं? A. इसकी स्थापना प्रशासनिक सुधार आयोग की अनुशंसाओं पर की गई। B. यह नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय का एक अंग है। C. इसके अध्यक्ष एवं दो सदस्य होते हैं। D. इसके अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।✔
Que 13 संविधान के __ में उपबंध है कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को उसके पद से उसी रीति से राष्ट्रपति के द्वारा हटाया जा सकता है जिस रीति से उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाते हैं? A. अनुच्छेद 146 B. अनुच्छेद 147 C. अनुच्छेद 148✔ D. अनुच्छेद 149
Que 14 संविधान के में उपबंध है कि नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक संविधान की तीसरी अनुसूची के तहत भारत के राष्ट्रपति के समक्ष शपथ लेगा या प्रतिज्ञा करेगा, न कि भारत के मुख्य न्यायमूर्ति के समक्ष ? A. अनुच्छेद-147(1) B. अनुच्छेद-147(2) C. अनुच्छेद-148(1) D. अनुच्छेद-148(2)✔
Que 15 = भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के कार्यालय के प्रशासनिक व्यय जिसके अंतर्गत उस कार्यालय में सेवा करने वाले व्यक्तियों को या उसके संबंध में संदेय सभी वेतन, भत्ते और पेंशन है, भारत सरकार के संचित निधि पर भारित होंगें, अतः इन पर संसद में मतदान नहीं होगा , इसका उल्लेख किस अनुच्छेद मे किया गया हैं ? A. अनुच्छेद-148(3) B. अनुच्छेद-148(4) C. अनुच्छेद-148(6)✔ D. अनुच्छेद-148(7)
Que. 16 = वर्तमान CAG कौन हैं ? 【a】ए के रॉय 【b】एस रंगनाथन 【c】राजीव महर्षि ✔ 【d】शशिकांत शर्मा
Que.17 = CAG का कार्यालय 6 या 65 वर्ष जो भी पहले हो यह किस संसोधन के तहत किया गया था ? 【a】35वे 【b】41 वे 【c】42 वे ✔ 【d】72 वे
Que.18 = CAG का मासिक वेतन कितना है और किस निधी से दिया जाता हैं ? 【a】200000, संचित 【b】250000, निरपेक्ष 【c】300000,संचित 【d】250000,संचित ✔
Que.19 = ए के चन्दा जिसे बाद में वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था ये किस क्रम के CAG के अध्यक्ष थे ? 【a】5 【b】7 【c】10 【d】2 ✔
Que.20 = CAG अपना त्याग पत्र किसे देता है ? 【a】प्रधानमंत्री 【b】मुख्य न्यायाधीश 【c】राष्ट्रपति ✔ 【d】सभी को
Que. 21 भारत के नियंत्रक एवं महालेख परीक्षक को पद से केवल किसके द्वारा हटाया जा सकता है ? A. संघ के मंत्रिमंडल के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा B. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा C. भारत की संसद के दोनों सदनों में संबोधन के उपरांत राष्ट्रपति द्वारा ✔ D. भारत के मुख्य न्यायमूर्ति के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
Que. 22. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन- से सही हैं ? 1. CAG लोक लेखा समिति के बैठकों में भाग ले सकता है | 2. CAG लोक सभा तथा राज्य सभा की बैठकों में भाग ले सकता है | 3. CAG की अधिकारिता संघ सरकार की शक्तियों के साथ सहविस्तृत है | नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए - A. केवल 1 ✔ B. 2 और 3 C. 1 और 2 D. 1,2 और 3
Que. 23 सीएजी (कैग) राष्ट्रपति को तीन लेखा परीक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है जो निम्न में से नहीं है ? [A] विनियोग लेखाओं पर लेखा परीक्षा रिपोर्ट [B] वित्त लेखाओं पर लोग परीक्षा रिपोर्ट [C] सरकारी उपक्रमों पर लेखा परीक्षा रिपोर्ट [D] केंद्र और राज्य उपकरणों पर सरकारी परीक्षा रिपोर्ट ✔
Que.24 वह किस अनुच्छेद के तहत किसी कर या शुल्क की शुद्ध आगमों का निर्धारण और प्रमाणन करता है ? 【a】145 【b】151 【c】221 【d】279 ✔
Que.25 सविधान में नियंत्रक महालेखा परीक्षक का पद किस भारत शासन अधिनियम (Government of India Act) के अधीन महालेखा परीक्षक के ही अनुरूप बनाया गया है ? 【a】1919 का 【b】1929 का 【c】1935 का ✔ 【d】1941 का
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments