25 दिसंबर 2014 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की थी
इस मिशन का उद्देश्य 2020 तक देश के सभी बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है
इस मिशन के द्वारा बच्चों को सात प्रकार टीके लगाए जाएंगे
इस मिशन में डिप्थीरिया ,काली खासी ,टिटनेस,पोलियो, तपेदिक, खसरा ,हेपेटाइट्स बीटीके शामिल है
इस मिशन के पहले चरण में 201 जिलों में यह संचालित किया जाएगा
प्रधानमंत्री जन धन योजना
वित्तीय समावेशन के आधार पर राष्ट्रीय मिशन के रूप में 28 अगस्त 2014 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री जन धन योजना का शुभारंभ किया गया
प्रधानमंत्री जनधन योजना का ध्येय वाकय➖मेरा खाता भाग्य विधाता है
इस योजना के प्रथम चरण में 14 अगस्त 2015 तक 7.5 करोड़ परिवारों के बैंक खाते खुलवाना का लक्ष्य था
श्रमेव जयते योजना
दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अक्टूबर 2014 को नई दिल्ली में कि थी
श्रम क्षेत्र में पारदर्शिता लाकार देश के श्रमिकों की दशा सुधारने हेतु देश में औद्योगिक विकास हेतु अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए यह योजना बनाई गई है
योजना के तहत भविष्य निधि के सभी सदस्यों को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी करने की घोषणा की गई है
प्रधानमंत्री ने उद्योगों में इंस्पेक्टर राज खत्म करने और श्रम संबंधी आंकड़ों के लिए श्रम सुविधा नाम से एक पोर्टल शुरू करने की घोषणा कीहै➖
राष्ट्रीय धरोहर विकास एवं संवर्धन योजना (हृदय)
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू द्वारा 21 जनवरी 2015को इस योजना की शुरुआत की गई थी
देश की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और पू्नरोत्थान के लिए राष्ट्रीय धरोहर विकास एवं संवर्धन योजना की शुरुआत की गयी➖
इस योजना का उद्देश्य देश के विरासत शहरो का *समेकित समावेशी और सतत विकास करना है➖
योजना के द्वारा धरोहर स्मारको के रखरखाव के साथ विरासत शहर के नागरिकों पर्यटन सुविधाओं और स्थानीय व्यवसाय सहित इको सिस्टम का उन्नयन किया जाएगा➖
इस योजना के पहले चरण में 12 शहरों को शामिल किया गया है जिसमें राजस्थान के अजमेर शहर का चयन हुआ है इसका पूरा व्यय केंद्र सरकार करेगी➖
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
मृदा स्वास्थ कार्ड योजना की शुरुआत राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ से 19 फरवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई➖
इस योजना का उद्देश्य देश भर में कृषि क्षेत्र में मिट्टी की सेहत पर ध्यान दे कर मिट्टी को आवश्यक पोषण तत्व उपलब्ध कराना जिससे मिट्टी की उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा सके➖
इस योजना के द्वारा मिट्टी की जांच हेतु किसान को कार्ड दिए जाएंगे यह कार्ड 3 वर्ष तक मान्य रहेंगे
इस योजना के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वस्थ धरा खेत हरा का नारा दिया था➖
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 दिसंबर 2013 को 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस घोषित किया था➖
वर्ष 2015 को अंतरराष्ट्रीय मृदा वर्ष घोषित किया गयाथा➖
मुद्रा योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को वित्त पोषण की सुविधा से वंचित छोटे व्यवसायियों को वितीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुद्रा योजना की शुरूआत कि है
यह योजना छोटे कारोबारियों को सूक्ष्म वित सुविधा उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं को पुनर्वित्त उपलब्ध कराने का कार्य करेगी➖
इस योजना के तहत ₹50000 तक का रिण शिशु योजना के द्वारा और ₹5लाख तक का ऋण किशोर योजना के तहत् उपलब्ध कराया जाएगा➖
To Found The Unfound इस वाक्य को कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ किया था यह वाक्य इस योजना का मुख्य उद्देश्य है➖
नमामि गंगे कार्यक्रम
नमामि गंगे कार्यक्रम की शुरुआत 7 जुलाई 2016 को कि गयी थी
गंगा नदी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना सात राज्यों में 103 स्थानों पर पंद्रह सौ करोड़ रुपए की 231 परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है
गंगा तट के अतिरिक्त *दिल्ली और हरियाणा में भी इस परियोजना का शुभारंभ किया गया है
योजना के द्वारा गंगा के किनारे वाले राज्यों में 104 स्थानों पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करना नदी के किनारों को सुंदर बनाना शामिल है
स्टैंड अप योजना
स्टैंड अप योजना की घोषणा राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में 15 अगस्त 2015 को थी
स्टैंड अप इंडिया का औपचारिक शुभारंभ पूर्व उपप्रधान मंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर किया गया था
स्टेट अप इंडिया योजना की शुरुआत दलितों-आदिवासियों वह महिला उद्यमियों को लाभ पहुंचाने के लिए की गई थी
इस योजना के तहत देशभर में फैले हुए बैंक अपने क्षेत्र में संचालित दो परियोजनाओं के लिए लक्षित ऋण उपलब्ध कराएंगे
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान योजना
इस अभियान की शुरुआत 14 अप्रैल 2016 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी
प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मऊ के ग्राम "उदय"से की थी➖
इस अभियान का उद्देश्य देश के सभी गांव में पंचायती राज व्यवस्था सुदृढ कर सामाजिक सद्भाव बढ़ानेग्रामीण विकास को बढ़ावा देने और किसानों की प्रगति व गरीबों की जीविका के लिए राष्ट्रव्यापी प्रयास करना है➖
[?] इस अभियान का *समापन 24 अप्रैल 2016 को पंचायती राज दिवस* पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने *जमशेदपुर से सभी ग्राम सभाओं* को संबोधित किया था➖
नेशनल रूर्बन मिशन
नेशनल रूर्बन मिशन का शुभारंभ 21 फरवरी 2016 को किया गया था
इस मिशन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के कुरूभात गांव से किया था
इस मिशन के द्वारा प्रत्येक राज्य व केंद्र शासित क्षेत्र में गांव का शहरी सुविधाओं से युक्त क्लस्टर का निर्माण करना
इस मिशन के द्वारा शहरों में जनसंख्या के बढ़ते हुए भार को कम करना और ग्रामीण क्षेत्र में रहन सहन के स्तर को सुधारना है
इस मिशन के द्वारा 300 केंद्र की स्थापना सरकार द्वारा करना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 13 जनवरी 2016 को मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृति ♦शुभारंभ स्थान- मध्य प्रदेश के सीहोर के शेरपुर से ♦उद्देश्य- प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाले नुकसान की त्वरित भरपाई करना यह योजना
♦लागू-खरीफ सत्र में जून 2016 से लागू हुई है ♦लक्ष्य-3 वर्ष के भीतर देश के 50% किसानों को योजना के लाभ के दायरे में लाना अभी मात्र 23 प्रतिशत है ♦नोट➖ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2016 राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना 1999 संसोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना 2010 का परिवर्तित रूप है ♦फसल बीमा प्रीमियम- रवि की फसल-कुल प्रीमियम का 1.5% खरीब की फसल-कुल प्रीमियम का 2% वाणिज्य एवं बागवानी-कुल प्रीमियम का 5%
⚜अटल पेंशन योजना⚜ ♦शुभारंभ-9 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा । सरकार ने 9 मई 2016 को तीन नई योजनाओं की शुरुआत की – दो बीमा योजनाएं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और एक पेंशन योजना (अटल पेंशन योजना)। इसे पीएमजेडीवाय का दूसरा चरण कहा जा सकता है क्योंकि लोगों को किसी भी तरह के लाभ देने से पहले उन्हें मुख्य धारा की बैंकिंग से जोड़ना बेहद महत्वपूर्ण है। ♦स्थान-कोलकाता पश्चिम बंगाल ♦आयु वर्ग-18 से 40 वर्ष के सभी भारतीयों के लिए ♦योगदान के अनुरूप दी जाने वाली पेंशन*-1000, 2000, 3000, 4000 ,5000, की पेंशन 60 वर्ष की आयु के बाद. ♦नोट- सरकार के ‘स्वावलंबन योजना एनपीएस लाइट’ के सभी सदस्य खुद-ब-खुद अटल पेंशन योजना में शिफ्ट हो जाएंगे। यह योजना स्वावलंबन योजना की जगह ले लेगी, जिसे देशभर में ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिल सकी।
⚜उज्जवला योजना⚜ ♦शुभारंभ-1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ♦स्थान -उत्तर प्रदेश के बलिया ♦उद्देश्य-?गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले परिवारों को अगले 3 वर्षों के भीतर 5 करोड़ निशुल्क घरेलू एलपीजी सुविधा उपलब्ध कराना पात्र bpl परिवारों को एलपीजी कनेक्शन के लिए सोलह सौ रुपए की वित्तीय सहायता एलपीजी कनेक्शन बीपीएल परिवारों की महिलाओं के नाम 2016 17 में रुपए दो हजार करोड़ का आवंटन. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, बच्चों और महिलाओं में अशुद्ध ईंधन के कारण होने वाले रोगों में कमी लाना, भीतरी और बाहरी वायु प्रदुषण को कम करना ♦नोट - राज्य में अजमेर जिले में यह योजना लागू नहीं है
⚜प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना⚜ ♦स्वीकृति- 23 मार्च 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की स्वीकृति ♦शुभारंभ- छत्तीसगढ़ ♦उद्देश्य-वर्ष 2022 तक आवास की उपलब्धता सुनिश्चित करना योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्रों में आवास निर्माण के लिए 1.20 लाख प्रति आवास तथा पहाड़ी व कठिन क्षेत्रों छत्तीसगढ़के लिए 1.30लाख प्रति आवास निर्धारित किया गया है ♦योजना पर खर्च-इस परियोजना के क्रियान्वयन हेतु 2016-17,2018-19 तक 3 वर्षों में 81975 करोड रुपए हुए होंगे ♦इंदिरा आवास योजना का परिवर्तित नाम ♦नोट-दिल्ली वह चंडीगढ़ में यह योजना लागू नहीं
⚜श्याम प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रर्बन मिशन⚜ ♦स्वीकृति-की 16 सितंबर 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ♦शुभारंभ-21 फरवरी 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ♦स्थान-छत्तीसगढ़ के कुरूभाटा *राजनंदगांव जिला*से शुरुआत ♦उद्देश्य-योजना के द्वारा स्मार्ट गांव का निर्माण किया जाएगा जो स्मार्ट शहरों की पहल का पूरक बनेगी इसके माध्यम से आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे आस-पास के गांव में जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा इस मिशन के तहत अगले 3 वर्षों में गांव के 300 कलस्टर का विकास किया जाएगा ♦योजना पर खर्च - 5142.08 करोड रूपये इन कलस्टर मे मैदानी और तटीय क्षेत्रों के 25000 से 50 ज्ञान जनसंख्या तथा पहाड़ी रेगिस्तानी और जनजाति क्षेत्रों के 5000 से 15,000 जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा
⚜24×7टोल-फ्री पर्यटक इंफोलाइन⚜ ♦शुभारंभ-8 फरवरी 2016 को केंद्रीय पर्यटन संस्कृति और नगर विकास राज्यमंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने 12 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में 24×7 टोल-फ्री पर्यटक इंफोलाइन का शुभारंभ किया इस सूची में शामिल भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, अरबी, फ्रेंच, जर्मन, इटेलियन, जापानी, चीनी, पुर्तगाली ,रूसी, कोरियाई और स्पेनिश को शामिल किया गया ♦उद्देश्य-इस इंफोलाइन सेवा से घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक को देश में यात्रा पर्यटक से संबंधित सेवा उपलब्ध कराई जाएगी ♦माध्यम-यह परियोजना मैसर्स टाटा बीएसएस के माध्यम से पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लागू है
0 Comments