मध्यप्रदेश के संभाग एवं जिले Questions

मध्यप्रदेश के संभाग एवं जिले Questions


1. भूषड प्रसंग समारोह कहा मनाया जाता है ?
1.पन्ना ✔
2.उज्जैन
3.होशंगाबाद
4.हरदा

2. कृषि उपकरण परीक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र कहां है ?
1.भिंड
2.पीथमपुर
3. बुधिनी ✔
4.रायसेन

3.दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय कहां पर स्थित है ?
1.भोपाल✔
2.इंदौर
3.उज्जैन
4.ग्वालियर

4.बाजीराव पेशवा की समाधि है ?
1.चंदेरी
2.महेश्वर ✔
3.बुरहानपुर
4.मंडलेश्वर

5.मध्यप्रदेश का एकमात्र दूरसंचार संग्रहालय कहां पर है ?
1. इंदौर
2.उज्जैन
3.भोपाल ✔
4.देवास

6. गुप्त काशी किसे कहा जाता है ?
1.महेश्वर
2.उज्जैन ✔
3.ओकरेस्वर
4.नोन of these

7.हाल ही में कृषि महाविद्यालय कहां खोला गया है ?
1.गंजबासोदा ✔
2.रीवा
3.शहडोल
4.सतना

8.मध्यप्रदेश मै पर्यावरण न्यायालय कहां पर है ?
1.भोपाल ✔
2.जबलपुर
3.ग्वालियर
4.इंदौर

9.मध्यप्रदेश का 52 वां जिला कब प्रस्तावित हुआ ?
1.1 अक्टूबर 2018✔
2.2 नवंबर 2018.
3.3.दिसंबर 2018.
4.31दिसंबर 2018.

10.मध्यप्रदेश के 52 वा जिला निमाड़ी को किस मूल जिले से पृथक किया गया है ?
1.टीकमगढ़ ✔
2.शाजापुर
3.रतलाम
4.भोपाल

11.निमाड़ी जिले मै कुल कितने तहसील है ?
1.दो
2.तीन ✔
3.चार
4.पांच

Q.12 मुगलकालीन विरासत खूनी दरवाजा कहां है ?
A. बुरहानपुर✔ 
B. मांडू
C. रामगढ़
D. पचमढ़ी

Q.13 निम्नलिखित में से किस स्थान पर कॉलेज ऑफ कंबेड स्थित है ?
A. महू✔ 
B. देहरादून
C. बुरहानपुर
D. इनमें से कोई नहीं

Q.14 मध्य प्रदेश का सबसे पूर्वी जिला कौन सा है?
A. बालाघाट
B. सिंगरौली✔ 
C. मुरैना
D. अलीराजपुर

Q.15 मुक्तागिरी तीर्थ क्षेत्र कहां है ?
A. दतिया
B. बैतूल✔ 
C. सोनकच्छ
D. उदयगिरि

Q.16 अंतर्राष्ट्रीय मक्का एवं गेहूं अनुसंधान केंद्र प्रस्तावित है?
A. खमरिया✔ 
C. बुधनी
D. सलकनपुर

Q.17 भूषण प्रसंग समारोह कहां मनाया जाता है ?
A. झाबुआ✔ 
B. धार
C. पन्ना
D. भिंड

Q.18 मध्यप्रदेश में संयुक्त पवन ऊर्जा परियोजना कहां पर है ?
A. मालनपुर- भिंड
B. जांमगोदरानी-देवास ✔ 
C. सोहागपुर-शहडोल
D. बागलीगांव-देवास

Q.19 प्रदेश में दूसरा केव रिजर्व मंडल कहां है?
A.अमरकंटक✔ 
B. पचमढ़ी
C. शिवपुरी
D. जबलपुर

Q.20 मध्यप्रदेश में हिंदुस्तान इलेक्ट्रो ग्रेफाइट कहां पर है?
A. मंडीदीप✔ 
B. पीथमपुर
C. देवास
D. बुधनी

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर, RAJESH MURALi


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website