मध्यप्रदेश मे शिक्षा(Literacy in Madhya Pradesh )

मध्यप्रदेश मे शिक्षा(Literacy in Madhya Pradesh )


➡साक्षरता वर्ष 2011
साक्षरता - 69.3%
पुरुष -78.7%
महिला-59.2%

✍2001 से सर्वशिक्षा अभियान चलाया जा रहा है!
✍6-14  वर्ष के सभी बच्चो को प्राथमिक शाला मे दर्ज कराना!
✍वर्ष 2007 तक  सभी बच्चे प्रारम्भिक शिक्षा पूर्ण करे
✍ बर्ष 2010 तक सभी बच्चे आठ बर्ष कि  प्रारमंभिक शिक्षा पूर्ण करे

✍मध्यप्रदेश जनशिक्षा अधिनियम 2002 मे बनाया गया है!
✍2001 मै मध्यप्रदेश संसकृत बोर्ड का ग्ठन किया गया है!
✍मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल अधिनियम 1965 मुख्यालय भोपाल में है 
✍मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल 1965 में भोपाल में स्थापना की गई है
✍ग्वालियर नगर में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद NCERT का क्षेत्रीय कार्यालय है!

✍कॉलेज ऑफ कमबेट - महू मै है!
✍राजीव गांधी प्राथमिक शिक्षा मिशन 1994 में से स्थापित एक पंजीकृत स्वायत्तशासी  संस्था है!
✍मध्यप्रदेश का  सैनिक स्कूल रीवा में है!
✍आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर में है !
✍तात्या टोपे राज्य शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवपुरी में है

✍ राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर में है!
✍राज्य शिक्षण संस्थान 1973 भोपाल में है !
✍1982 में राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की स्थापना हुई थी!
✍सर्वाधिक पुरुष साक्षरता जिला इंदौर 87.3 % प्रतिशत है !
✍सबसे कम पुरुष साक्षरता जिला अलीराजपुर 42.0% प्रतिशत है !

सर्वाधिक महिला साक्षरता जिला भोपाल 74.9% है!
✍सबसे कम महिला साक्षरता जिला अलीराजपुर 30.3प्रतिशत है !
✍मध्य प्रदेश के जबलपुर महू तथा रीवा में पशु चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित है!
✍प्रदेश उच्च शिक्षा अनुदान आयोग कालेज का गठन 1973 को किया गया इसका मुख्यालय भोपाल में है!
✍प्रदेश का सबसे पुराना शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जबलपुर का है!
✍ मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल का कार्यालय भोपाल में है !
✍देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर देश का प्रथम विश्वविद्यालय है जिसने ईस्टर्न मिशिगन विश्वविद्यालय अमेरिका के साथ अध्ययन अध्यापन अनुसंधान संबंधित परस्पर सहमति पर हस्ताक्षर किए हैं!

✍एकमात्र शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय इंदौर में है !
✍मध्य प्रदेश का प्रथम यूनानी चिकित्सालय  महाविद्यालय बुरहानपुर में है !
✍डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान महू इंदौर में है !
✍एशिया का प्रथम फिजिकल कॉलेज लक्ष्मीबाई फिजिकल कॉलेज ग्वालियर में स्थापित है !
✍मध्य प्रदेश का पहला खेलकूद विद्यालय झाबुआ जिले में है !
✍क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल में स्थित है !

✍MP सरकार द्वारा स्कूली पाठ्यक्रम में गीता सार 20 अप्रैल 2011 को शामिल किया गया !
✍निशुल्क अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 प्रदेश में 1 अप्रैल 2010 से प्रभावशील है !
✍सर्वाधिक साक्षरता जिला जबलपुर 81.1% प्रतिशत है!
✍सबसे कम साक्षरता जिला अलीराजपुर 36.1% है !
✍पैदल सेना स्कूल महू है !
✍थल सेना शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज व केंद्र पचमणि है!
✍प्रदेश का पहला पीपीपी आधारित मेडिकल कॉलेज सिवनी में प्रस्तावित है !

✍प्रदेश का पहला आदिवासी मेडिकल कॉलेज खंडवा में प्रस्तावित है!
✍प्रथम किसान विद्यालय जबलपुर में स्थापित किया गया है !
✍दूर संचार अभियांत्रिकी सैनिक कॉलेज महु मै स्थित है!
✍थल सेना का शस्त्र स्कूल जबलपुर मै है!

✍ राज्य के डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय को वर्ष 2008 में केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया है!
✍मध्यप्रदेश के अमरकंटक (अनूपपुर )में आदिवासियों पर शोध के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय खोला गया!

✍मध्य प्रदेश का एकमात्र दंत चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर में है !
✍कैंसर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र इंदौर मै है!
✍मध्य प्रदेश का एकमात्र महा विद्यालय मंदसोर में नवीन मै है!
✍कृषि महाविद्यालय गंज बासोदा विदिशा में स्थापित किया है 
✍भोज विश्वविद्यालय को यूनेस्को ने मेगा यूनिवर्सिटी का दर्जा प्रदान किया है !
✍प्रदेश का पहला बालिका शारीरिक प्रशिक्षण कॉलेज शिवपुरी में है !
✍देश का पहला आतंकवाद रोधी प्रशिक्षण स्कूल भोपाल मै है!
✍BHEL द्वारा संचालित जवाहरलाल नेहरू स्कूल एक ISO 9001-2000 प्रमाण पत्र पाने वाला प्रदेश का पहला स्कूल है!

✍देवी अहिल्या विश्वविद्यालय वोकेशनल डिग्री देने वाला मध्य प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय है!
✍भारत की पहली डिजाइन यूनिवर्सिटी उज्जैन में 2016 से आरंभ होगी आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में खोलने संबंधित विधेयक राज्यपाल के 2011 में मंजूरी प्रदान की है
✍इंदौर देश का एकमात्र शहर है जहा IIM एवं IIT स्थापित है !

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website