मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Free Online मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी

Q.1 सहादत खा एवं भागीरथ के नेतृत्व में किस स्थान पर विद्रोहियों ने सेना पर हमला बोल दिया ?

Q.2 राष्ट्रवाद के प्रचार हेतु माखनलाल चतुर्वेदी का पत्र किस नाम से प्रकाशित होता था ?

Q.3 मध्य प्रदेश के डॉक्टर हरिसिंह गौर ने कांग्रेस के किस अधिवेशन मैं न्याय विभाग और शासन के पृथक्करण की मांग उठाई थी ?
 

Q.4 किस व्यक्ति ने 1904 में अंग्रेजी शिक्षा का पुरजोर विरोध किया ?

Q.5 उत्तर क्षेत्र की रियासतों को मिलाकर विंध्य प्रदेश बनाया जिसकी राजधानी थी ?

Q.6 मध्य प्रदेश में कितने नगर पालिका हैं ?

Q.7 मध्य प्रदेश का पिन कोड किस अंक से प्रारंभ होता है ?

Q.8 मध्य प्रदेश के कितने जिले राजस्थान की सीमा को छूते हैं?

Q.9 मध्य प्रदेश में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान ( National Park)है ?

Q.10 काला हिरण कहां का विशेष आकर्षण हैं ?


Q.11 वह कौन सा अभ्यारण है जिसमें कई चट्टान आश्रय हैं ?
 


Q.12 हाल ही में व्हाइट टाइगर सफारी ( White tiger safari) कहां शुरू की गई है ?
 


Q.13 मध्यप्रदेश की उत्तरी सीमा पर कौन सी नदी है ?

Q.14 झाबुआ स्थित है ?

Q.15 वीणा साहित्यिक पत्रिका कहां से प्रकाशित होती है ?
 

Q16. प्रदेश के किस सम्भाग में सर्वाधिक जिले शामिल हैं ?

Q17. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गतिविधियों की शुरूआत मध्य प्रदेश में कब से हुई-
 

Q18. क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है ?
 

Q19. मध्य प्रदेश एवं राजस्थान का सीमा निर्धारण कौन-सी नदी करती है?
 

Q20. राष्ट्रीय अंगूर अनुसन्धान केन्द्र कहां स्थापित किया जा रहा है ?
 

Q21. डायनासोर जीवाश्म उद्यान कहां बनाया जा रहा है ?

Q22. मध्य प्रदेश में यूरेनियम कहां पाया जाता है ?

Q23. ​लाख बनानेका शासकीय कारखाना कहां पर स्थित है ?
 

Q24. प्रदेश का प्रथम समाचार-पत्र कहां से प्रकाशित हुआ था ?

Q24. प्रदेश का प्रथम समाचार-पत्र कहां से प्रकाशित हुआ था ?
 

Q25. मध्य प्रदेश में अभी तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लगा है ?

Q.26 गलत जोड़ी का मिलान कीजिये ?

Q.27 उपजाऊ काली मिट्टी नही पाई जाती हैं ?

Q.28 किस माह से सूर्य का उत्तरायण होते ही मध्यप्रदेश का तापमान बढ़ने लगता है ?


Q.29 निम्न में से किन स्थानों पर 50 से अधिक वन हैं ?
 

Q.30 मध्यप्रदेश के किस आरक्षित क्षेत्र में गोंडवाना को सुरक्षित रखा गया है ?
 

Q.31 पक्षी देखने के लिए सबसे अच्छा पार्क है?

Q.32 पचमण्डी किस नदी के किनारे स्थित हैं ?
 


Specially thanks to Quiz Author - विष्णु गौर, Kanchan Pirthani

हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website