1. मध्य प्रदेश समारोह नई दिल्ली में मैं इस समारोह का आयोजन किया जाता है मध्य प्रदेश की संस्कृति विरासत की झांकियां तहसील प्रस्तुत की जाती हैं समारोह में गायन नृत्य वादन चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होता है यह समारोह 1 सप्ताह तक चलता है
2. खजुराहो नृत्य समारोह चंदेल राजाओं की नगरी खजुराहो में इस अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य का आयोजन किया जाता है खजुराहो नृत्य समारोह मध्यप्रदेश का ही नहीं बल्कि भारत का सबसे बड़ा नृत्य समारोह है जिसमें उत्तर एवं दक्षिण भारत की नृत्य शैलियों का अनोखा संगम होता है इसका उद्देश्य पर्यटन को प्रोत्साहन और खजुराहो की विरासत को संरक्षण देना है!
3. तानसेन समारोह ग्वालियर में तानसेन की याद को अमर बनाने के लिए तानसेन समारोह का आयोजन किया जाता है यह शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश का एक प्रतिष्ठित समारोह है जिसके सिर से संगीता के गायक एवं बाधक इस समारोह में भाग लेते हैं!
4. कालिदास समारोह कालिदास की स्मृति को अमर बनाने के लिए कालिदास एकेडमी द्वारा उज्जैन में इस समारोह का आयोजन किया जाता है यह समारोह 1 सप्ताह तक चलता है इस समारोह में परंपरागत रंग मंच प्रदर्शन परिसंवाद वाद विवाद नाट्य प्रदर्शन एवं चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन होता है!
5. उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत समारोह मैहर में बाबा अलाउद्दीन खां की याद में इस समारोह का आयोजन होता है बाबा की ख्याति किसी एक बात दिल में नहीं है अपितु सभी वाद्य यंत्र बजाने में निपुण थे इसलिए यह समारोह शास्त्रीय संगीत की पवित्रता पूर्ण प्रस्तुति होती है समारोह का प्रमुख आकर्षण में मैहर बैंड है!
6. ध्रुपद समारोह यह समारोह भोपाल में आयोजित किया जाता है यह संगीत की दो प्र प्र दा को बढ़ावा देने के लिए गुरु शिष्य परंपरा के आधार पर आयोजित किया जाता है!
7. मालवा उत्सव यह समारोह भोपाल में आयोजित किया जाता है यह संगीत की दो प्र प्र दा को बढ़ावा देने के लिए गुरु शिष्य परंपरा के आधार पर आयोजित किया जाता है मालवा उत्सव मध्यप्रदेश शासन के संगीत संस्कृत विभाग द्वारा 1991 में प्रतिवर्ष इंदौर उज्जैन एवं मांडू में आयोजित किया जाता है मालवी शैली की नृत्य प्रस्तुति एवं कलाकारों की शोभायात्रा निकाल निकलती है!
8. निमाड उत्सव मध्य प्रदेश के निर्माण के महेश्वर खरगोन में यह उत्सव मनाया जाता है सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाता है !
9. ओरछा उत्सव टीकमगढ़ में आयोजित होने वाले इस उत्सव में बुंदेलखंड के कलाकारों का नृत्य गायन वादन प्रदर्शित किया जाता है!
10. दुर्लभ बद विनोद समारोह भोपाल देश में यह अपनी किस्म का का अनोखा समारोह है प्राचीन से लेकर वर्तमान तक के सभी वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन होता है!
11. बालकृष्ण शर्मा नवीन समारोह ? समारोह का आयोजन शाजापुर में होता है इस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं!
12. उस्ताद अमीर खान संगीत समारोह सुप्रसिद्ध सितार वादक अमीरखान की याद में इंदौर शहर में आयोजित किया जाता है जिसमें देश के प्रमुख सांस्कृतिक एवं शास्त्रीय संगीत से जुड़ी हस्तियां भाग लेते हैं
13. सुभद्रा कुमारी चौहान समारोह जबलपुर वीर रस की ओजस्वी कवित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की याद में जबलपुर में इस समारोह का आयोजन होता है!
Damoh drist. Ke bakayan gram me bhi bahut purana Sangit samaroh hota hi jo Desh me 2 big and purana program hi jise 124 year old hi Lekin uski information m.p. ki samaroho ke saath nahi milti
1 Comments
Niraj vishwakarma
6 years ago - ReplyDamoh drist. Ke bakayan gram me bhi bahut purana Sangit samaroh hota hi jo Desh me 2 big and purana program hi jise 124 year old hi Lekin uski information m.p. ki samaroho ke saath nahi milti