Q.1 राजस्थान राज्य में राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग (Child development department) कब से कार्यरत हैं A. 1987 B. 1986 C. 1985✔ D. 1899
Q.2 राज्य में महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने उन्हें विकास की मुख्यधारा के समान रूप से जोड़ने शासन में महिलाओं के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने तथा उनके क्रियान्वयन के प्रमोशन के उद्देश्य से महिला अधिकारिता निदेशालय का प्रथक से गठन कब किया गया A. 18जून2007✔ B. 15जनवरी2007 C. 14मार्च2007 D. 29अगस्त2007
Q.3 _ राष्ट्रीय बाल नीति 2013 एवं राज्य बाल नीति 18 वर्ष से कम उम्र के सभी व्यक्तियों को बच्चा मानती है राजस्थान सरकार (Rajasthan government) बच्चों को समान नागरिक तथा अधिकार धारक के रूप में मान्यता देती है बताइए राज्य बाल नीति कब बनी A. 2012 B. 2015 C. 2008✔ D. 2005
Q.4 निम्नलिखित में से सही सुमेलित का चुनाव कीजिए A. किशोर न्याय अधिनियम 2003 B. लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पाक्सो) 2012✔ C. बाल विवाह निषेध अधिनियम 2008 D. अभिभावक एवं वाड्रर्स अधिनियम 2006
Q.5 केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ( Ministry of Child Development) द्वारा 22 जून 2015 से देश भर में नंद घर योजना की शुरुआत सोनीपत जिले के गांव हसनपुर से की गई इस योजना के तहत देशभर के आंगनवाड़ी केंद्रों को बड़े बड़े औद्योगिक घरानों कारपोरेट हाउस को गोद दिया जाएगा तो बताइए राज्य में नंद घर योजना का लांच कहां से किया गया- A. 11 मई 2015 झालावाड़ B. 11 मई 2015 गंगानगर C. 11 मई 2015 पाली✔ D. 11 मई 2015 सुमेरपुर सिरोही
Q.6 राज्य दत्तक ग्रहण संसाधन एजेंसी की स्थापना राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2011 में की गई बताइए राज्य दत्तक ग्रहण संसाधन एजेंसी का शॉर्टकट नाम क्या है A. लिरिक्स B. आईसीपीएस C. सारा✔ D. फोस्टर केयर
Q.7 राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण (National Women Empowerment) मिशन की शुरुआत 8 मार्च 2010 को नई दिल्ली में की गई राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण मिशन भारत सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य में कितने राज्य महिला संदर्भ केंद्र खोलने का प्रावधान किया गया है A. राज्य के जिलो के हिसाब से B. प्रत्येक राज्य में एक✔ C. प्रत्येक राज्य में आंगनवाड़ी केंद्र के हिसाब से D. प्रत्येक राज्य में विधानसभा के हिसाब से
Q.8 राजस्थान राज्य बालिका नीति यह नीति लागू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है बताइए राज्य मंत्रिमंडल द्वारा राज्य बालिका नीति को मंजूरी कब प्रदान की गई जिससे इस नीति से बालिकाओं को बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा मिलेगी A. 8 मार्च 2010 B. 15 अगस्त 2014 C. 20 मार्च 2015 D. 11 जनवरी 2013✔
Q.9 गोधन उपसमूह में स्वयं सहायता समूह के आर्थिक सशक्तिकरण ( Economic empowerment) हेतु निम्न को सम्मिलित नहीं किया गया है A. राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड B. पशुपालन विभाग( Animal Husbandry Department) C. महिला बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण(Basic computer training)✔ D. सहकारिता विभाग(Co-operative Department)
Q.10 महिला स शस्त्रीकरण एवं शिक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का शुभारंभ किया गया भारत के सो जिलो हेतु किया गया जिसमें राजस्थान में सबसे कम शिशु लिंगानुपात वाले 10 जिले शामिल किए गए निम्न में से कौन सा जिला इसमें शामिल नहीं है A. दौसा B. झुंझुनू C. चूरु✔ D. सवाई माधोपुर
Q.11 भारत सरकार द्वारा संपोषित किशोरी शक्ति योजना को राज्य में किस के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया गया यह योजना राज्य के सभी 274 शहरी एवं ग्रामीण बाल विकास ब्लॉक में शुरू की गई A. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ B. अपनी बेटी योजना✔ C. राजीव गांधी किशोरी बालिका सशक्तिकरण योजना सबला D. बालिका समृद्धि योजना
Q.12 राजस्थान सहित पांच प्रदेशों में कम उम्र में लड़कियों की शादी होने में बढ़ती आबादी पर अंकुश लगाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण को उसकी ओर शरीफ 2010 में किस योजना को प्रारंभ किया गया जो BPL परिवार की महिलाओं की शादी और बच्चे होने पर उनको राशि देकर लाभांवित किया जाएगा पुरस्कार राशि किसान विकास पत्र के रूप में दी जाएगी A. सामूहिक विवाह योजना B. प्रेरणा योजना✔ C. स्वालंबन योजना D. महिला स्वयं सिद्धा योजना
Q.13 राज्य सरकार ने 15 जुलाई 2008 से किस योजना को शुरू करके इसे लागू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे के परिवार लघु है सीमांत कृषक तथा चयनित अनुसूचित जाति व जनजाति की महिलाओं को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जोड़कर सशक्त करने की विश्व की सबसे बड़ी पहल है इसके अंतर्गत राज्य सरकार परिवार की एक महिला सदस्य के नाम 1500 की राशि बैंक में जमा करा दी है इस योजना का क्या नाम रखा गया A. इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना B. गरिमा बालिका सरक्षण एवं सम्मान योजना C. महिला स्वयं सिद्धा योजना D. महिला वित्तीय सशक्तिकरण एवं नारी समृद्धि योजना✔
Q.14 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रख्यात महिलाओं उत्कृष्ट संगठनों और संस्थाओं को 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति पुरस्कार के नाम से विभिन्न श्रेणियों में कुल कितने नारी शक्ति पुरस्कार दिए जाते हैं A. 20 B. 13 C. 17 D. 24
Q.15 पीतांबरा योजना विधवाओं , परीत्यक्ताओ एवं 40 से अधिक उम्र की एकाकी महिलाओं को आवास सुविधा इस योजना की शुरुआत कहां से की गई A. बड़ी चौपड़ जयपुर B. चिकित्सा भवन जयपुर C. कानोता जयपुर✔ D. सीतापुरा जयपुर
0 Comments