मानव व्यवहार के आधार( The basis of human behavior)
मानव व्यवहार के आधार
( The basis of human behavior)
1. मूलप्रवृत्तियाँ चरित्र का निर्माण करने के लिए कच्चा माल हैं और शिक्षक को अपने सब कार्यों में उनके प्रति ध्यान देना आवश्यक हैं l" किसका कथन हैं - A वैलेन्टाइन B मैक्डूगल C रॉस ✔ D जेम्स
2. रॉस के अनुसार - जो व्यक्ति ....... के गुण से वंचित हैं, उसे शिक्षक नहीं बनना चाहिए l रिक्त स्थान में उपर्युक्त विकल्प भरियें - A सुझाव B अनुकरण C समायोजन D सहानुभूति ✔
3. वंशानुक्रम के किस नियम के अनुसार बालक के बीजकोष एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को इस प्रकार हस्तान्तरित किये जाते हैं, कि मानो एक बैंक से निकालकर दूसरे बैंक में रख दिया जाता हो - A अर्जित गुणों के संक्रमण का नियम B मैंडल का नियम C बीजकोष की निरन्तरता का नियम ✔ D विभिन्नता का नियम l
4. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम वंशक्रम का प्रचलित नियम नहीं हैं - A समानता का नियम( Law of equality) B विभिन्नता का नियम( Law of variation) C प्रत्यागमन का नियम D सामाजिकता का नियम ( Law of socialism) ✔
5. किस प्रकार के खेलों में बालक विभिन्न वस्तुओं का निर्माण और ध्वंस करता हैं - A परीक्षणात्मक खेल B गतिशील खेल C रचनात्मक खेल ✔ D लड़ाई के खेल
6. निम्न लिखित में से किस सिद्धान्त का प्रतिपादन स्टेनली हॉल ( Stanley Hall) ने किया हैं - A अतिरिक्त शक्ति का सिद्धान्त ✔ B पूर्व अभिनय का सिद्धान्त C पुनरावृत्ति का सिद्धान्त D मूल प्रवृत्ति का सिद्धान्त
7. 'Catharsis' शब्द किस यूनानी दार्शनिक की पुस्तक से लिया गया हैं - A डब्ल्यू पैट्रिक B अरस्तू ✔ C स्टेनले हॉल D कार्ल ग्रूस
8. निम्न में से कौन-सा वैयक्तिक महत्व नहीं हैं - A प्रकृतिक योग्यता का विकास B पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान की प्राप्ति C शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और संवेगात्मक विकास के कारण व्यक्तित्व का चतुर्मुखी विकास l D सहयोग, सामंजस्य, सहिष्णुता, नेतृत्व आज्ञाकारिता, उत्तरदायित्व, नि: स्वार्थता आदि गुणों का विकास l ✔
9. खेल व खेल प्रणाली के अन्तर्गत कौन-से खेल सबसे पहले प्रारम्भ किये जाते हैं - A स्वतन्त्र ऐच्छिक खेल ✔ B झूठ-मूठ के खेल C माता-पिता सम्बन्धी खेल D संवेगात्मक खेल
10. आर.एस वुडवर्थ का कथन हैं कि - वंशानुक्रम व वातावरण का सम्बन्ध ...... के समान न होकर के ..... के समान अधिक हैं l अत: व्यक्ति इन दोनों तत्वों का गुणनफल हैं न कि योगफल l" उपरोक्त रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिये सही विकल्प छांटिये - A गुणा, जोड़ B जोड़, गुणा ✔ C भागफल, गुणनफल D शेषफल, गुणनफल
11. एक बाल केन्द्रित कक्षा में बच्चें सामान्यत: सीखते हैं - A वैयक्तिक रूप से B सामूहिक रूप से C उपरोक्त दोनों रूप से ✔ D व्यावहारिक रूप से l
12. एक शिक्षिका दो एकसमान गिलासों को प्रदर्शित करती हैं जो ज्यूस की समान मात्रा से भरे हुऐ हैं, वह उन्हें भिन्न गिलासों में खाली करती हैं जिनमें से एक लम्बा और दूसरा चौड़ा हैं l वह बच्चों को उस गिलास की पहचान करने को कहती हैं जिसमें ज्यूस ज्यादा हैं l बच्चें प्रत्यूतर देते हैं कि लम्बे गिलास में ज्यूस ज्यादा आता हैं l शिक्षिका के बच्चों को ...... कठिनाई हैं -
A समझने की C पहचाने की C व्यवहारीकरण की D विकेन्द्रीकरण की ✔
13. बालक का व्यवहार वातावरण और वंशक्रम दोनों का सम्मिलित परिणाम हैं न कि किसी एक का l अर्थात् - A वंश परम्परा × वातावरण = व्यवहार B वंश परम्परा ÷ वातावरण = व्यवहार C वंश परम्परा - वातावरण = व्यवहार D वंश परम्परा + वातावरण = व्यवहार l ✔
14. शैक्षिक समस्याओं ( Educational problems) से ग्रस्त बालकों को किस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं - A कान व उससे जुड़ी नसों का सही प्रकार से काम नहीं करना B भाषा के बोलने में असामान्यता का होना C मानसिक सक्रियता का कम होना ✔ D व्यावहारिक व सामाजिक बुद्धि में कमी का होना l
15. एक अध्यापक किसी भी समूह में समुदाय आधारित विभिन्नताओं को समझ सकता हैं - A आँखों के सम्पर्क के आधार पर B बुद्धि के आधार पर C गृहकार्य के आधार पर D भाषा एवं अभिव्यक्ति के आधार पर l ✔
0 Comments