मुख्यमंत्री QUIZ 02
1 भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद में कहा गया है कि व्यक्ति जाति, धर्म ,लिंग, जन्म स्थान ,मूल वंश के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करेगा
अ 15(1)
ब 15(2)
स 15(3)
द 15(4)
ब?✔✔
2 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राज्य जाति धर्म लिंग जन्म स्थान मूल वंश के आधार पर किसी नागरिक के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करेगा
अ 15(1)
ब 15(2)
स 15(3)
द 15(6)
अ?✔✔
3 राज्य बालको वह स्त्रियों के लिए विशेष प्रावधान किस अनुच्छेद के तहत करता है
अ 15(3)
ब 15(4)
स 16(3)
द 16(4)
अ?✔✔
4 विधि का शासन कितने प्रकार का होता है
अ 3
ब 4
स 5
द कोई नही
द?✔✔
विधि का शासन दो प्रकार का होता है
विधि के समक्ष समानता ब्रिटेन
दूसरा विधियों का समान संरक्षण अमेरिका
5 संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य द्वारा पिछड़े वर्गों हेतु पदों के लिए आरक्षण संबंधी उपबंध किए हैं
अ 16(4)
ब 15(4)
स 17 (2)
द 15(3)
अ?✔✔
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16 (4) में राजे द्वारा पिछड़ा वर्ग हेतु पदों के लिए आरक्षण संबंधित उपबंध किए गए हैं
6 बी पी मंडल आयोग जातियों की संख्या बताई थी
अ 2399
ब 2398
स 3743
द 3740
स?✔✔
7 मंडल आयोग की सिफारिश के आधार पर 27 प्रतिशत आरक्षण किसने ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी
अ नरसिम्हा सरकार
ब मोरारजी देसाई
स अटल बिहारी वाजपेई
द वी पी सिंह
द?✔✔
8 वर्तमान में क्रीमीलियर की वार्षिक आय कितनी रखी है
अ 6 लाख
ब 7 लाख
स 8 लाख
द 5 लाख
.
अ?✔✔
9 अस्पृश्यता को समाप्त करने के लिए संसद ने अस्पृश्यता अपराध अधिनियम कब बनाया गया
अ 1955
ब 1956
स 1954
द 1967
अ?✔✔
10 स्वतंत्रता का अधिकार किन अनुच्छेदों में प्रदान किया गया है
अ 19 से 22
ब 14 से 18
स 19 से 21
द 19 से 23
अ?✔✔
11 संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत कौन सा अधिकार नहीं है
अ प्रदर्शन करने का अधिकार
ब जुलूस निकालने का अधिकार
स निरा युद्ध सम्मेलन
द हड़ताल का अधिकार
द?✔✔
12 भारतीय संविधान मके किस अनुच्छेद में कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया शब्द का उल्लेख नहीं है
अ अनुच्छेद 13
ब अनुच्छेद 21
स अनुच्छेद 19
द अनुच्छेद 20
ब?✔✔
13 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्राकृतिक न्याय का सिद्धांत निहित है
अ अनुच्छेद 14
ब अनुच्छेद 18
स अनुच्छेद 21
द अनुच्छेद 19
स?✔✔
14 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के 21(क) में प्राथमिक शिक्षा का अधिकार किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया
अ संविधान संशोधन 61
ब संविधान संशोधन 86
स संविधान संशोधन 51
द संविधान संशोधन 91
ब ?✔✔
?6 से14 वर्ष के बच्चों को अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा का अधिकार दिया गया इसे 86 संविधान संशोधन 2002 द्वारा मौलिक अधिकार बनाया गया जो 1 अप्रैल 2010 से लागू कर दिया गया
15 निजात का अधिकार किस अनुच्छेद के तहत दिया गया है
अ अनुच्छेद 21
ब अनुच्छेद 22
स अनुच्छेद 14
द अनुच्छेद 23
अ?✔✔
??सर्वोच्च न्यायालय ने 24 अगस्त 2017 को अपने फैसले में कहा कि निजात का अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार है
16 संविधान के किस अनुच्छेद में निहित विधि का शासन संविधान वह आधारभूत ढांचे का हिस्सा है
अ अनुच्छेद 21
ब अनुच्छेद 16
स अनुच्छेद 14
द अनुच्छेद 32
स?✔✔
??संविधान के अनुच्छेद 14 में निहित विधि का शासन संविधान वह आधारभूत ढांचे का हिस्सा है यह बात मिनवामिल्स बनाम भारत संघ मामले में विधि के शासन को संविधान का आधारभूत ढांचा घोषित किया
17 नींद का अधिकार किस अनुच्छेद में प्रदान किया गया है
अ अनुच्छेद 21
ब अनुच्छेद 19
स अनुच्छेद 15
दअनुच्छेद 18
अ ?✔✔
18 मंडल केस अथवा इंदिरा साहनी बनाम भारत संघ वाद 1992 के निर्णय के अनुसार उच्चतम न्यायालय ने निर्णय में नहीं कहा
अ अनुच्छेद 16 (4) में दिए गए आरक्षण का लाभ केवल सेवा में प्रवेश या नियुक्ति हेतु है न की पदोन्नति हेतु
ब पिछड़े वर्गों को आरक्षण 50% से ज्यादा नहीं हो सकता
स विशेषज्ञता तथा परम विशेषज्ञता क्षेत्र में आरक्षण होगा
द यदि केवल एक पद नियुक्ति हेतु है तो आरक्षण लागू नहीं होगा
स?✔✔
19 दोहरे दंड से संरक्षण किस अनुच्छेद के तहत प्रधान है
अ 20(1)
ब 20(2)
स 20(3)
द 20(4)
ब?✔✔
- 20 विधि की युक्तियुक्ता का सिद्धांत किस अनुच्छेद का मूल आधार है
- अ अनुच्छेद 21
- ब अनुच्छेद 19
- स अनुच्छेद 18
- द इनमें से कोई नहीं
- द?✔✔
संविधान के अनुच्छेद 14 राज्यों को व्यक्तियों अथवा वस्तुओं के युक्तियुक्त वर्गीकरण की अनुमति देता है किंतु वर्ग या श्रेणी विधान का निषेध करता है
0 Comments