मूल निवासियों का विस्थापन : 11th NCERT History

मूल निवासियों का विस्थापन : 11th NCERT History


मूल निवासियों का विस्थापन


Que. 1 किस वर्ष अमेरिका दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था ( Economy) बन चुका था ?
【a】 1850 में
【b】 1890 में✔
【c】1 910 में
【d】 1950 में

Que.2 किस शताब्दी के आरंभ में अमेरिका के भू दृश्य में बड़ा परिवर्तन आया ?
【a】15th century
【b】17th Century
【c】19th century
【d】20th century

Que.3 निम्न में से किनके निवास स्थान को Columbus ने गलती से इंडिया समझ लिया था ?
【a】 Native Americans
【b】 Red Indianमें
【c】 West Indies
【d】 उपरोक्त सभी

Que.4 नेटिव अमेरिकन (Native American) थे ?
【a】 अमेरिका के सर्वप्रथम वाशिंदे

【b】 उत्तरी और दक्षिण अमेरिका के शहरी लोगमें

【c】 उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी।

【d】 उपरोक्त सभी

Que.5 अमेरिका में मिलने वाली सबसे पुरानी कृति एक तीर की नोक कितने साल पुरानी है ?
【a】 5000 साल पुरानी।

【b】 10000 साल पुरानीमें

【c】 15000 साल पुरानी।

【d】 20000 साल पुरानी

Que.6 उत्तरी अमेरिका ( North America) के वाशिंदे सर्वप्रथम किस महाद्वीप से आए थे ?
【a】 Asia
【b】 Europe
【c】 America
【d】 Australia

Que.7 निम्न कथनों पर विचार करें ?
【a】 उत्तरी अमेरिका का महाद्वीप उत्तर ध्रुवीय वृत्त से लेकर कर्क रेखा तक और प्रशांत महासागर से अटलांटिक महासागर तक फैला है।

【b】 पथरी ले पहाड़ों की श्रृंखला के पश्चिम में आरिजोना और मेवाड़ा की मरुभूमि है।

【c】 दोनों कथन सत्य हैमें
【d】 दोनों असत्य

 

Que.8 सेटलर शब्द दक्षिण अफ्रीका ( South Africa) में किन के लिए प्रयुक्त किया जाता था ?
【a】 यूरोपियों के लिए
【b】 डच के लिएमें
【c】 ब्रिटिश के लिए
【d】 फ्रांसिस के लिए

Que.9 Ireland इन में से किस देश का उपनिवेश रहा ?
【a】 Europe
【b】 France
【c】 England
【d】 Russia

Que.10 = 17 सताब्दी में फ्रांस हालैंड तथा इंग्लैंड जैसे देशों ने अपने व्यापारिक गतिविधियों के विस्तार के लिए किन देशों को अपना उपनिवेश बनाना शुरू किया ?
【a】 ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा

【b】 अमेरिका, अफ्रीका, एशियामें

【c】 आयरलैंड न्यूजीलैंड नीदरलैंड।

【d】 उपरोक्त सभी

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


कंचन पीरथानी, पी एस शेखावत जी त्रिपाठी जी सर ,लोकेश सर ,विजय सर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website