Que.1 = अपने आगे से बैठी हुई "महिला की ओर देखते हुए अमित ने कहा,वह मेरी पत्नी की बहन है।" जस महिला का अमित से क्या संबंध है ? 【a】भतीजी 【b】पुत्री 【c】 साली✔ 【d】पत्नी
Que.2 = अतिथियों को आशा का परिचय कराते हुए,भास्कर ने कहा,"उसके पिता मेरे पिता के इकलौते पुत्र है।" आशा भास्कर से क़ईज़ प्रकार सम्बन्धित है। 【a】भतीजी 【b】पौत्री 【c】 माता 【d】पुत्री✔
Que. 3= एक लड़के की ओर इशारा करते हुए वीना ने कहा," वह मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र का पुत्र है।" वह लड़का वीना से क़ईज़ प्रकार सम्बन्धित है। 【a】चाचा 【b】भाई✔ 【c】 चचेरा भाई 【d】भतीजा
Que. 4 = एक आदमी ने एक महिला से कहा,"आपके भाई का एकमात्र पुत्र , मेरी पत्नी का भाई है।" वह महिला उस आदमी की पत्नी से किस प्रकार सम्बन्धित है। 【a】 बुआ✔ 【b】 बहन 【c】 माता 【d】 दादी
Que. 5 = X और Y दोनो बच्चे है। यदि Z, X का पिता है, परन्तु Y, Z का पुत्र नही है,तो Y और Z से क्या सम्बन्ध है? 【a】पुत्री तथा पिता✔ 【b】बहन तथा भाई 【c】भतीजी तथा चाचा 【d】भांजी तथा मामा
Que.6 = एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा," वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है।" वह महिला साइमन से क़ईज़ प्रकार सम्बन्धित है ? 【a】माता 【b】बुआ 【c】 बहन 【d】 फुफेरी बहन✔
Que.7 = C माता है A और B की। यदि D पति जे B का , तो C कौन है D की ? 【a】माता 【b】चाची 【c】 सास✔ 【d】बहन
Que. 8= A की माँ B की बहन है एयर C की बेटी है। D बेटी है B की और बहन है E की,तो C का E से क्या सम्बन्ध है ? 【a】 बहन 【b】 माँ 【c】 पिता 【d】नाना य नानी✔
Que.9 = सुनील,केशव का पुत्र है। केशव की बहन, सिमरन के एक पुत्र मारुति और पुत्री सीता है। प्रेम मारुति का मामा है। सुनील का मारुति से क्या सम्बन्ध है ?
【a】भाई 【b】भतीजा 【c】ममेरा भाई✔ 【d】 मामा
Que. 10 = रमेश और सुरेश भाई-भाई है। राखी और गीता ऑप्श में बहन है रमेश का लड़का गीता का भाई है। बताइये,सुरेश और राखी का आपस मे क्या सम्बन्ध है ? 【a】 भाई 【b】 दादा 【c】 चाचा✔ 【d】 कोई नही।
प्रश्न:-11 सिमरन , राजेश की बहु है राहुल की भाभी है । विपिन राजेश का पुत्र है और राहुल का अकेला भाई। सिमरन और विपिन के बीच क्या सम्बन्ध है ? A चचेरी बहन B ननद C भाभी D पत्नी✔
प्रश्न 12 A पुत्र है B का, D पुत्री है A की, E बुआ है D की और C पुत्र है E का, तो C क्या लगेगा A का ? A भाई B भान्जा✔ C मामा D चाचा
प्रश्न:-13 A और B क्रमश: भाई बहन है. C पिता है A का, D बहन है C की और E मां है D की, तो B क्या लगती है E की A नंद B बहन C पुत्री✔ D भाभी
प्रश्न :- 14X और Y भाई है, Pऔर Q बहन है. X का पुत्र Q का भाई है. आप बताएं कि Y का P से क्या संबंध है ? A फूफा B मामा C चाचा✔ D भाई
प्रश्न:- 15 यदि A पुत्र है Q का Q और Y बहन है, Y की मां Z है, P बेटा Z का, तो कौन सा कथन सत्य है ? A A का मामा Y है B P की भांजी A है C A की मामी Y है D P का भांजा A है ✔
0 Comments