01. एक बालक हेरीपोटर का नवीन उपन्यास पढ़ रहा हैं, तभी उसके साथी आकर कहते हैं कि पसंदीदा सितारे की मूवी देखने चलो l वह निम्न स्थिती का शिकार हो जायेगा - A भग्नाशा B कुण्ठा C अन्त:द्वन्द्व ✔ D तनाव
02. एक मुक्केबाज के सामने ऐसा प्रतिद्वन्द्वी हैं, जिससे लड़कर उसे या तो बुरी तरह घायल होना पड़ सकता हैं या हारना पड़ सकता हैं l स्थिती इधर गिरे तो कुआँ और उधर गिरे तो खाई की हैं, वह शिकार होगा - A तनाव( Tension) B दबाब( Pressure) C भग्नाशा( Barking) D अन्त:द्वन्द्व(interqual )✔
03. एक अपाहिज लड़का यह कहते हुये सुना जाये कि भगवान भगवान ने अच्छा ही किया कि अब इस वजह से इधर-उधर घूमने या खेलकूद में उसका समय बेकार नहीं होगा और वह पढ़ने-लिखने में सारा समय लगा सकता हैं l यहाँ रक्षात्मक युक्ति हैं - A प्रक्षेपण( Launch) B मार्गान्तीकरण C तर्कसंगतीकरण/युक्तिकरण ✔ D उपर्युक्त सभी
04. एक बालक किसी अध्यापक तथा विधालय के वातावरण को लेकर कुछ कटु स्मृतियाँ या तीखे अनुभवों अथवा अध्यापक तथा विधालय का नाम तक भूल जाता हैं l समायोजन की रक्षात्मक युक्ति हैं - A दमन ✔ B प्रतिगमन C विस्थापन D आक्रामकता
05. एक मनुष्य वास्तविक व्यापार ( Real business) में असफल हो जाने पर अपने घर पर "बच्चों के व्यापार" खिलौनों से खेल समायोजन करता हैं l यह युक्ति हैं - A दमन B प्रतिगमन ✔ C मार्गान्तीकरण D आक्रामकता
06. एक युवती शादी के बाद जिम्मेदार पूरी न कर पाने के कारण माता-पिता के पास वापिस आ जाती हैं l समायोजन युक्ति हैं - A प्रतिक्रियाकरण( Reactions) B दमन( Repression) C प्रतिगमन( Regression) ✔ D आक्रामकता(Aggressiveness)
07. एक टेनिस खिलाड़ी (Tennis Player) बार-बार अपने बल्ले की तरफ यह संकेत देता हैं कि उसके ठीक से न खेल पाने का कारण यह बेकार बल्ला ही हैं l समायोजन युक्ति हैं - A युक्तिकरण B प्रक्षेपण ✔ C प्रतिक्रिया D दमन
08. हमारे अहं या स्व (Ego or self) पर हावी हो रहे व्यक्ति से गाली-गलौच या हिंसात्मक अभिवृत्ति द्वारा निपटना कहलाता हैं - A आक्रामकता ✔ B विस्थापन C दिवास्वप्न D कल्पना
09. एक कुरूप व्यक्ति (Ugliness) को दूसरे में कुरूपता दिखाई देती हैं और वह कुरूप होने के लिये आलोचना करता रहता हैं l समायोजन युक्ति हैं -
A प्रक्षेपण ✔ B युक्तिकरण C प्रतिक्रिया D दमन
10. जिस बालक को अपने माता-पिता से अच्छी तरह डांट या मार पड़ी हैं, वह अपने आक्रोश की अभिव्यक्ति के लिये बगीचे के फूलों को माध्यम बनाता हैं l यह युक्ति हैं - A मार्गान्तीकरण B विस्थापन ✔ C दिवास्वप्न D आक्रामकता
11. एक व्यक्ति सपनों की दुनिया में क्रिकेट का सितारा बन कर चौके-छक्के लगाता हैं व प्रशंसा लूटता हैं l यह युक्ति हैं - A प्रतिक्रियाकरण B औचित्यस्थापन C दिवास्वप्न ✔ D उदात्तीकरण
12. एक व्यक्ति अपने वर्तमान से घबराकर अपने अतीत की दुनिया में खोया रहता हैं वह अतीत की दुनिया में से अपने सुखद अनुभवों को और भी सुखद बनाकर संतुष्ट व आनंदित रहता हैं l यह झूठा प्रयत्न कहलाता हैं - A दिवास्वप्न B कल्पना-प्रवाह C प्रतिक्रियाकरण D A व B दोनों✔
13. श्रंगार तथा रसिक प्रवृत्ति से युक्त बालक-बालिकाओं को चित्रकार, मूर्तिकार, नाटककार, अभिनेता तथा अभिनेत्री, गायक एवं नृत्यांगना के रूप में प्रतिष्ठित होते देखा जा सकता हैं l यह प्रवृत्ति हैं - A दिवास्वप्न B मार्गान्तीकरण C उदात्तीकरण D B व C दोनों ✔
14. जो विधार्थी बहुत अधिक लड़ते-झगड़ते हैं, बहादुर तथा निर्भिक होते हैं उनकी संघर्ष प्रवृत्ति यदि खिलाड़ी, मुक्केबाज, पहलवान तथा दूसरों की मदद करने वाली हो जाती हैं तो कहा जायेगा - A शोधान्तीकरण/मार्गान्तीकरण ✔ B दिवास्वप्न C पलायन D विस्थापन
15. एक प्रेम में असफल व्यक्ति को जीवन पर खेल कर दूसरों की रक्षा करते, युद्ध में वीरता प्राप्त करते देखा जाये तो युक्ति हैं - A उदात्तीकरण/मार्गान्तीकरण✔ B विस्थापन C आक्रामक D पलायन
16. एक व्यक्ति जो कर्ज अदायगी को लेकर तनावग्रस्त हैं, वह अपने आपको दिवालिया घोषित करके अपनी तनाव मुक्ति का रास्ता खोजता हैं, यह व्यवहार हैं - A आक्रामक B विस्थापन C पलायनवादी ✔ D उपर्युक्त सभी
17. यदि किसी व्यक्ति को साक्षात्कार की बात परेशान कर रही हो तो साक्षात्कार से मुँह मोड़ लेना हैं - A औचित्यस्थापन B पलायनवादी✔ C मार्गान्तीकरण D उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. एक व्यक्ति नौकरी में सफल नहीं हो पाता हैं, तो यह कहता हुआ पाया जाता हैं कि इस नौकरी में रखा ही क्या हैं ? यह रक्षायुक्ति हैं -
A औचित्यस्थापन ✔ B प्रक्षेपण C मार्गान्तीकरण D पलायन
19. एक व्यक्ति बैंक क्लर्क ( Bank clerk) हैं, प्रमोशन न मिलने पर कहता हैं कि अच्छा हैं मैनेजर बनकर तो मैं फंस ही जाता l यह युक्ति हैं - A औचित्यस्थापन✔ B प्रक्षेपण C मार्गान्तीकरण D विस्थापन
20. भग्नाशा या कुण्ठा का सबसे बड़ा आंतरिक कारण माना जाता हैं - A असंगत आवश्यकतायें B मानसिक संघर्ष✔ C परिस्थिति D नैतिक आदर्श
0 Comments