राजस्थानी के लोकदेवता संबंधित प्रश्नोत्तरी

प्रश्न =1  रामदेव जी की समाधि पर मंदिर कब व किस महाराजा ने बनवाया-?

प्रश्न =2 राजस्थान के लोकदेवताओ मे सबसे छोटी फड़ है-?

प्रश्न =3 गोगाजी के बारे मे कोनसा कथन गलत है-?

प्रश्न =4  पाबू जी के भक्तों द्वारा कौन सा नृत्य किया जाता है

प्रश्न =5 'भविष्यदृष्टा' व 'चमत्कारी पुरुष' किस लोक देवता को कहा जाता है-?

प्रश्न =6 निम्न में से सही कथन छांटिए*
(अ) छेडछाड के लोकदेवता = इलोजीजी
(ब) जाखड़ समाज के कुल देवता = वीर फत्ता जी
(स) ग्वालों के देवता = देव बाबा
(द) प्रकृति प्रेमी लोक देवता = तल्ली नाथ जी
(य) शकुन शास्त्र के ज्ञाता = हड़बूजी

कूट

प्रश्न =7 किस लोकदेवता से संबंधित यह रोचक तथ्य है कि इनके भोपो की वंश वृद्धि नहीं होती है

प्रश्न =8 देव नारायण जी के बारे में कौन सा कथन सत्य नहीं है -?

प्रश्न =9 शेखावाटी क्षेत्र के लोक देवता जो धनी लोगों को लूटकर सारा धन गरीबों में बांट देते थे यह लोक देवता डाकू के रूप में प्रसिद्ध लोक देवता थे

प्रश्न =10 निम्नलिखित मे से कोनसा कथन लोकदेवता और उनकी फड़ बाँचने के साथ प्रयुक्त वाद्य यंत्र के बारे मे सही है-?
(अ) गोगाजी की फड़-डेरू या मांदल
(ब) पाबूजी की फड़-रावणहत्था
(स) देवनारायण जी फड़-जन्तर
(द) रामदेव जी की फड़-रावणहत्था
(य) वीरवरकल्ली जी की फड़-माठ

कूट

Q.11 कौन सा लोक देवता पंच पीर की श्रेणी में नहीं आता है

Q.12 कौनसे लोकदेवता राव सीहा के वंशज थे

Q.13 गोगा जी का जन्म कौन सी शताब्दी में हुआ था

Q.14 नीली घोड़ी किस लोक देवता की सवारी थी

Q.15 बाबा रामदेव का जन्म किस वंश में हुआ

Q.16 कौन लोक देवता अर्जुन के वंशज माने जाते हैं

Q.17 राजस्थान में किस लोक देवता का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है जहां पर पशुओं की खरीद फरोख्त होती है

Q.18 किस लोकदेवता के बचपन का नाम उदय सिंह था

Q.19 तेजा जी की पत्नी का क्या नाम था

Q.20 किस जाति के लोग देवनारायण जी को विष्णु का अवतार मानते हैं

Q.21 कौन लोक देवता राव जोधा के समकालीन थे

Q.22 मेहाजी (मांगलिया) जी की सवारी का क्या नाम था

Q.23 चित्तौड़गढ़ दुर्ग के भैरव पोल पर किस लोक देवता की छतरी बनी हुई है

Q.24 कौन लोक देवता राव तीड़ा जी के जेष्ठ पुत्र थे

Q.25 कौन लोक देवता पशुचिकित्सा के अच्छे ज्ञाता होने के कारण पूजनीय हो गए


हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website