राजस्थान किसान आंदोलन 01

Rajasthan Peasant Movement Quiz 01


राजस्थान किसान आंदोलन 01


1. बेंगु किसान आंदोलन शुरू हुआ -
(1) 1922
(2) 1921 ✔
(3) 1923
(4) 1924

2. किस स्थान पर एक़त्र होकर बेंगु के किसानो ने लगान न देने का फैसला कर आन्दोलन करने का मन बनाया,?
(1) मातृकुण्डिया
(2) मेनाल ✔
(3) गिरधारीपूरा
(4) लाखनपुरा

3. बेंगु किसान आंदोलन का नेतृत्व किया-
(1) रामनारायण चौधरी ✔
(2) विजयसिंह पथिक
(3) माणिक्यलाल वर्मा
(4) जमनालाल बजाज

4. किसानों कि अहिंसक सभा पर लाठी चार्ज कर गोलियां चलाई जिसमें रूपाजी व कृपाजी शहीद हो गये, यह घटना कब हुई?
(1) 7 मार्च 1922
(2) 5,6 मई 1922
(3) 2 अप्रैल 1926
(4) 13 जुलाई 1923 ✔

5. अलवर (Alwar)किसान आंदोलन के बारे मे सत्य कथन है ?
1. यह 1921 में शुरू हुआ
2. सुअरों कि समस्या के निराकरण हेतु इसे शुरू किया गया
(1) केवल 1
(2) केवल 2
(3) 1 और 2 ✔
(4) इनमें से काई नहीं

6. 1923-24 में अलवर के किस महाराजा ने लगान दर को बढ़ा दिया लगभग 800 किसान नीमचूण गाँव में एकत्र हुए?
(1) Vijay Singh
(2) Jai Singh ✔
(3) Tej singh
(4) Pratap Singh

7. सीहोट के ठाकुर द्वारा जाट महिलाओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार का विरोघ करने के लिए कटराथल नामक स्थान पर सम्मेलन हुआ ?
(1) 25 अप्रैल 1934 ✔
(2) 21 जून, 1934
(3) 23 अगस्त, 1934
(4) इनमें से कोई नहीं

8. जयसिंपुरा शहीद दिवस किस रियासत में मनाया गया ?
(1) SIKAR
(2) JAIPUR✔
(3) BIKANER
(4) MARWAR

9. नानक जी भील का संबंध किस आंदोलन से है ?
(1) बेगु
(2) बिजौलिया
(3) बूंदी ✔
(4) भोमट

10. 22 जून 1880 में जाट किसान आंदोलन कहां हुआ ?
(1) मातृकुण्डियां ✔
(2) कांगड़ा
(3) दुधवा
(4) जयसिंपुरा

11. मेव किसान आंदोलन के बारें में सत्य है -
1 इसका मुख्यतः अलवर भरतपुर से संबंध है
2 यह आंदोलन 1932 में शुरू हुआ
3 इसका नेतृत्व डॉ. मोहमद अली ने किया
(1) 1 और 2
(2) 1 और 3
(3) 2 और 3
(4) 1 ,2 और 3 ✔

12. गांधीजी ने ‘डायरिज्म डबल डिस्टिल्ड’ की संज्ञा किस हत्याकाण्ड को दी ?
(1) नीमड़ा
(2) नीमचुणा ✔
(3) मानगढ़
(4) इनमें से कोई नहीं

13. किस आंदोलन में रानी भीलनी व उदी मालन ने भाग लिया ?
(1) बून्दी
(2) बिजौलिया ✔
(3) एकी आंदोलन
(4) भगत आंदोलन

14. कौनसा हत्याकाण्ड इतना विभत्स था कि उसकी चर्चा ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में हुई ?
(1) खुड़ी
(2) कुदन✔
(3) कांगड़ा
(4) दुधवा

15. सम्प सभा कि स्थापना किसने और कब की ?
(1) गोविन्द गिरि, 1881
(2) गोविन्द गिरि, 1883✔
(3) गोविन्द गिरि, 1887
(4) गोविन्द गिरि, 1885

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website