राजस्थान के दुर्ग सम्बंधित प्रश्नोत्तरी

प्रश्न=1- शेरशाही मस्जिद किस किले में है?

प्रश्न=2-अकबर में मेहरानगढ़ को जीत कर अपने किस सूबेदार को वहाँ का किलेदार बनाया ?

प्रश्न=3-मेहरानगढ़ किले में चोखेलाव महल किसने बनाया

प्रश्न=4- मेहरानगढ़ किले में फूल महल किसने बनवाया?

प्रश्न=5- किलकिला तोप किस किले में है?

प्रश्न=6- मेहरानगढ़ किले में लोहपोल का निर्माण किसने करवाया था?

प्रश्न=7- मेहरानगढ़ किले में फतेह पोल का निर्माण किसने करवाया?

प्रश्न=8-  खेजड़ली हत्याकांड किस शासक के समय हुआ था?

प्रश्न=9- जैकलीन कैनेडी ने किस किले के बारे में बोला था कि ये किला विश्व का आठवां अजूबा है?

प्रश्न=10- अमर सिंह राठौड़ की तलवार किस किले में है?

प्रश्न=11- शम्भू बाण नामक तोप किस किले में है?

प्रश्न=12- गजनी खाँ तोप किस किले में है?

प्रश्न=13- राणीसर और पद्मसर तालाब किस किले में है?

प्रश्न=14- मानसिंह पुस्तक प्रकाश किस किले में है?

प्रश्न=15- रुडयार्ड किपलिंग ने किस किले के बारे में कहा कि ये परियों और देवताओं के द्वारा बनाया गया है?

प्रश्न=16- रुडयार्ड किपलिंग ने किस किले के बारे में बोला था कि ये किला भूतों और प्रेतों द्वारा बनाया गया है ?

प्रश्न=17- सिवाणा दुर्ग का निर्माण किसने करवाया ?

प्रश्न=18- मारवाड़ के नरेशो की संकटकाल में आश्रयस्थली रहा किला है?

प्रश्न=20- सिवाणा का पहला साका कब हुआ?

प्रश्न=20- सिवाणा का प्रथम साका किसके शासन काल में हुआ?


Specially thanks to Quiz Author - स्नेहा चौधरी झुंझुनू

हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

दोस्तों आपको हमारा ये प्रयास कैसा लगा कृपया Comment करके जरूर बताये और अच्छा लगा होतो अपने दोस्तो के साथ WhatsApp और Facebook पर जरूर शेयर करे – धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website