राजस्थान जनगणना-2011 ( QUIZ 02 )

राजस्थान जनगणना-2011 ( QUIZ 02 )


01.2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का न्यूनत्तम जनसंख्या वाला जिला जैसलमेर है जिसकी जनसंख्या 6.70 (लाख) है तो उसका राजस्थान की कुल जनसंख्या में प्रतिशत(%) है-
{A} 0.78 %
{B} 0.98 %
{C} 1.27 %
{D} 1.51 %
[B] ✔


02. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की कितने प्रतिशत जनसंख्या जोधपुर जिले में निवास करती है ?
{A} 9.67 %
{B} 8.65 %
{C} 5.38 %
{D} 5.36 %
[C] ✔

03. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का न्यूनत्तम दशकीय वृद्धि दर(%) वाला जिला है-
{A} गंगानगर
{B} सिरोही
{C} झुंझुनू
{D} चित्तौड़गढ़
[A] ✔
?विशेष-गंगानगर-10.0%

04. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का शिशु लिंगानुपात(0-6 वर्ष) है-
{A} 933
{B} 921
{C} 892
{D} 888
[D] ✔

05. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के न्यूनत्तम लिंगानुपात वाले जिले क्रमशः(अवरोही क्रम)है-
{A} भरतपुर, जैसलमेर, करौली, धौलपुर, गंगानगर
{B} धौलपुर, जैसलमेर, करौली, भरतपुर, गंगानगर
{C} गंगानगर, भरतपुर, करौली, जैसलमेर, धौलपुर
{D} जैसलमेर, करौली, गंगानगर, भरतपुर, धौलपुर
[C] ✔
?विशेष-गंगानगर-887, भरतपुर-880, करौली-861, जैसलमेर-852, धौलपुर-846

06. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में 400 से अधिक जनसंख्या घनत्व वाले जिलों की संख्या है-
{A} 2
{B} 3
{C} 4
{D} 5
[C] ✔
?विशेष-जयपुर-595, भरतपुर-503, दौसा-476, अलवर-438

07. जनगणना 2011 के अनुसार राज्य में कोई भी जिला ऐसा नही रहा जिसमें लिंगानुपात 1000 या इससे अधिक हो जबकि जनगणना 2001 में ऐसे जिलों की संख्या कितनी थी ?
{A} 0
{B} 1
{C} 2
{D} 3
[C] ✔
?विशेष-डूंगरपुर-1022, राजसमंद-1000

08. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 1,22,21,593 हो गई है जो राज्य की सम्पूर्ण जनसंख्या का कितना प्रतिशत(%) है ?
{A} 18.20 %
{B} 17.83 %
{C} 15.56 %
{D} 14.76 %
[B] ✔

09. जनगणना 2011 के अनुसार 0-6 आयु वर्ग की जनसंख्या में न्यूनतम शहरी लिंगानुपात वाला जिला कौनसा है ?
{A} जालौर
{B} झुंझुनू
{C} धौलपुर
{D} सिरोही
[B] ✔
?विशेष-झुंझुनू-832

10. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में न्यूनत्तम अनुसूचित जनजाति जनसंख्या प्रतिशत(%) वाले जिले है-
{A} चुरू व नागौर
{B} नागौर व बीकानेर
{C} बीकानेर व गंगानगर
{D} बीकानेर व चुरू
[B] ✔
?विशेष-नागौर व बीकानेर- 0.3 %

11. जनगणना 2011 के अनुसार 0-6 आयु वर्ग की जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत जैसलमेर(19.47%) जिले में है, तो 0-6 आयु वर्ग की न्यूनत्तम जनसंख्या वाला जिला कौनसा है ?
{A} राजसमन्द
{B} सिरोही
{C} जैसलमेर
{D} प्रतापगढ़
[C] ✔
?विशेष-जैसलमेर-130463

12. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान का सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात वाला जिला कौनसा है ?
{A} प्रतापगढ़
{B} भीलवाड़ा
{C} उदयपुर
{D} बांसवाड़ा
[D] ✔
?विशेष-बांसवाड़ा-934

13. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के कितने जिलों की साक्षरता दर 60 % से कम है ?
{A} 5
{B} 6
{C} 7
{D} 8
[C] ✔
?विशेष-(7 जिले-जालौर-54.9%, सिरोही-55.3%, प्रतापगढ़-56%, बांसवाड़ा-56.3%, बाड़मेर-56.5%, जैसलमेर-57.2%, डूंगरपुर-59.5%

14. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान का सर्वाधिक पुरुष साक्षरता दर वाला जिला है-
{A} कोटा
{B} झुंझुनू
{C} सीकर
{D} जयपुर
[B] ✔
?विशेष-झुंझुनू-86.9%

15. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान का न्यूनत्तम ग्रामीण महिला साक्षरता दर वाला जिला है-
{A} जालौर
{B} सिरोही
{C} बांसवाड़ा
{D} टोंक
[B] ✔
?विशेष-सिरोही-32.7%

16. लिंगानुपात से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर-लिंगानुपात से तात्पर्य प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या से है।

17. स्वयं की जनसंख्या नीति घोषित करने वाला राजस्थान कौनसा राज्य है ?
उत्तर-दूसरा।

18. राज्य के कौनसे संभाग में राज्य की लगभग एक चौथाई आबादी निवास करती है ?
उत्तर-जयपुर संभाग।

19. राजस्थान का सर्वाधिक ग्रामीण लिंगानुपात वाला जिला कौनसा है ?
उत्तर-पाली(1003)।

20. राजस्थान का न्यूनत्तम महिला साक्षरता वाला जिला कौनसा है ?
उत्तर-जालौर(38.5%)।

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website