राजस्थान में रीति-रिवाज संबंधित प्रश्नोत्तरी

1.नया मकान बनाने पा उसके उद्घाटन की रस्म कहलाती है-

2.वह जाति कौनसी है जिसके लोग पालकी उठाने का कार्य करते है-

3.कौनसा नाक से संबंधित आभूषण है-

4.मुरकिया शरीर के कौनसे भाग का आभूषण है-

5. निम्न में से हाथ के अगुठे में पहने जाने वाली अगूठी को कहते है-

6.राजस्थान में सुरलिया आभुषण कहां पहना जाता है-

7.शारदा एक्ट 1929 के द्वारा विवाह के लिए कन्या एंव युवक की न्यूनतम कितनी आयु तय की गई-

8.1832 मे कानून बनाकर दास प्रथा को समाप्त करनें वाला गवर्नर जनरल निम्न में सें कौन था-

9.किस संस्कार के पश्चात् ब्रह्मर्चाश्रम की शुरूआत होती है-

10.आतमसुख से आशय है-

11.मेमंद क्या है-

12.गोरबन्द आभूषण क्या है-

13.अमरशाही है-
 

14.कौनसा वस्त्र औढ़नी का प्रकार नहीं है-

15.हाली प्रथा से आशय है-

​16.कौनसा संस्कार मनुष्य जीवन का अंतिम संस्कार माना जाता है -

17.मोसर क्या है -

18.घर से शमशान तक अर्थी या बैकुण्ठी की दिशा परिवर्तन करते है उसे क्या कहते है -

19.राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह के भोजन के लिए जौ के आटे में छाछ मिलाकर बनाया जाने वाला भोजन कहलाता है-

20.जागीरदारों में पहले लोग अपनी शादी में दहेज के साथ में कुछ कुंआरी कन्याएं भी देते थे इन्हें किस नाम से पुकारा जाता था -

21.तोरण मारना किसका प्रतीक है -

22.स्त्री पुरूषों को दासों के रूप में रखने की परम्परा को क्या कहा जाता था -

23.आदिवासी लोगों में प्रचलित लीला-मेरिया संस्कार का संबंध है-

24.कौनसा रिवाज विवाह से संबंधित नहीं है -

25.आदिवासियों में कटकी वस्त्र पहना जाता है -

26.राजस्थान में पैरों की अंगुलियों में पहना जाने वाला आभूषण है -

27.विवाह से सम्बन्धित रस्म है -

28.राजस्थान में जलवा पूजन किया जाता है -

29.परम्परागत राजस्थानी वेशभूषा की पहचान है -

30.राजस्थान में सागड़ी प्रथा क्या थी -


हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


3 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website