Rajasthan Government Scheme (Part 03)
?डाक विभाग की किस योजना में राजस्थान पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा➖ कोर बैंकिंग सोल्यूशन
?देश के डाकघरों को ऑनलाइन करने की डाक विभाग की योजना कोर बैंकिंग सोल्यूशन देश में कबसे प्रारंभ हुई है➖ जनवरी 2016 से
?देश के किस क्षेत्र में नेशनल मिशन ऑन पिलग्रिमेज रिजुवेशन एण्ड स्पिरिचुअल ऑग्मेटेशन अर्थात प्रसाद योजना शुरू की है➖ पूर्वोत्तर क्षेत्र में
?पर्वतीय राज्य में पारिवारिक आय और जीवन की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से मेघालय में किस योजना की शुरुआत सितंबर 2016 में की गई थी➖ मेघा-लैंप-परियोजना
?मेघालय के क्षेत्र में सतत आजीविका के लिए बाजारो और मूल्य श्रृंखला के विकास पर ध्यान देने के साथ यह सुनिश्चित करना कि यह आजीविकाएँ मेघालय के भोगोलिक संदर्भ व जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के अनुरूप है किस कार्यक्रम के द्वारा तय होता है➖ लाइवलीहुड्स एंड एक्सेस टू मार्केट प्रोजेक्ट कार्यक्रम द्वारा
?आंगनबाड़ी केंद्रों को नंदघर बनाने की शुरूआत सितंबर 2015 से पाली के किसस्थान से हुई है➖ आलावास से
?अमृत योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कब किया गया था➖ 25 जून 2015 को-नई दिल्ली
?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत योजना को किस योजना के स्थान पर लाया गया है➖ जवाहरलाल नेहरु नेशनल अर्बन रिन्युअल मिशन के स्थान पर
?देश मे स्मार्ट सिटी मिशन योजना का शुभारंभकब किया गया था➖ 25 जून 2015 से
?राजस्थान में आरोग्य राजस्थान अभियान कब से कब तक चला था➖ 15 अगस्त से 31 दिसंबर तक 2015
? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल इंडिया योजना की शुरुआत कबसे की गई थी➖ 1 जुलाई 2015 से
?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत कबसे की गई थी➖ अक्टूबर 2014 को
? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत किस लोकनायक की जयंती के अवसरपर की गई थी➖ जयप्रकाश नारायण
?केंद्र सरकार द्वारा जन धन योजना का शुभारंभकब किया गया था➖ 28 अगस्त 2014 को
?राजस्थान बालिका नीति लागू करने वाला देश का कौन सा राज्य बना है➖ प्रथम राज्य
?राजस्थान सरकार द्वारा बालिका नीति के साथ साथ राज्य ने और कौन सी नीति भी लागू की थी➖ राज्य युवा नीति
?योजना आयोग द्वारा स्वीकृत राज्य की 12वीं पंचवर्षीय योजना में सर्वप्रमुख प्राथमिकता किस क्षेत्र को दी गई है➖ ऊर्जा के क्षेत्र को
?देश की पहली आई पी हॉटलाइन सेवा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कबशुरू की गई थी➖ 21 मार्च 2017 को
?देश की पहली आई पी टेलीफोनी हॉटलाइन द्वारा कितनी ग्राम पंचायतेंसीधे इस से जुड़ गई हैं➖ 9894 ग्राम पंचायतें
?खाद्य सुरक्षा अधिनियम की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए किस आयोग का गठन किया गया है➖ राज्य खाद्य आयोग का
?खाद्य सुरक्षा अधिनियम की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए गठित राज्य खाद्य आयोग में अध्यक्ष सहित कितने सदस्य होंगे➖ 7 सदस्य
➖? केंद्र सरकार की किस योजना के अंतर्गत राज्य के जैसलमेर-जयपुर को दिल्ली आगरा से रीजनल कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ा जाएगा➖ उड़ान योजना के तह
? उड़ान योजना के तहत राज्य के जयपुर -जैसलमेर- जयपुर, दिल्ली -बिकानेर-दिल्ली,जयपुर- आगरा-जयपुर को रीजनल कनेक्टिविटी के माध्यमसे जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच समझौते पर हस्ताक्षरकब हुए हैं➖ 21 मार्च 2017 को
?14 साल पहले घटित कौन सा रेलवे जोनअपने कामकाज, आय,यात्री सुविधाओं ,माल परिवहन, संसाधन और सुरक्षा के मानकों पर देश के अन्य जॉन से बहुत पीछे व किस स्थान पर है➖ उत्तर पश्चिमी रेलवे 12 वे स्थान पर
?इंटीग्रेटेड एंबुलेंस सेवा "जीवन वाहिनी"का शुभारंभ प्रदेश में कब किया गया था➖ 15 अगस्त 2016 को
?चिकित्सा के क्षेत्र में किस सेवा को राजस्थान की सभी स्वास्थ्य संस्थानों के साथ जी. आई. एस. के द्वारा मैपिंग कर जीपीएस सिस्टम से जोड़ा गया है➖ इंटीग्रेटेड एंबुलेंस सेवा ""जीवन वाहिनी""को
?प्रदेश के जिलों में शिशु मृत्यु दर को कम करने और आहार स्तर में सुधार कर कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से किस कार्यक्रम की शुरुआत 29 अगस्त 2016को की गई है➖ मदर्स एब्सोल्यूट एफेक्शन (मां)
?महिला सशक्तिकरण के लिए राजस्थान पत्रिका व राजस्थान पुलिस का संयुक्त अभियानजिसकी शुरुआत 20जनवरी 2017 को सीकर में हुई थी➖ निर्भीक लाडो अभियान
?प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पहली सड़क सुरक्षा नीति का अनुमोदनकब किया गया➖ 29 नवंबर 2016 को
?राज्य कैबिनेट ने सिवरेज एवं वेस्ट वाटर नीति को मंजूरी कब प्रदान की है➖ 2 अगस्त 2016 को
?बहुप्रतीक्षित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्रदेश में किस तिथि से लागूकिया गया है➖ 15 जुलाई 2016
?1 जून 2016 के मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के तहत अब पूरे प्रदेश में प्रतिवर्ष कितनी बेटियों को लाभांवित किया जा सकेगा➖ 99 बेटियां
?17 मई 2016 को राज्य कैबिनेट ने उर्जा क्षेत्र की किस नीतिमें संशोधन को मंजूरी दि है➖ बायोमास ऊर्जा नीति 2010
?9 मई 2015 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सामाजिक सुरक्षा की किन तीन योजनाओं की राज्य स्तरीय लॉन्चिंग की है ➖ 1प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,2जीवन ज्योति बीमा योजना ,3अटल पेंशन योजना
?बेटियों को बचाने के लिए राजस्थान में अक्टूबर 2016 में किस अभियान का शुभारंभ किया जिसका उद्देश्य बेटी बचाओ अभियान से अधिक से अधिक युवाओंको जोड़ना है➖ डॉटर्स आर प्रीसियस
?मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा जल स्वालंबन अभियान के तहत राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ 21 जुलाई 2016,को कहां किया गया था ➖ रूपपुरा गॉव बलदिया झालावाड
?राज्य सरकार के श्रम विभाग ने श्रमिकों की बेटियों को उच्च शिक्षा व विवाह के लिए 1 जनवरी 2016 के किस योजना का शुभारंभ किया➖ शिव शक्ति योजना
0 Comments