रीट शिक्षा मनोविज्ञान - समायोजन
(Rit Education Psychology - Adjustment)
1 किस पहलू में मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने की विधियां बताई जाती है
1 निरोधात्मक पहलू
2 संरक्षणात्मक पहलू✅
3 सकारात्मक पहलू
4 उपचारात्मक पहलू
2 रक्षा तंत्र बहुत सहायता करता है
1 हिंसा से निपटने में
2 दबाव से निपटने में✅
3 थकान से निपटने में
4 अजनबियों से निपटने में
3 समायोजन की प्रक्षेपण प्रविधि है
1 प्रत्यक्ष विधि
2 अप्रत्यक्ष विधि✅
3 क्षतिपूरक विधि
4 आक्रमक विधि
4 किशोर के समायोजन की प्रक्रिया में शिक्षक का योगदान निम्नलिखित में से कौन-सा है
1 कमजोरियों का ज्ञान न कराना
2 मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति न करना
3 आकांक्षा का उचित स्तर तय करना✅
4 समस्या का समाधान न करना
5 शिक्षक का असाहनुभूतिपूर्ण तथा कठोर दृष्टिकोण प्रभावित करता है
1 स्वास्थ्य
2 समायोजन✅
3 गृह-कार्य
4 अभिरुचि
6 शिक्षक के समायोजन की प्राथमिकता जिम्मेदारी होती है
1 प्रधानाचार्य
2 समुदाय
3 स्वयं शिक्षक✅
4 विद्यार्थी
7 किशोरों के साथ कार्य करते समय, विशेष रूप से असमायोजित किशोरों के साथ नही चाहिए
1 आलोचनात्मक उपागम✅
2 प्रजातांत्रिक उपागम
3 संग्रहित उपागम
4 आदर्श उपागम
8 निम्नलिखित में से कौन-सा व्यावहारिक विकार नही है
1 पलायन
2 भ्रम
3 असफलता✅
4 मनस्ताप
9 तनाव जो कम करने की अप्रत्यक्ष विधि का उपाय निम्नलिखित में कौन-सा है
1 आत्मीकरण✅
2 लक्ष्यों के प्रतिस्थापन
3 बाधा का निवारण
4 निर्णय
10 "एक 8 वर्षीय बालक अपने छोटे भाई की तरह घुटने पर चलता है।" यह उदाहरण है-
1 प्रतिगमन✅
2 युक्तिकरण
3 दमन
4 क्षतिपूर्ति
11 निम्न में से कौन-सी मनोरचनाये कुंठा व अंतर्द्वंद्व कम करती है
1 दमन
2 शमन
3 प्रतिगमन
4 उपरोक्त सभी✅
12 निम्नलिखित में से कौन-सा तकनीक व्यक्ति के संवेगो को नियंत्रित करने में सहायक नही है
1 दमन
2 प्रतिस्थापन
3 प्रतिगमन
4 पृथक्करण✅
13 निम्नलिखित में से कौनसा कुंठा उत्पन्न होने का आंतरिक कारक है
1 आर्थिक कारक
2 शारीरिक असामान्यता✅
3 जल व विद्युत का अभाव
4 सामाजिक कारक
14 कुसमायोजन से विभिन्न प्रकार के विकारों को उनके लक्ष्णों के साथ सुमेलित कीजिए
विकार लक्षण
1 स्नायु विकार a फड़कन
2 आदत विकार b एकाकीपन
3 व्यवहार विकार c मिर्गी
4 इन्द्रिय संबंधी विकार d डराना- धमकाना
कूट:
1 2 3 4
1 b a d c✅
2 d a b c
3 b c d a
4 a b c d
15 प्रतिरक्षा प्रकिया है
1 चेतन व्यवहार
2 न्यायसंगत एवम तार्किक
3 प्रत्यक्ष विधि
4 व्यक्तित्व का रक्षा कवच✅
0 Comments