Que. 1 = संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत वित्त आयोग की व्यवस्था की गई है ? 【a】 अनुच्छेद 278 【b】 अनुच्छेद 280✔ 【c】 अनुच्छेद 281 【d】 अनुच्छेद 279
Que.2 वित्त आयोग से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है ? 【a】 भारत के संविधान के अनुच्छेद 263 के अंतर्गत वित्त आयोग की स्थापना की गई है✔ 【b】 वित्त आयोग एक अर्द्ध न्यायिक निकाय के रूप में व्यवस्थित हैं 【c】 वित्त आयोग का गठन राष्ट्रपति हर 5 वर्ष या आवश्यकतानुसार उसे पहले भी कर सकता है 【d】सभी कथन सही है
Que.3 = वित्त आयोग के संरचना से संबंधित कथनों पर विचार कीजिए ? 1. वित्त आयोग में एक अध्यक्ष व चार अन्य सदस्य होते हैं जिनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है 2. वित्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों का कार्यकाल राष्ट्रपति के आदेश के तहत तय होता है 3. वित्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की पुनर्नियुक्ति हो सकती है 4. संविधान ने संसद को इन सदस्यों की योग्यता और चयन विधि का निर्धारण करने का अधिकार दिया गया है 【a】A,B सही है 【b】A,B,C सही है 【c】 C,D सही है 【d】 सभी कथन सही है✔
Que.4 = वित्त आयोग का निम्न में से कौन सा कार्य नहीं है ? 【a】 संघ और राज्यों के बीच करो के शुद्ध आगामो का वितरण और राज्य के बीच ऐसे आगामो का आवंटन 【b】 भारत की संचित निधि में से राज्य के राजस्व में सहायता अनुदान को शासित करने वाले सिद्धांत 【c】 केंद्र वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर राज्य में नगर पालिकाओं और पंचायतों के संसाधनों की अनु पूर्ति के लिए राज्य की संचित निधि के संवर्धन के लिए आवश्यक उपाय✔ 【d】 राष्ट्रपति द्वारा आयोग को सुदृढ़ वित्त के हित में निर्दिष्ट कोई अन्य विषय
Que.5 = वित्त आयोग अपनी रिपोर्ट किसे सौपंता है ? 【a】 Parliament 【b】 Commission chair 【c】 President ✔ 【d】कोई नही
Que.6 = वित्त आयोग के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है ? 【a】 वित्त आयोग की सिफारिशों की प्रकृति सलाहकार होती है 【b】 वित्त आयोग की सिफारिशें सरकार के लिए बाध्य होती है✔ 【c】 राज्य सरकारों को दी जाने वाली सहायता के संबंध में आयोग की सिफारिशें केंद्र सरकार लागू अपने निर्णय के अनुसार करता है 【d】 सभी कथन सही है
Que.7 = भारत सरकार में चौथे वित्त आयोग के अध्यक्ष थे ? 【a】 डॉ विजय केलकर 【b】 महावीर त्यागी 【c】 डॉ पी वी राजामन्ना✔ 【d】 केसी पंत
Que.8 = किस संविधान संशोधन (Constitutional Amendment) के द्वारा पंचायतों व नगर पालिकाओं को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ था ? 【a】 61 वां संविधान संशोधन 【b】 74 वां संविधान संशोधन✔ 【c】 91 वां संविधान संशोधन 【d】92 वां संविधान संशोधन
Que.9 = सुमेलित कीजिए ? वित्त वर्ष अध्यक्ष 1. 5वा a. डॉ विजय केलकर 2. 13 वां b. डॉ सी रंगराजन 3. 12 वां c. महावीर त्यागी 4. 10 वा d. केसी पंत 【a】1.c 2.d 3.a 4.b 【b】1.c 2.a 3.b 4.d✔ 【c】 1.c 2.a 3.d 4.b 【d】1.a 2.b 3.c 4.d
Que.10 = वित्त आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है ? 1. उच्च न्यायालय का न्यायधीश या इस पद के लिए योग्य व्यक्ति 2. भारत के लेखा व वित्त मामलों का विशेष ज्ञान हो 3. प्रशासन और वित्तीय मामलों का व्यापक अनुभव हो 4. अर्थशास्त्र का विषय ज्ञाता हो 【a】2,3 सही है 【b】1,2,3 सही है 【c】 2,3,4 सही है 【d】 सभी कथन सही है✔
Que.11 वित्त आयोग के प्रथम अध्य्क्ष ( First president) किसे बनाया गया है ? 【a】के संथानम 【b】एस के चन्द्र 【c】के सी पंत 【d】के सी नियोगी ✔
Que.12 = कौनसे अनुच्छेद से सम्बंधित हैं वित्त आयोग की अनुसंसाये ? 【a】181 【b】280 【c】 281 ✔ 【d】282
Que.13 = किस अध्यक्ष ने बताया कि संघीय राजकोषीयअन्तरणों में पूर्वर्ती योजना आयोग एवं वित्त आयोग के बीच कार्यों एवं उत्तरदायित्व की अतिव्याप्ति को बताया है ? 【a】के सेथम 【b】के सी पंत 【c】 ए के चन्द्रा 【d】डॉ पी वी राजमन्नार ✔
Que.14 = वित्त आयोग में अध्यक्ष एवं सदस्य मिलकर , कुल कितने होते हैं ? 【a】8 【b】4 【c】 5 ✔ 【d】6
प्रश्न-2 14वें वित्त आयोग (Finance Commission) के अध्यक्ष कौन थे- [A] वाई वी रेड्डी✔ [B] डॉक्टर टी वी नंद [C] महावीर त्यागी [D] चंदा यादव
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments