विद्यालय प्रबंध समिति

विद्यालय प्रबंध समिति


प्रश्न=01. SMC का उल्लेख RTE की कौन सी धारा में है ?
(अ) 20
(ब) 21✔
(स) 22
(द) 23

प्रश्न=02. एसएमसी के सदस्यों की सदस्यता कब समाप्त हो जाती है ?
(अ) मृत्यु होने पर
(ब) त्यागपत्र देने पर
(स) पदेन सदस्य के पद पर ना होने पर
(द) उपरोक्त सभी✔

प्रश्न=03. साधारण सभा की सामान्य बैठक की सूचना कितने दिन पहले दी जाती है ?
(अ) 2 दिन पहले
(ब) 4 दिन पहले✔
(स) 5 दिन पहले
(द) 3 दिन पहले

प्रश्न=04. कोरम गणपूर्ति का नियम कौन सा नहीं है ?
(अ) कुल सदस्य संख्या 1/3
(ब) गणपूर्ति के अभाव में मीटिंग को स्थगित किया जाता है
(स) अगली मीटिंग को 7 दिन बाद उसी स्थान पर उसी समय उसी मुद्दे पर बुलाई जाएगी
(द) दूसरी बारी कोरम की पूर्ति नहीं हो पाती है तो बैठक को स्थगित नही किया जाएगा✔

प्रश्न=05. एसएमसी का स्तंभ है ?
(अ) General Assembly
(ब) Institutional planning
(स) Executive meeting✔
(द) Gram panchayat

प्रश्न=06. निम्नलिखित में से एसएमसी में प्रावधान नहीं है ?
(अ) कार्यकारिणी सभा में साधारण सभा से सदस्य लिए जाते हैं
(ब) कार्यकारिणी में 50% महिला होना अनिवार्य है
(स) अभिभावकों की संख्या 75% होती है
(द) स्कूल के बच्चों का 50 प्रतिशत होता है✔

प्रश्न=07. एसएमसी का गठन किस स्तर पर होता है ?
(अ) कक्षा 1 से 8 तक✔
(ब) कक्षा 9 से 12
(स) कक्षा 6 से 12
(द) उपरोक्त कोई नहीं

प्रश्न=8. एसएमसी के अध्यक्ष के प्रमुख कार्य कौन सा नहीं है ?
(अ) एसएमसी की साधारण सभा की अध्यक्षता करना, बैठक बुलाना, बैठक को स्थगित करना
(ब) बराबर मत आने पर निर्णायक मत देना
(स) आय व्यय पर नियंत्रण रखना
(द) बैठक की कार्यवाही का विवरण तैयार करना✔

प्रश्न=09. एसएमसी की पदेन सचिव का कौन सा कार्य नहीं है ?
(अ) बैठक आहूत करने की सूचना जारी करना
(ब) बैठक की कार्यवाही का विवरण तैयार करना उसका रिकॉर्ड रखना साधारण जनता के सामने अवलोकन हेतु उपलब्ध कराना
(स) स्कूल की वित्त संबंधी आंकड़े तैयार करना
(द) अध्यक्ष की अनुपस्थिति पर अध्यक्ष के कार्य करना✔

प्रश्न=10. एसएमसी के विवादों का अंतिम न्यायालय होगा ?
(अ) BEEO
(ब) DEO✔
(स) CBEO
(द) PEEO

प्रश्न=11. कार्यकारिणी समिति ( Executive committee) की बैठक बुलाना कितने दिनों में अनिवार्य होती है ?
(अ) 30 दिवस में एक बैठक बुलाना✔
(ब) साठ दिवस में एक बैठक बुलाना
(स) 90 दिवस में एक बैठक दिलाना
(द) 12 महीने में 2 बैठक बुलाना

प्रश्न=12. एसएमसी की कार्यकारिणी का अध्यक्ष कौन होता है ?
(अ) एचएम
(ब) अभिभावक✔
(स) प्रधान
(द) MLA

प्रश्न=13. एसएमसी का उपाध्यक्ष कौन होता है ?
(अ) प्रधानाध्यापक
(ब) पदेन पंचायत शिक्षा अधिकारी
(स) मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
(द) अभिभावक✔

प्रश्न=14. एसएमसी का पदेन सचिव कौन होता है ?
(अ) HM✔
(ब) BEEO
(स) DEEO
(द) CEO

प्रश्न=15. कार्यकारिणी में सदस्यों का निम्नलिखित प्रावधान कौन सा नहीं है ?
(अ) स्कूल के छात्रों के माता पिता एसएमसी कार्यकारिणी में 11 सदस्य निर्वाचित करते हैं
(ब) 11 सदस्यों में से 6 महिलाएं होना जरूरी है
(स) जिनमें एक sc/st का प्रतिनिधित्व करती हो महिला
(द) एक महिला ओबीसी की होना जरूरी है✔

व्याख्या : smc की कार्यकारिणी समिति का निर्वाचन साधारण सभा के सदस्यों द्वारा किया जाता हैं
इस समिति की कुल संख्या वर्तमान में 16 हैं(पहले 15 थी)

कार्यकारिणी के कुल 16 सदस्यो में से 11 सदस्य अभिभावक होते हैं जिनमे छ महिलाएं होती (महिलाओं में एक महिला sc की और एक महिला st की होना आवश्यक है)

प्रश्न=16. एसएमसी की बैठक कब रखी जाती है ?
(अ) पूर्णिमा
(ब) अमावस्या✔
(स) शनिवार
(द) गुरुवार

प्रश्न=17. कार्यकारिणी सभा का कार्यकाल कितने वर्ष होता है ?
(अ) 2 वर्ष
(ब) 4 वर्ष
(स) 3 वर्ष✔
(द) 1 वर्ष

प्रश्न=18. निम्न में से कौन सा कथन विद्यालय प्रबंधन समिति के बारे में सत्य नहीं है ?
(अ) अध्यापन प्रशिक्षण की योजना तैयार करना✔
(ब) विद्यालय के पड़ोस में लोगों को बालकों के अधिकारों के विषय में सरल तरीके से बताना
(स) विद्यालय में मध्यान्ह भोजन योजना का प्रबोधन
(द) बच्चों के नामांकन में उपस्थिति सुनिश्चित करना

प्रश्न=19. स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य होते हैं एक को छोड़कर ?
(अ) स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के माता पिता अभिभावक
(ब) स्कूल में कार्यरत शिक्षक स्थानीय प्राधिकारी वार्ड से निर्वाचित व्यक्ति
(स) स्थानीय प्राधिकारी के अन्य सभी निर्वाचित सदस्य उस गांव वार्ड पंच में जहां पर स्कूल स्थित है
(द) शिक्षा मंत्री✔

प्रश्न=20. विद्यालय प्रबंधन समिति का वार्षिक ऑडिट किया जाता है ?
(अ) चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered accountant) द्वारा
(ब) कनिष्ठ लेखाकार (Junior Accountant) द्वारा
(स) beeo कार्यालय द्वारा
(द) ऑडिटर सहकारी समिति द्वारा✔

प्रश्न=21- SMC का गठन RTE की किस धारा में किया गया है
【अ】19
【ब】 20
【स】21✔
【द】22

प्रश्न=22- SMC की वर्ष में कितनी बैठक होती है
【अ】1
【ब】2
【स】3
【द】4✔
व्याख्या:- Smc के दो भाग होते हैं
1 साधारण सभा :- इसकी बैठक एक वर्ष में न्यूनतम तीन और अधिकतम चार बैठक होती हैं अर्थात प्रत्येक तीन माह में एक

2 कार्यकारिणी समिति :- इसकी बैठक एक वर्ष में न्यूनतम 11 और अधिक 12 होती हैं अर्थात एक माह में एक बार

प्रश्न=23. SMC की बैठक कितने माह बाद की जाती है
【अ】2 माह बाद
【ब】3 माह बाद✔
【स】4 माह बाद
【द】 6 माह बाद

प्रश्न=24-  एसएमसी का अध्यक्ष कौन होता है
【अ】 प्रधानाध्यापक
【ब】 अभिभावक✔
【स】 जनप्रतिनिधि
【द】 वार्ड पंच

प्रश्न=25- विद्यालय प्रबंध समिति का पदेन सदस्य सचिव होता है
【अ】 अभिभावक
【ब】 प्रधानाध्यापक✔
【स】 वरिष्ठ अध्यापक
【द】 मनोनीत शिक्षाविद

प्रश्न=26- विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी के माता पिता अभिभावक किस के सदस्य होते हैं
【अ】 वार्ड सभा
【ब】 ग्राम सभा
【स】 साधारण सभा
【द】 कार्यकारिणी समिति

प्रश्न=27- साधारण सभा की बैठक का कोरम कुल सदस्यों का कितने प्रतिशत होता है
【अ】 33%✔
【ब】 40%
【स】 50%
【द】 60%

प्रश्न=28- विद्यालय प्रबंध समिति की कार्यकारिणी समिति का कौन सा पदाधिकारी प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आकस्मिक अवकाश स्वीकृति करने हेतु अधिकृत है
【अ】 सचिव
【ब】 अध्यक्ष✔
【स】 कोषाध्यक्ष
【द】 विधायक द्वारा मनोनीत सदस्य

प्रश्न=29- विद्यालय प्रबंध समिति का वार्षिक बजट पारित किया जाता है
【अ】कार्यकारिणी समिति द्वारा✔
【ब】 साधारण सभा द्वारा
【स】 ग्राम पंचायत द्वारा
【द】 बीडीओ द्वारा

प्रश्न=30- विद्यालय प्रबंध समिति का वार्षिक अंकेक्षण किया जाता है
【अ】 चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा
【ब】 ऑडिटर सहकारी समिति द्वारा✔
【स】 बीईईओ कार्यालय द्वारा
【द】 कनिष्ठ लेखाकार द्वारा

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


सुभिता मील, तेजेन्द्र राठौड़


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website