व्यक्तिगत विभिन्नता

प्रश्न -1 "औसत समूह से मानसिक व शारीरिक विशिष्टताओं के संदर्भ में समूह में सदस्य के रूप में भिन्नताओं अथवा विचलनों को व्यक्तिगत भिन्नताएं कहते हैं" यह परिभाषा है -
(A) ड्रेवर✔
(B) रेबर
(C) टाइलर
(D) कार्टर गुड

प्रश्न -2  शारीरिक भिन्नता बुद्धि में भिन्नता किस प्रकार की विभिन्नता है ?
(A)  भौतिक विभिन्नता✔
(B)  मनोवैज्ञानिक विभिन्नता
(C)  उपर्युक्त दोनों
(D)  दोनों में से कोई नहीं

प्रश्न -3  जिराफ की गर्दन के आकार पर प्रयोग कर किस मनोवैज्ञानिक ने विकासवादी सिद्धांत प्रतिपादित किया है ?
(A) डार्विन
(B) मेंडल
(C) लेमार्क✔
(D) गॉल्टन

प्रश्न -4  जैसे माता-पिता, वैसी ही संतानें यह किस नियम के अनुसार सिद्धांत है ?
(A) प्रत्यागमन का नियम
(B)  विभिन्नता का नियम
(C)  समानता का नियम✔
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न -5 बौने माता-पिता की संताने लंबी और अल्पबुद्धि माता-पिता की संताने प्रभावशाली किस नियम के आधार पर हो सकती हैं?
(A) प्रत्यागमन का नियम✔
(B)  विभिन्नता का नियम
(C)  समानता का नियम
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न -6  माता पिता से संताने कुछ भिन्न हो सकती हैं यह किस नियम के आधार पर प्रतिपादित किया गया है ?
(A) प्रत्यागमन का नियम
(B)  विभिन्नता का नियम✔
(C)  समानता का नियम
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न -7  वह परिस्थितियां जो बालक के मन पर प्रभाव डालती हैं, वह वातावरण क्या कहलाता है-
(A)  मानसिक वातावरण✔
(B)  सामाजिक वातावरण
(C) भौतिक वातावरण
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न -8  रीति-रिवाज, जाति, संस्कृति हस्तांतरण प्रथाएं इत्यादि बालक का कौन सा वातावरण कहलाता है ?
(A)  मानसिक वातावरण
(B)  सामाजिक वातावरण✔
(C)  भौतिक वातावरण
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न -9  ज्यूक परिवार पर अध्ययन किस मनोवैज्ञानिक द्वारा किया गया था ?
(अ) एफ.एन फ्रीमैन
(ब) डगलैण्ड ✔
(स) फ्रांसिक गॉल्टन
(द) गोडार्ड

प्रश्न -10 मोंटेसरी विधि की प्रतिपादक मारिया मोंटेसरी किस स्थान की मनोवैज्ञानिक है ?
(A) अमेरिका
(B) इटली✔
(C) स्विटजरलैण्ड
(D) यूरोप

प्रश्न -11  डाल्टन प्रणाली के प्रतिपादक कौन हैं ?
(A) कार्लटर्न वाशबर्न
(B) मांटेसरी
(C) डेजी मार्गन
(D) हेलेन पार्क हर्स्ट✔

प्रश्न -12  बिनेटिका प्रणाली के प्रतिपादक कौन हैं?
(A) कार्लटर्न वाशबर्न✔
(B) मांटेसरी
(C) डेजी मार्गन
(D) हेलेन पार्क हर्स्ट

प्रश्न -13  गांधी जी ने कैसी शिक्षा पर बल दिया है ?
(A)  बाल केंद्रित✔
(B) शिक्षक केंद्रित
(C)  विद्यालय केंद्रित
(D)  प्रजातंत्र केंद्रित

प्रश्न -14  मटर की प्रजातियों पर प्रयोग करके प्रभावशीलता का नियम तथा पृथकता का नियम किस मनोवैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया है ?
(A) डार्विन
(B) लेमार्क
(C)  गाल्टन
(D) मैंडल✔

प्रश्न -15  किसके अनुसार बालक उतना ही प्राचीन हैं, जितने कि उसके वंश के संस्थापक पूर्वज हैं ?
(A) गाल्टन
(B) बीजमैन✔
(C) मैंडल
(D) लेमार्क


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website