व्यापक एवं सतत मूल्यांकन गुणवत्ता सुधार के लिए पर्यवेक्षण
व्यापक एवं सतत मूल्यांकन गुणवत्ता सुधार के लिए पर्यवेक्षण
Supervision for comprehensive and continuous assessment quality improvement
1. सतत एवं व्यापक मूल्यांकन का कार्य यह नहीं है कि A परीक्षा का पर्याय और नहीं बच्चों का नियमित परीक्षण B बच्चों को ग्रेड या अंक देना या फेल पास का सर्टिफिकेट देना C बच्चों को डर के दबाव में अध्ययन के लिए प्रेरित करना
D उपरोक्त सभी ✔
2. निरंतर चलने वाली वह प्रक्रिया जो छोटे-छोटे उद्देश्यों के लिए हो और जो निरंतर सुधार के लिए उपयोगी हो कहलाती है
A आकलन ✔ B मूल्यांकन C उपयुक्त दोनों D इनमें से कोई नहीं
3. सीसीई के अंतर्गत प्रथम सेमेस्टर आयोजित किए जाते हैं A जनवरी से मई के मध्य B जून से नवंबर के मध्य ✔ C दिसंबर से अप्रैल के मध्य D शिक्षक की आवश्यकता अनुसार
4. सीसीई के अंतर्गत द्वितीय सेमेस्टर का भाग नहीं है A फोरर्मेटिंव -2 ,फॉर्मेटिंव 3 B गतिविधि 2 ✔ C समेटिव 2 D गतिविधि 3 ,गतिविधि 4
5. राज्य में एस आई क्यू ई का कक्षा स्तर है A कक्षा 1 से 5 ✔ B कक्षा 6 से 8 C कक्षा 9 से 12 D उपरोक्त सभी
6. सीसीई के अंतर्गत शिक्षण सत्र को कितने टर्म में विभाजित किया गया है A 1 B 2 C 3 D 4 ✔
7. अध्यापक की विशेष सहायता से कार्य करने वाले/ आरंभिक दक्षता वाले छात्रों को देय ग्रेड है A ग्रेड ए B ग्रेड बी C ग्रेड सी ✔ D इनमें से कोई नहीं
8. बच्चों की भाषायी क्षमता की क्रमिक प्रगति के बारे में बताने में सर्वाधिक मदद करता है A पोर्टफोलियो B लिखित परीक्षा C अवलोकन ✔ D जांच सूची
9. CBSE द्वारा कक्षा 9 में सी सी ई पाठ्यक्रम को कब लागू किया गया A 2007 B 2008 C 2009 ✔ D 2010
10. माधुरी पढ़ते समय कभी-कभी वाक्यों शब्दों की पुनरावृति करती है इसका यह भाषायी व्यवहार दर्शाता है कि
A वह समझ के साथ पढ़ने की कोशिश कर रही है ✔ B वह अटक अटक कर ही पड़ सकती है C उसे पढ़ना बिल्कुल नहीं आता
D वह पढ़ने में ज्यादा समय लेती है
11. राज्य सरकार के आदेशानुसार पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उत्कृष्ट विद्यालयों का माह में कितनी बार अवलोकन करने का उत्तरदायित्व दिया गया है A 1 बार ✔ B 2 बार C 3 बार D 4 बार
12. मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा पहली बार कक्षा 10 के लिए राष्ट्रीय निष्पादन सर्वेक्षण(NAS) कब किया गया A वर्ष 2015 B वर्ष 2016 C वर्ष 2017 ✔ D वर्ष 2018
13. विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों के आकलन में बोर्ड परीक्षा आठवीं दसवीं और बारहवीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की भागीदारी 95% से अधिक होने पर विद्यालय को कितने स्टार से परिलक्षित किए जाने का प्रावधान किया गया है A 2 स्टार B 3 स्टार C 4 स्टार D 5 स्टार ✔
14. पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की मासिक बैठक की सूचना संलग्न प्रपत्र में शाला दर्शन पोर्टल पर पीओ लोगिन द्वारा ऑनलाइन अपडेट की जाएगी A 1 तारीख B 5 तारीख C 10 तारीख ✔ D माह का अंतिम कार्य दिवस
15 विकास की ओर चलने वाली एक सतत प्रक्रिया के रूप में किसे देखा जाता है ? A परिवर्तन B शिक्षा ✔ C राजनीतिक मुद्दे D आर्थिक नीति
16 सतत मूल्यांकन किस के आधार पर किया जाता है ? A मोखिक कार्य B क्रियात्मक कार्य C अवलोकन कार्य D उपरोक्त सभी ✔
17 अगर कोई छात्र परीक्षा में नकल सामग्री का प्रयोग करता है तो उसके कितने प्रतिशत कम किए जाएंगे । A 10 प्रतिशत ✔ B 5 प्रतिशत C 60% D 3 प्रतिशत
18 समस्त अनुचित साधन प्रयोग के प्रकरणों पर निर्णय परीक्षा समाप्त होने के कितने दिनों के भीतर होगा? A 3 दिन ✔ B 1 दिन C 15 दिन D 5 दिन
19 सतत मूल्यांकन प्रणाली का विद्यार्थियों के अध्ययन पर क्या प्रभाव पड़ता है?
A विद्यार्थीगण अध्यापक की चाटूकारिता करते हैं B विद्यार्थिगण अनुशासन में रहते हैं
C विद्यार्थीगण अध्यापकों के निकट संपर्क में रहते हैं D छात्रों में नियमित रुप से अध्ययन करने की आदत का विकास होता है ✔
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments