शिक्षार्थी का विकास QUESTION




शिक्षार्थी का विकास QUESTION


प्रश्न -1 विकास किन क्रियाओं की ओर संपन्न होता है ?
(A) विशिष्ट से सामान्य की ओर
(B) सामान्य से विशिष्ट की ओर✔
(C) सामान्य से सामान्य की ओर
(D) विशिष्ट से विशिष्ट की ओर

प्रश्न -2 विकास के विषय में कौन सा कथन सत्य माना जाता है ?
(A) विकास निरंतर नहीं है
(B) विकास क्रमबद्धता युक्त नहीं है
(C) विकास परस्पर संबंधित होता है✔
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न -3 जन्म के समय में बालक के मस्तिष्क ( Brain) का भार कितना होता है ?
(A) 250 ग्राम
(B) 150 ग्राम
(C) 350 ग्राम✔
(D) 50 ग्राम

प्रश्न -4 शारीरिक परिवर्तनों ( Physical changes) को क्या कहा जाता है ?
(A) अभिवृद्धि✔
(B) विकास
(C) अवस्था
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न -5 किस अवस्था में बालक के विभिन्न गामक कौशलों का विकास होना प्रारंभ हो जाता है ?
(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था✔
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था

प्रश्न -6 मूल प्रवृतियों के जनक कौन माने जाते हैं ?
(A) फ्राइड
(B) वैलेंटाइन
(C) मैक्दुगल✔
(D) युंग

प्रश्न -7 युयुत्सा यदि मूल प्रवृत्ति है तो इससे संबंधित संवेग कौनसा है ?
(A) घृणा
(B) वात्सल्य
(C) आश्चर्य
(D) क्रोध✔

प्रश्न -8 विकास के संबंध में कौन सा कथन सत्य है ?
(A) विकास वर्तुलाकार होता है✔
(B) विकास बाहर से अंदर की ओर होता है
(C) विकास पादोसिराभिमुख होता है
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न -9 मनुष्य के जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है -
(अ) अभिवृद्धि
(ब) बुद्धि व विकास
(स) विकास✔
(द) उपरोक्त सभी

प्रश्न -10 यथार्थता की प्रवृत्ति किस अवस्था में जागृत होती है ?
(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था✔
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था

प्रश्न -11 नवजात शिशुओं (New born infants) का भार लगभग कितना होता है ?
(A) 1200 से 1500 ग्राम
(B) 1500 से 1700 ग्राम
(C) 2700 से 3600 ग्राम✔
(D) 2000 से 2100 ग्राम

प्रश्न -12 परिमाण संबंधी परिवर्तनों को क्या कहा जाता है ?
(A) अभिवृद्धि✔
(B) विकास
(C) बुद्धि
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न -13 विकास किस क्रम में संपन्न होता है ?
(A) पैर से सिर की ओर
(B) सिर से पैर की ओर✔
(C) सिर से सिर की ओर
(D) पैर से पैर की ओर

प्रश्न -14 बालक की हड्डियों ( Child's bones) का तीव्र गति से विकास किस अवस्था में होता है ?
(A) शैशवावस्था✔
(B) बाल्यावस्था
(C) A व B दोनों
(D) दोनों में से कोई नहीं

प्रश्न -15 किस अवस्था में भाषाई कौशलों का विकास तथा समूह के प्रति भक्ति भावना (Devotion) की उत्पत्ति हो जाती है ?
(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था✔
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website