संघवाद Question

Federalism Question


प्रश्न-01. भारत में संघवाद की प्रणाली को किस देश के संविधान से ग्रहण किया गया है ?
{अ} स्विट्जरलैंड
{ब} ब्रिटेन
{स} ऑस्ट्रेलिया
{द} कनाडा
[द] ✅


प्रश्न-02. अवशिष्ट सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार किसको है ?
{अ}  केंद्र
{ब} राज्य
{स} केंद्रीय और राज्य दोनों
{द} उपरोक्त में से कोई नहीं
[अ] ✅

प्रश्न-03. वर्तमान में संघ सूची में 99 विषय है जिनमें कौन सा शामिल नहीं है ?
【1】 उच्च व उच्चतम न्यायालय का गठन
【2】 जनगणना एवं नागरिकता
【3】 विवाह एवं विवाह विच्छेद
【4】 उच्च न्यायालय के अधिकारी एवं कर्मचारी
{अ} केवल 4
{ब} 3 और 4
{स} 2 और 4
{द} 1, 3 और 4
[ब] ✅

प्रश्न-04. राज्य सूची में शामिल विषयों  राज्य सरकार कानून बनाती है, परंतु अनुच्छेद 250 के तहत कौन राज्य सूची के किसी भी विषय पर कानून बनाने का अधिकार केंद्र को दे सकती है, या बनाने के लिए कह सकती है ?
{अ} उच्चतम न्यायालय
{ब}  लोकसभा
{स} राज्यसभा
{द} ब और स दोनों
[स] ✅

प्रश्न-05. समवर्ती सूची में  मूलतः 47 विषय थे, वर्तमान में इसमें विषयों की संख्या कितनी है ?
{अ} 49
{ब} 50
{स} 51
{द} 52
[द] ✅

प्रश्न-06. निम्नलिखित में से कौन-सा समवर्ती सूची का विषय नहीं है ?
{अ}  स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस
{ब}  तकनीकी एवं चिकित्सकीय शिक्षा
{स} औद्योगिक एवं श्रम विभाग
{द} जन्म-मरण सांख्यिकी
[अ] ✅

प्रश्न-07. संविधान में राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार राज्य के विधानमंडल को दिया गया है,  *परंतु कुछ विशेष परिस्थितियों में संसद भी राज्य सूची के विषयों पर कानून बना सकती है। यह परिस्थितियां निम्नलिखित है-
【1】 राष्ट्रीय हित में राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने की संसद की शक्ति।
【2】 राज्यों की सहमति से विधि बनाने की संसद की शक्ति।
【3】 राष्ट्रीय आपात के समय कानून बनाने की संसद की शक्ति।
【4】 राष्ट्रपति शासन लागू होने की स्थिति में संसद की शक्ति।
निम्नलिखित में से असत्य कथन है-
कूट:-
{अ} उपर्युक्त सभी
{ब} उपर्युक्त में से कोई नहीं
{स} 2 और 3
{द} केवल 3
[ब] ✅

प्रश्न-08. किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किए जाने की स्थिति में संसद को राज्य सूची में वर्णित विषयों पर कानून बनाने का अधिकार प्राप्त हो जाता है ?
{अ} अनुच्छेद 245
{ब} अनुच्छेद 248
{स} अनुच्छेद 250
{द} अनुच्छेद 356
[स] ✅

प्रश्न-09. राज्य सूची में वर्णित व्यापार तथा वाणिज्य विषय पर कानून बनाने के लिए राज्य विधानमंडल में विधेयक पेश करने के पूर्व उस विधेयक पर राष्ट्रपति की सहमति आवश्यक-
{अ}  मुख्यमंत्री की सलाह पर
{ब}  राज्यपाल आवश्यक समझे तो
{स}  नहीं
{द} हाँ
[द] ✅

प्रश्न-10. वर्तमान में राज्य सूची में 61 विषय है, तो मूलतः राज्य सूची में कितने विषय थे ?
{अ} 66
{ब} 68
{स} 63
{द} 62
[अ] ✅

प्रश्न-11.भारत का संविधान किन अनुच्छेदों के द्वारा केंद्र-राज्य प्रशासनिक संबंधों को स्पष्ट करता है ?
{अ} अनुच्छेद 250-256
{ब} अनुच्छेद 256-263
{स} अनुच्छेद 256-265
{द} अनुच्छेद 256-278
[ब] ✅

प्रश्न-12.संविधान के किन अनुच्छेदों में केंद्र तथा राज्यों के बीच राजस्व के स्रोतों का स्पष्ट विभाजन किया गया है ?
{अ} अनुच्छेद 256-263
{ब} अनुच्छेद 257-278
{स} अनुच्छेद 264-291
{द} अनुच्छेद 264-286
[स] ✅

प्रश्न-13. निम्न में से कौनसा संघ के प्रमुख राजस्व स्रोत के अंतर्गत नहीं आता है ?
{अ}  कृषि भूमि को छोड़कर अन्य संपत्ति पर संपदा शुल्क।
{ब} रिजर्व बैंक तथा शेयर बाज़ार संबंधी शुल्क।
{स} सीमा शुल्क।
{द} कृषि भूमि पर कर।
[द] ✅

प्रश्न-14. निम्न में से कौनसा राज्य के प्रमुख राजस्व स्त्रोत के अंतर्गत नहीं आता है ?
{अ} निगम कर
{ब} व्यक्तिगत
{स} भूमि और भवनों पर कर
{द} बिजली की उपयोगिता विक्रय पर कर
[अ] ✅

प्रश्न-15. भारतीय संविधान संशोधन की प्रक्रिया के संबंध में कौन सा कथन सत्य है ?
【1】साधारण विधि द्वारा संशोधन की प्रक्रिया
【2】संसद के विशिष्ट बहुमत द्वारा संशोधन की प्रक्रिया
【3】संसद के विशिष्ट बहुमत और राज्य विधानमंडलों की स्वीकृति द्वारा संशोधन की प्रक्रिया
कूट:-
{अ} केवल 3
{ब}  1, 2 और 3
{स} 2 और 3
{द} 1 और 2
[ब] ✅

प्रश्न-16. नए राज्यों का  गठन एवं राज्यों का पुनर्गठन किस प्रकार की संशोधन प्रक्रिया के तहत किया जाता है ?
{अ}  संसद के विशिष्ट बहुमत द्वारा संशोधन की प्रक्रिया
{ब} संसद के विशिष्ट बहुमत और राज्य विधानमंडलों की स्वीकृति द्वारा संशोधन की प्रक्रिया
{स}  साधारण विधि द्वारा संशोधन की प्रक्रिया
{द} उपरोक्त सभी
[स] ✅

प्रश्न-17. मौलिक अधिकार एवं नीति निदेशक तत्व से संबंधित अनुच्छेदों में संशोधन किस प्रक्रिया द्वारा होता है ?
{अ}  साधारण विधि द्वारा संशोधन की प्रक्रिया
{ब} संसद के विशिष्ट बहुमत और राज्य विधानमंडलों की स्वीकृति द्वारा संशोधन की प्रक्रिया
{स} अ और ब दोनों
{द} संसद के विशिष्ट बहुमत द्वारा संशोधन की प्रक्रिया
[द] ✅

प्रश्न-18. प्रशासनिक सुधार आयोग में केंद्र-राज्य संबंधों के अध्ययन एवं सुझाव देने के लिए कौनसी समिति 1966 में नियुक्त की, उस समिति ने संविधान में संशोधन किए बिना राज्यों को अधिक स्वायत्तता प्रदान करने की सिफारिश की ?
{अ} सीतलवाड़ समिति
{ब} राजमन्नार समिति
{स} भगवान सहाय समिति
{द} सरकारिया आयोग
[अ] ✅

प्रश्न-19. किस राज्य की सरकार ने 22 सितंबर 1969 को डॉ.पीवी राजमन्नार की अध्यक्षता में राज्यों को अधिक स्वायत्तता  प्रदान करने के लिए सुझाव देने हेतु राजमन्नार समिति का गठन किया ?
{अ} केरल
{ब}  तमिलनाडु
{स}  आंध्र प्रदेश
{द} पश्चिम बंगाल
[ब] ✅

प्रश्न-20. केंद्र-राज्य संबंधों के संपूर्ण ढाँचे पर विचार करने के लिए रणजीत सिंह सरकारिया की अध्यक्षता में सरकारिया आयोग का गठन कब किया गया ?
{अ} 24 मार्च 1981
{ब} 24 मार्च 1982
{स} 24 मार्च 1983
{द} 24 मार्च 1984
[स] ✅

प्रश्न-21. सरकारिया आयोग ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की ?
{अ} 1984
{ब} 1985
{स} 1986
{द} 1987
[द] ✅

प्रश्न-22. संविधान के किस अनुच्छेद में प्रावधान किया गया कि राष्ट्रपति अन्तर्राजीय परिषद का गठन करेगा ?
{अ} अनुच्छेद 263
{ब} अनुच्छेद 265
{स} अनुच्छेद 267
{द} अनुच्छेद 271
[अ] ✅

प्रश्न-23. अन्तर्राजीय परिषद में कौन शामिल नहीं होता है ?
{अ} प्रधानमंत्री
{ब} सभी राज्यों के राज्यपाल
{स}  सभी राज्यों और उन संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्यमंत्री जिनमें विधानसभा है
{द} 6 केंद्रीय कैबिनेट स्तर के मंत्री
[ब] ✅

प्रश्न-24. वित्त आयोग का वर्णन किस अनुच्छेद के अंतर्गत गया है ?
{अ} अनुच्छेद 273
{ब} अनुच्छेद 275
{स} अनुच्छेद 280
{द} अनुच्छेद 282
[स] ✅

प्रश्न-25. राष्ट्रपति द्वारा वित्त आयोग में एक अध्यक्ष के अलावा कितने सदस्य नियुक्त किया जाते है ?
{अ} 8
{ब} 7
{स} 5
{द} 4
[द] ✅

प्रश्न-26. नीति आयोग का गठन कब किया गया ?
{अ} 1 जनवरी 2015
{ब} 1 जनवरी 2014
{स} 1 जुलाई 2015
{द} 1 जुलाई 2014
[अ] ✅

प्रश्न-27. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब किया गया ?
{अ} 1950
{ब} 1952
{स} 1956
{द} 19608
[ब] ✅

प्रश्न-28. राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
{अ} वित्त मंत्री
{ब} राष्ट्रपति
{स} प्रधानमंत्री
{द} सभाध्यक्ष
[स] ✅

प्रश्न-29. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति कितने वर्ष के लिए की जाती है ?
{अ} 3 वर्ष
{ब} 4 वर्ष
{स} 5 वर्ष
{द} 6 वर्ष
[द] ✅

प्रश्न-30. भारतीय वन सेवा को अखिल भारतीय सेवा के रूप में कब गठित किया गया ?
{अ} 1 जुलाई 1966
{ब} 1 जुलाई 1967
{स} 1 जुलाई 1968
{द} 1 जुलाई 1969
[अ] ✅

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website