संघ लोक सेवा आयोग
( Union Public Service Commission)
Que. 1 = संविधान के किस भाग में अनुच्छेद में संघ लोक सेवा आयोग की शक्तियां व कार्यों का वर्णन किया गया है ?
【a】भाग 13 अनुच्छेद 312 से 318
【b】भाग 14 अनुच्छेद 315 से 323 ✔
【c】 भाग 15 अनुच्छेद 315 से 320
【d】भाग 14 अनुच्छेद 315 से 320
Que.2 संघ लोक सेवा आयोग की संरचना से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है ?
【a】 भारत के राष्ट्रपति द्वारा संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों की नियुक्ति की जाती है
【b】 संविधान में संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों के संबंध में कोई उल्लेख नहीं है
【c】 संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्य पर ग्रहण करने की तारीख से 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक पदभार पर रहते हैं✔
【d】 संविधान में राष्ट्रपति को अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों से संबंधी सेवा की शर्तें निर्धारित करने का अधिकार है
Que.3 = संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों का कार्यकाल निम्नलिखित में से होता है ?
【a】 5 वर्ष या 65 वर्ष
【b】 5 वर्ष या 62 वर्ष
【c】 6 वर्ष या 62 वर्ष
【d】 6 वर्ष या 65 वर्ष✔
Que.4 = राष्ट्रपति संघ लोक सेवा आयोग से संबंधित सदस्यों के निष्कासन से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है ?
【a】 अगर सदस्य को दिवालिया घोषित कर दिया गया हो
【b】 राष्ट्रपति कदाचार के आधार पर सदस्यों को निष्कासित कर सकता है
【c】 राष्ट्रपति उच्चतम न्यायालय के जांच के आधार पर दोषी सदस्यों को उनके पदों से हटा सकता है
【d】 सभी कथन सही है✔
Que.5 = संविधान में “कदाचार” के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ?
【a】 भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी संविदा या करार में संबंधित या इच्छुक हैं
【b】 नियमित कंपनी के सदस्य अन्य सदस्यों के साथ सम्मिलित रूप से संविदा या करार में लाभ के लिए भाग लेता है
【c】 केवल A सहीहै
【d】 A और B दोनों सही है✔
Que.6 = सविधान में संघ लोक सेवा आयोग की स्वतंत्रता से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है ?
【a】 संघ लोक सेवा आयोग अध्यक्ष या सदस्यों को राष्ट्रपति संविधान में वर्णित आधारों पर ही हटा सकते हैं
【b】 संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों का वेतन भत्ते पेंशन सभी भारत की संचित निधि से प्राप्त होते हैं
【c】 संघ लोक सेवा का सदस्य कार्यकाल के बाद संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष के रूप में पात्र होगा लेकिन भारत सरकार के किसी राज्य राज्य सरकार के अधीन नियोजन का पात्र नहीं होगा
【d】 सभी कथन सही है✔
Que.7 = संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की बर्खास्तगी व निलंबन संबंधी कौन से अनुच्छेद में वर्णित है ?
【a】 अनुच्छेद 315
【b】 अनुच्छेद 316
【c】 अनुच्छेद 317✔
【d】 अनुच्छेद 318
Que.8 = केंद्रीय सतर्कता आयोग को संवैधानिक दर्जा कब प्राप्त हुआ था ?
【a】 नवंबर 2005
【b】 अक्टूबर 2003✔
【c】 दिसंबर 2003
【d】 नवंबर 2004
Que.9 = केंद्रीय सतर्कता आयोग का गठन कब किया गया ?
【a】 1962
【b】 1963
【c】 1964✔
【d】 1965
Que.10 = उच्चतम न्यायालय ने संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष ए आर किदवई को बिहार राज्यपाल के रूप में नियुक्ति को वैध कब ठहराया ?
【a】 1960
【b】 1979✔
【c】 1989
【d】 1999