संधि परिभाषा - प्रथम पद का अंतिम वर्ण तथा अंतिम पद का प्रथम वर्ण कुछ यों मिले कि मिलने से दोनों पदों के मध्य विकार - आदेश- आगम या लोप इन चारों में से कोई एक प्रक्रिया घटित हो तो उसे 'संधि' कहा जाएगा, अन्यथा संयोग मानना चाहिए। जैसे- पानी घट = पनघट (विकार), अति+आचार अत्याचार (आदेश), वि+छेद= विच्छेद (आगम) तथा अत:+एव = अतएव (लोप)। इन प्रसंगों में संधि माननी चाहिए, अन्यत्र संयोग ।
प्रश्नोत्तरी लेखक - गिरधारी राम, बीकानेर
हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद
आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये
0 Comments