संविधान की विशेषताएं संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

संविधान की विशेषताएं संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न


संविधान की विशेषता


प्रश्न=01. भारतीय संविधान के किस संशोधन को 'मिनी कॉन्स्टिट्यूशन' (Mini constitution) कहा जाता है ?
(अ) 42वां संशोधन ✔
(ब) 44 वां संशोधन
(स) 73 वा संशोधन
(द) 97 वां संशोधन

प्रश्न=02.भारतीय संविधान की विशेषता ( Feature of Indian Constitution) है ?
(अ) सबसे कठोर
(ब) लचीला
(स) न तो लचीला और न ही कठोर ✔
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं

प्रश्न=03. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 1 उल्लेख करता है ?
(अ) राज्यों के संघ का ✔
(ब) कश्मीर का
(स) नागरिकता का
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं

प्रश्न=04. संसदीय प्रणाली ( Parliamentary system) को सरकार के रूप में किस नाम से जाना जाता है ?
(अ) वेस्टमिंस्टर
(ब) उत्तरदायी सरकार
(स) मंत्रिमंडलीय सरकार
(द) उपर्युक्त सभी✔

प्रश्न=05. भारतीय संसदीय प्रणाली ( Indian parliamentary system) किस देश के संसदीय प्रणाली से मिलती जुलती है ?
(अ) Japan
(ब) America
(स) France
(द) British✔

प्रश्न=06. भारतीय न्यायपालिका ( Indian judiciary) की सर्वोच्चता का सिद्धांत कहां से लिया गया है ?
(अ) अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय ( US Supreme Court) से✔
(ब) ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च न्यायालय ( Supreme Court of Australia) से
(स) ब्रिटेन के सर्वोच्च न्यायालय (Britain supreme court) से
(द) जापान (Japan) से

प्रश्न=07. भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों (Fundamental rights) का वर्णन है ?
(अ) 4
(ब) 3✔
(स) 5
(द) 6

प्रश्न=8. स्वतंत्रता का अधिकार ( Right to freedom) किस अनुच्छेद में दिया गया है ?
(अ) अनुच्छेद 14 से 18
(ब) अनुच्छेद 19 से 22✔
(स) अनुच्छेद 23 से 24
(द) अनुच्छेद 25 से 28

प्रश्न=09. किस संविधान संशोधन ( Constitution amendment) के तहत संविधान में धर्मनिरपेक्ष शब्द को जोड़ा गया ?
(अ) 42 वे संविधान संशोधन ✔
(ब) 46 वें संविधान संशोधन
(स) 44 वें संविधान संशोधन
(द) 72 वें संविधान संशोधन

प्रश्न=10. धर्म के नाम पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा संविधान के किस अनुच्छेद में इसका उल्लेख है ?
(अ) अनुच्छेद 16
(ब) अनुच्छेद 15✔
(स) अनुच्छेद 24
(द) अनुच्छेद 18

प्रश्न=11. मतदान करने की उम्र को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया ?
(अ) 1889
(ब) 1989✔
(स) 1961
(द) 1988

प्रश्न=12. वित्तीय आपातकाल ( Financial emergency) किस अनुच्छेद के तहत लगाया जाता है ?
(अ) अनुच्छेद 365
(ब) अनुच्छेद 360✔
(स) अनुच्छेद 352
(द) अनुच्छेद 368

प्रश्न=13. युद्ध आक्रमण अथवा सशस्त्र विद्रोह पैदा हुई राष्ट्रीय शांति की अवस्था में राष्ट्रीय आपातकाल किस अनुच्छेद के तहत लगाया जाता है ?
(अ) अनुच्छेद 356( Article 356)
(ब) अनुच्छेद 360( Article 360)
(स) अनुच्छेद 352( Article 352)✔
(द) अनुच्छेद 368(Article 368)

प्रश्न=14. अनुच्छेद 356 वर्णन करता है ?
(अ) राष्ट्रीय आपातकाल( National emergency)
(ब) राज्य में आपातकाल✔
(स) वित्तीय आपातकाल( Financial emergency)
(द) उपरोक्त सभी

प्रश्न=15. मौलिक अधिकारों ( Fundamental rights) का वर्णन है ?
(अ) अनुच्छेद 12 से 35✔
(ब) अनुच्छेद 13 से 34
(स) अनुच्छेद 15 से 24
(द) अनुच्छेद 12 से 40

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


थाना राम बोस


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website