प्रश्न 1. भावात्मक बुद्धि ( Emotional intelligence) का परिभाषित शब्द देने वाले विद्वान है- (A) डेनियल गोलमैन✔ (B) टर्मन (C) बिने (D) गेलटेन
प्रश्न 2. डेनियल गोलमैन (Daniel goleman) संबंधित है. (A) भावात्मक बुद्धि (B) संवेगात्मक बुद्धि✔ (C) सामाजिक बुद्धि (D) नैतिक बुद्धि
प्रश्न 3 संवेगात्मक बुद्धि से तात्पर्य है - (A) संवेगों को पहचानने की क्षमता ( B) संवेगों को समझने की क्षमता (C) संवेगों पर नियंत्रण रखना (D) उपकरोक्त सभी✔
प्रश्न 4. "संवेगात्मक बुद्धि:बुद्धि लब्धि से अधिक महत्वपूर्ण क्यो" पुस्तक के लेखक है - (A) पीटर सालवे (peter salovey) (B) जॉन मेयर( John Mayer) (C) डेनियल गोलमैन(Daniel goleman) ✔ (D) नेन्सी गिब्स(nancy gibbs)
प्रश्न 5. निम्न में से डेनियल गोलमैन द्वारा प्रतिपादित संवेगात्मक बुद्धि की एक विशेषता नही है - (A) आत्मचेतना (B) आत्मसंतुष्टि✔ (C) आत्मनियंत्रण (D) सामाजिक कौशल
प्रश्न 6. संवेगात्मक बुद्धि के विकास हेतु आवश्यक नही है- (A) संज्ञात्मक कौशल (B) मानसिक विकास (C) भावात्मक क्षेत्र की योग्यताएँ (D) मार्गान्तीकरण एवम शोधन✔
प्रश्न 7. निम्न में से डेनियल गोलमैन द्वारा प्रतिपादित संवेगात्मक बुद्धि का आयाम नही है- (A) स्व- जागरूकता (B) स्व-सामर्थ्य (C) स्व- प्रबंधन✔ (D) सामाजिक कौशल
प्रश्न 8. निम्न में से कौन सी बुद्धि व्यक्ति की आयु के साथ अभिवृद्धि होने से नही रुक सकती ?- (A) शैक्षिक बुध्दि (B) स्थानगत बुध्दि (C) वाचिक बुध्दि (D) भावात्मक बुध्दि ✔
प्रश्न 9. कौन सा सांवेगिक बुध्दि का घटक नही हैं - (A) सांवेगिक प्रत्यक्षीकरण (B) सांवेगिक एकीकरण (C) सांवेगिक अधिगम✔ (D) सांवेगिक प्रबंधन
प्रश्न 10. निम्न में से कौन सा संवेगात्मक बुद्धि का आयाम नही हैं ? (A) संवेगों का प्रत्यक्षीकरण, मूल्यांकन और अभिव्यक्ति
(B) संवेगों की समझ एवम विश्लेषण (C) समस्या समाधान की जन्मजात क्षमता✔ (D) चिंतन का संवेगात्मक सुगमीकरण
11. कुछ लोग नए लोगो मे आसानी से समायोजित हो जाते है क्योंकि उनमें है उच्च :- (A) बुध्दि लब्धि (I.Q.) (B) शैक्षिक लब्धि (A.Q.) (C) सांवेगिक लब्धि (E.Q.)✔ (D) आद्यात्मिक लब्धि (S.Q.)
प्रश्न 12. भावात्मक प्रज्ञा के अंतर्गत किसे उसका घटक नही माना जाएगा ? (A) आत्म प्रबंधन (B) आत्म विश्लेषण✔ (C) आत्म अभिप्रेरण ( D) तदनुभूति
प्रश्न 13. संवेगात्मक बुद्धि शब्द का प्रयोग किया गया- (A) 1995 (B) 1990✔ (C) 1985 (D) 1980
14 - एक 11 वर्षीय बालक, जिसकी मानसिक आयु 10 वर्ष है, किस श्रेणी में आएगा? (A) प्रतिभाशाली (B) मंद बुध्दि (C) तीव्र बुध्दि (D) औसत बुध्दि✔
15 बुध्दि की अभिवृद्धि का चरमबिन्दु जिस आयु में होता हूं - (A) 10 वर्ष (B) 18 वर्ष (C) 16 वर्ष✔ (D) 25 वर्ष
0 Comments