सजीव एवं उनका परिवेश संबंधित प्रश्नोत्तरी

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, All State Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस “सजीव एवं उनका परिवेश संबंधित प्रश्नोत्तरी” में Science Biology के महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको प्रतियोगिता परीक्षाओं में  सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे-

Free Online Science Biology : Living and their habitat Mock Test


Q 1:- पौधों और जीवों में अनुकूलन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों मे सत्य पर विचार कीजियेः

Q 2:- किसी सजीव का परिवेश जिसमें वह रहता है, आवास कहलाता है। आवासों में विभिन्न घटक उपस्थित होते हैं। इन घटकों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-से कथन सही नही हैं?

Q 3:- ऊँट मरुस्थलीय परिस्थितियों के लिये अनुकूलित होता है। उसके अनुकूलन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों मे. सही पर विचार कीजियेः

Q 4:- निम्नलिखित में से किनका शरीर धारारेखीय होता है?

Q 5:- निम्नलिखित में से किनमें श्वसन के लिये गिल (क्लोम) होते हैं?

Q 6:- नागफनी के पौधे में प्रकाश संश्लेषण निम्नलिखित में से किस भाग में होता है?

Q 7:- पौधों की पत्तियाँ श्वसन की प्रक्रिया में वायु को अन्दर लेती हैं। इस प्रक्रिया के अगले चरण में पत्तियाँ निम्नलिखित में से क्या करती हैं?

Q 8:- भोजन बनाने की प्रक्रिया में निष्कासित ऑक्सीजन की मात्रा पौधे द्वारा श्वसन में उपयोग की गई ऑक्सीजन की अपेक्षा बहुत _ होती है

Qu9:- निम्नलिखित में से किनमें श्वसन प्रक्रिया सम्पन्न होती है? 

Q 10:- निम्नलिखित में से कौन-से सजीवों ( जन्तु और पौधे दोनों ) के लक्षणों में सम्मिलित हैं?


Specially thanks to Quiz Author - कंचन पीरथानी

हमारे द्वारा प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली निःशुल्क परीक्षा में भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप संदेश भेजकर हमारे ग्रुप से जुड़ें – धन्यवाद

आपको परीक्षण कैसा लगा Comments के माध्यम से अवश्य बताएं।


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website