सरकार के अधिकार एवं दायित्व : राजव्यवस्था ( लक्ष्मीकांत बुक )
सरकार के अधिकार एवं दायित्व : राजव्यवस्था ( लक्ष्मीकांत बुक )
Q.1 निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:- 1. सविधान के अनुछेद 300 में भारत में सरकार की ओर से या सरकार के विरूद्ध वाद की चर्चा की गई हैं। 2. भारत का क्षेत्रीय जल उपयुक्त आधार रेखा से 200 नौटिकल मील तक फैला है। 3. अनुच्छेद 298 व्यापार जारी रखने खने की शक्ति का अधिकार देता है। उपरोक्त कथनों में से असत्य कथन को छाटियें:- (A) केवल 1 (B) केवल 2 ✔ (C) केवल 3 (D) इनमें से कोई नहीं
सही कथन :- भारत का क्षेत्रीय जल उपयुक्त आधार रेखा से 12 नौटिकल मील तक फैला है।
Q.2 संघ या राज्य किसी संपत्ति को अपनी संपत्ति किस विशेष शक्ति द्वारा अधिग्रहित कर सकता है ? (A) उत्तराधिकारी (B) स्वामीविहिन (C) अनिवार्य संपत्ति का अधिग्रहण (D) कार्यकारी शक्ति के अंतर्गत अधिग्रहण ✔
Q.3 संविधान का कौनसा भाग राज्यों व केंद्र की संपत्ति, संविदा, अधिकार, दायित्व से संबंधित है ? (A) भाग IX (B) भाग X (C) भाग XI (D) भाग XII ✔
Q.4 राजगामी संपत्ति के अंतर्गत निम्न में से कौन कौन आते हैं ? (A) उत्तराधिकारी की मृत्यु पश्चात उत्तराधिकार (B) बिना मालिकाना हक वाली संपत्ति (C) A और B दोनों ✔ (D) इनमें से कोई नहीं
Q.5 सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य की विशिष्ट प्रतिरक्षा के सिद्धांत की आलोचना किस मामले में की थी ? (A) रजिस्टर्ड सोसायटी ( Registered society) मामले में (B) चल्ला राम कृष्णा रेड्डी (Challa Ram Krishna Reddy) मामले में (C) नगेंद्र राव मामले में ✔ (D) सेंट्रल लॉ एजेंसी मामले
Q.6 किस अनुबंध के अंतर्गत राष्ट्रपति अथवा राज्यपाल व्यक्तिगत रूप से अपने नाम से किए गए अनुबंधों के लिए जिम्मेदार नहीं होते हैं ? (A) सरकारी दायित्वों के संबंध में (B) विशिष्ट शक्तियों के अनुबंध में (C) अनुबंध संबंधी दायित्वों में ✔ (D) विधि संबंधित दायित्व में
Q.7 अनुच्छेद 296 किस विषय से संबंधित हैं:- (A) चूक अथवा लावारिक संपत्ति (B) दायित्व संबंधी उत्तराधिकारी ✔ (C) संविदा (D) वाद एंव कार्यवाही
Q.8 किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने आदेश दिया कि न्यायिक विस्तार की प्रक्रिया में कस्तूरी लाल मामले का कोई महत्व नहीं है ? (A) जे.एन. पांडे मामले में (B) बंदी हत्या मामले में ✔ (C) सामान्य हित मामले में (D) नगेंद्र मामले में
Q.9 किस संविधान संशोधन (Constitution amendment) से संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों से समाप्त कर दिया। (A) 40वें संविधान संशोधन 1976 (B) 40वें संविधान संशोधन 1978 (C) 44वें संविधान संशोधन 1976 (D) 44वें संविधान संशोधन 1978 ✔
Q.10 ब्रिटेन में राज्य को कानूनी जिम्मेदारियों से यह रूढ़िगत उन्मुक्ति किस एक्ट द्वारा हटा लिया गया था ? (A) स्टीम नेवीगेशन एक्ट, 1861 (B) पी एंड ओ एक्ट, 1937 (C) क्रॉउन प्रोसिडिंग एक्ट 1947 ✔ (D) क्रॉउन प्रोसिडिंग एक्ट 1861
Que.11 = भारत का क्षेत्रीय जल उपयुक्त आधार रेखा से कितने नॉटिकल मिल में फैला है ? 【a】5 【b】200 【c】150 【d】12 ✔
Que.12 भारत में सरकार की ओर से वाद एवं कार्यवाही से कौनसा अनुच्छेद सम्बन्धित हैं ? 【a】295 【b】319 【c】361 【d】300 ✔
Que.13 = बन्दी हत्या मामले में न्यायालय ने आदेश कब दिया था कि न्याययिक विस्तार की प्रक्रिया में कस्तूरी लाल मामले का अब कोई महत्व नहीं है ? 【a】1995 【b】1998 【c】2000✔ 【d】2005
Que.14 = व्यापार जारी रखने की शक्ति का उल्लेख किस अनुच्छेद में मिलता हैं ? 【a】295 【b】297 【c】298 ✔ 【d】305
Que.15 = राष्ट्रपति औऱ राज्यपाल की सुरक्षा की व्यवस्था किस अनुच्छेद में कज गई हैं ? 【a】298 【b】299 【c】355 【d】361✔
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
सन्दीप मोखरियां जी, कपिल झुंझुनूं, त्रिपाठी जी, लोकेश जी सर, दिनेश भाई जी, पी एस जी शेखावत, कंचन पीरथानी दीदी जी
0 Comments