सीखने का मनोविज्ञान QUESTION

सीखने का मनोविज्ञान QUESTION


1. सीखने को विकास की प्रक्रिया किसने कहा हैं
A  Woodworth ने ✔
B  Skinner ने
C  क्रो व क्रो ने
D  क्रॉनबेक ने

2. यदि शिक्षण विधियों (Teaching methods) में इन नियमों या सिद्धान्तों का अनुसरण किया जाता हैं, तो सीखने का कार्य अधिक सन्तोषजनक होता हैं l" किसने कहा हैं -
A  रायबर्न ने ✔
B  थॉर्नडाइक ने
C  हॉलैण्ड ने
D  डगलस ने

3. एक परिस्थिति में सीखा हुअा काम दूसरी परिस्थिति में किया जा सकता हैं l" यह कथन सीखने के किस नियम पर आधारित हैं -
A  अभ्यास का नियम
B  आत्मीकरण का नियम
C  प्रभाव का नियम
D  तत्परता का नियम ✔

4. किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार आयु के साथ-साथ बालकों की रूचियों में परिवर्तन होता जाता हैं l अत: शिक्षक को इन रूचियों के अनुकूल पाठ्य-विषयों का आयोजन करना चाहिऐ -
A  बी.एन झा
B  भाटिया ✔
C  रॉस
D  डम्विल

5  किस स्मृति में हमें अपने पिछले अनुभवों का पुन: स्मरण करने के लिए प्रयास करना पड़ता हैं -
A  व्यक्तिगत स्मृति
B  स्थायी स्मृति
C  तात्कालिक स्मृति
D  सक्रिय स्मृति ✔

6. निम्नलिखित में से कौन-सा चिन्तन सबसे उच्च प्रकार का होता हैं -
A  प्रत्यक्षात्मक चिन्तन
B  प्रत्ययात्मक चिन्तन
C  कल्पनात्मक चिन्तन
D  तार्किक चिन्तन ✔

7. निम्न में से किस विधि का प्रयोग निम्न और उच्च कोटि के प्राणियों द्वारा किया जाता हैं -
A  वैज्ञानिक विधि
B  प्रयास एवं त्रुटि विधि
C  अन्तर्दृष्टि विधि ✔
D  अनसीखी विधि

8. किस सिद्धान्त के अनुसार हमें दु:खद और अपमानजनक घटनाओं को याद नहीं रखना चाहिये -
A  बाधा का सिद्धान्त
B  दमन का सिद्धान्त ✔
C  अनभ्यास का सिद्धान्त
D  उपर्युक्त सभी l

9. जॉन ड्यूवी ने किस चिन्तन को विचारात्मक चिंतन की संज्ञा दी हैं -
A  प्रत्ययात्मक चिन्तन
B  कल्पनात्मक चिन्तन
C  तार्किक चिन्तन ✔
D  प्रत्यक्षात्मक चिन्तन

10. बालक को शैक्षिक लक्ष्यों की ओर प्रेरित करने के लिए व्यक्तिगत विधियों की तुलना में सामूहिक विधियाँ अधिक प्रभावशाली हैं l" किस मनोवैज्ञानिक के शब्द हैं -
A  कुप्पूस्वामी
B  ऑगबर्न व निम्बकॉर्फ
C  कॉलेसनिक ✔
D  मैकाइवर

11. 'Social Learning And Clinical Psychology' नामक पुस्तक कब और किनके द्वारा प्रकाशित की गई -
A  रॉटर (1954) ✔
B  फ्रेण्डसन (1934)
C  मरसेल (1964)
D  कॉलेसेनिक (1944)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक कारक उत्तम आदतों के विकास में हितप्रद सिद्ध नहीं हुआ -
A  अध्ययन का निश्चित उद्देश्य होना
B  अध्ययन से सम्बन्धित दत्त कार्य
C  शीघ्रता और सावधानी से पढ़ने का उधोग करना
D  विभिन्न प्रकार के शब्दकोषों को प्रयोग करने की योग्यता होना ✔

13. किस चिन्तन को सृजनात्मक चिन्तन के नाम से भी जाना जाता हैं -
A  स्वली चिन्तन
B  यथार्थ चिन्तन
C  आगमनात्मक चिन्तन ✔
D  निगमनात्मक चिन्तन

14. स्मृति के तत्व - स्मृति के चार तत्व होते हैं l" निम्न में से विसंगत तत्व की छँटनी कीजिये -
A  इच्छा शक्ति ✔
B  अधिगम
C  पुन: स्मरण
D  पहचान

15. संवेदना शब्द का प्रयोग सब चेतना-अनुभवों में सबसे सरलतम का वर्णन करने के लिए किया जाता हैं l" उपर्युक्त कथन हैं -
A  रायबर्न के
B  जलोटा के
C  भाटिया के
D  डगलस व हॉलैण्ड़ के ✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website