List question(सूची Question)
1.संविधान की द्वितीय अनुसूची का संबंध किस से है?*
1) नए राज्यो के निर्माण से
2) महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से
3) संसद से3
4) राष्ट्रपति चुनाव से
B✅
*2.कौन-सी अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है?*
1) सातवीं
2) छठी
3) आठवीं
4) पहली
C✅
*3.दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण किस अनुसूची में है?*
1) दूसरी
2) तीसरी
3) नवीं
4) दसवीं
D✅
*4.संविधान की छठी अनुसूची किस राज्य में लागू नहीं होता है?*
1) मणिपुर
2) मिजोरम
3) नागालैंड
4) मेघालय
A और C ✅
*5.किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलिति किया गया है?*
1) राजस्थान
2) पंजाब
3) तमिलनाडु
4) महाराष्ट्र
C✅
*6.भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची राज्य में नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है?*
1) तीसरी
2) पहली
3) चौथी
4) सातवीं
B✅
*7.भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुई?*
1) द्वितीय संशोधन द्वारा
2) तृतीय संशोधन द्वारा
3) चतुर्थ संशोधन द्वारा
4) प्रथम संशोधन द्वारा
D✅
*8. किस अनुच्छेद के अंतर्गत उपराष्ट्रपति पद की व्यवस्था है?*
1) अनुच्छेद-61
2) अनुच्छेद-63
3) अनुच्छेद-65
4) अनुच्छेद-67
B✅
*9.वित्तीय आपात की घोषणा किस अनुच्छेद के अंतर्गत होती है?*
1) अनुच्छेद-352
2) अनुच्छेद-356
3) अनुच्छेद-360
4) अनुच्छेद-370
C✅
*10.राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है?*
1) अनुच्छेद-340
2) अनुच्छेद-341
3) अनुच्छेद-257
4) अनुच्छेद-340(क)
A✅
*11.किस अनुसूची में केंद्र व राज्यों के बीच शक्तियों के बंटवारे का वर्णन है?*
1) द्वितीय अनुसूची में
2) चौथी अनुसूची में
3) सातवीं अनुसूची में
4) आठवीं अनुसूची में
C✅
*12.समवर्ती सूची किस राज्य में संबंधित नहीं है?*
1) अरुणाचल प्रदेश से
2) त्रिपुरा से
3) बिहार से
4) जम्मू-कश्मीर से
D✅
*13.संविधान लागू होने के समय समवर्ती सूची में कितने विषय थे?*
1) 49 विषय
2) 47 विषय
3) 51 विषय
4) 54 विषय
B✅
*14.मूलतः राज्य सूची में कितने विषय हैं?*
1) 66 विषय
2) 67 विषय
3) 69 विषय
4) 71 विषय
A✅
*15.मूलतः संघ सूची में कितने विषय हैं?*
1) 99 विषय
2) 97 विषय
3) 101 विषय
4) 98 विषय
B✅
0 Comments